ETV Bharat / state

जयराम महतो 6 अक्टूबर को जरमुंडी में करेंगे जनसभा - Jairam Mahto - JAIRAM MAHTO

Jairam Mahto in jarmundi. झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो जरमुंडी विधानसभा में 6 अक्टूबर को जनसभा करेंगे.

Jairam Mahato will hold public meeting in Jarmundi
जयराम महतो 6 अक्टूबर को जरमुंडी में करेंगे जनसभा (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 2:47 PM IST

देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसीलिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं का राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में दौरा शुरू हो चुका है. इसी को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के सुप्रीमो और झारखंड के युवा नेता जयराम महतो छह अक्टूबर को देवघर के सारवा प्रखंड पहुंचेंगे. सारवा के हाई स्कूल मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे और अपने पक्ष में जरमुंडी विधानसभा के लोगों से वोट की अपील करेंगे.

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के महामंत्री धीरज झा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ राज्य के युवा नेता जयराम महतो छह अक्टूबर को सारवा के हाई स्कूल मैदान से हुंकार भरेंगे. साथ ही लोगों को बताएंगे कि कैसे झारखंड की मौजूदा सरकार यहां के मूल निवासियों और आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है.

जानकारी देते हुए जेबीकेएसएस महामंत्री धीरज झा (ईटीवी भारत)
दरअसल, जयराम महतो इन दिनों चर्चित चेहरा हैं. वह लगातार झारखंड के सरकार और यहां पर मौजूद अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. उनके द्वारा यह मांग की जा रही है कि झारखंड के लोगों को झारखंड में रोजगार दिया जाए. वहीं उनके द्वारा यह भी मांग की जा रही है कि जितनी भी कोल कंपनी है उनके मुख्यालय झारखंड के शहरों में बनाया जाए. विभिन्न मांगों के साथ जयराम महतो इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं.जयराम महतो लोकसभा चुनाव में भी काफी सक्रिय थे और वह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था. हालांकि वो जीत नहीं पाए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया था कि लोगों की नजर में जयराम महतो भी एक विकल्प है. इसी सोच के साथ जयराम महतो विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में उनके पार्टी का क्या प्रदर्शन रहता है.

ये भी पढ़ें- जयराम महतो ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, डुमरी से खुद लड़ेंगे चुनाव - Jairam Mahto

सत्ता में आये तो टेंडर भी झारखंडी को मिलेगा, बेईमान अधिकारी को पारसनाथ से नीचे देंगे धकेल- जयराम - Jairam Mahto

गोड्डा में जयराम की एंट्री से बनेंगे नए समीकरण, आसान नहीं होगी एनडीए और इंडिया गठबंधन की राह - Godda assembly constituency

देवघर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसीलिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं का राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में दौरा शुरू हो चुका है. इसी को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के सुप्रीमो और झारखंड के युवा नेता जयराम महतो छह अक्टूबर को देवघर के सारवा प्रखंड पहुंचेंगे. सारवा के हाई स्कूल मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे और अपने पक्ष में जरमुंडी विधानसभा के लोगों से वोट की अपील करेंगे.

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के महामंत्री धीरज झा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ राज्य के युवा नेता जयराम महतो छह अक्टूबर को सारवा के हाई स्कूल मैदान से हुंकार भरेंगे. साथ ही लोगों को बताएंगे कि कैसे झारखंड की मौजूदा सरकार यहां के मूल निवासियों और आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है.

जानकारी देते हुए जेबीकेएसएस महामंत्री धीरज झा (ईटीवी भारत)
दरअसल, जयराम महतो इन दिनों चर्चित चेहरा हैं. वह लगातार झारखंड के सरकार और यहां पर मौजूद अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. उनके द्वारा यह मांग की जा रही है कि झारखंड के लोगों को झारखंड में रोजगार दिया जाए. वहीं उनके द्वारा यह भी मांग की जा रही है कि जितनी भी कोल कंपनी है उनके मुख्यालय झारखंड के शहरों में बनाया जाए. विभिन्न मांगों के साथ जयराम महतो इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं.जयराम महतो लोकसभा चुनाव में भी काफी सक्रिय थे और वह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था. हालांकि वो जीत नहीं पाए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया था कि लोगों की नजर में जयराम महतो भी एक विकल्प है. इसी सोच के साथ जयराम महतो विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में उनके पार्टी का क्या प्रदर्शन रहता है.

ये भी पढ़ें- जयराम महतो ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, डुमरी से खुद लड़ेंगे चुनाव - Jairam Mahto

सत्ता में आये तो टेंडर भी झारखंडी को मिलेगा, बेईमान अधिकारी को पारसनाथ से नीचे देंगे धकेल- जयराम - Jairam Mahto

गोड्डा में जयराम की एंट्री से बनेंगे नए समीकरण, आसान नहीं होगी एनडीए और इंडिया गठबंधन की राह - Godda assembly constituency

Last Updated : Oct 4, 2024, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.