ETV Bharat / state

जयपुर के दशहरा मैदान में हुआ रावण दहन, आतिशबाजी में दिखा नियाग्रा फॉल और स्टार वार्स जैसा नजारा

जयपुर के दशहरा मैदान में हुआ रावण दहन. आतिशबाजी में दिखा नियाग्रा फॉल और स्टार वार्स जैसा नजारा. रावण और कुंभकर्ण के पुतले का दहन.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Ravana Dahan Jaipur
जयपुर के दशहरा मैदान में हुआ रावण दहन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: श्री राम मंदिर प्रन्यास, श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में प्रदेश का सबसे विशाल दशहरा महोत्सव स्थानीय आदर्श नगर के दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. इस मौके पर जयपुर के आदर्श नगर दशहरा मैदान में 105 फीट के रावण और 90 फीट के कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया. रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी की गई, जिसमें नियाग्रा फॉल के जैसा नजारा देखने को मिला.

इसके साथ ही आकाश में रंगीन झरने, आसमान में स्टार वार्स जैसा नजारा दिखा. फलक से अशर्फियां बरसी, बीच-बीच में धूमकेतु जैसा नजारा दिखाई दिया. हवाई मछलियां आकाश पर पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण दौड़ी. आसमानी आक्टोपस, बांस पर घूमती चकरियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस मौके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे.

जयपुर में रावण दहन (ETV Bharat Jaipur)

शोभा यात्र निकली : रामलीला संयोजक केशव बेदी ने बताया कि दिन में करीब 3 बजे श्री राम मंदिर से शोभा यात्रा आरंभ हुई, जिसमें लवाजमे के साथ भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराजमान रहे. शोभा यात्रा राम मंदिर से पंचवटी सर्किल, राजापार्क चौराहा, ध्रुव मार्ग, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री कृष्ण परनामी मंदिर, श्री कृष्णा मंदिर, बीस दुकान, स्वामी नंदराम मंदिर, स्वामी गंगादास मंदिर, बर्फ खाना, मामा की होटल, पुलिया नंबर 1 से होती वापिस दशहरा मैदान पहुंची. रावण दहन के पश्चात भगवान राम का राज तिलक श्री राम मंदिर में किया गया.

पढ़ें : RSS विजयादशमी उत्सव : भैयाजी जोशी बोले- विश्व गुरु बनने के लिए भेद करने वाले भाव खत्म करने होंगे

विद्याधर नगर में हुआ 121 फीट के रावण का दहन : इसके अलावा राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में 121 फीट रावण का दहन किया गया. विजयादशमी पर भगवान श्रीराम के वंशज जयपुर के पूर्व राजघराने के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने रावण दहन किया. विद्याधर नगर में बनाए गए 121 फीट का रावण, 111 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और 105 फीट ऊंचे मेघनाद का दहन किया गया. इसके अलावा प्रताप नगर कुंभा मार्ग स्थित भैरुजी सर्किल मैदान में 51 फीट का रावण, शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान में रात 80 फीट का, मानसरोवर शिप्रा पथ मैदान में 70 फीट के रावण का दहन किया गया.

जयपुर: श्री राम मंदिर प्रन्यास, श्री सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में प्रदेश का सबसे विशाल दशहरा महोत्सव स्थानीय आदर्श नगर के दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. इस मौके पर जयपुर के आदर्श नगर दशहरा मैदान में 105 फीट के रावण और 90 फीट के कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया. रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी की गई, जिसमें नियाग्रा फॉल के जैसा नजारा देखने को मिला.

इसके साथ ही आकाश में रंगीन झरने, आसमान में स्टार वार्स जैसा नजारा दिखा. फलक से अशर्फियां बरसी, बीच-बीच में धूमकेतु जैसा नजारा दिखाई दिया. हवाई मछलियां आकाश पर पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण दौड़ी. आसमानी आक्टोपस, बांस पर घूमती चकरियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस मौके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे.

जयपुर में रावण दहन (ETV Bharat Jaipur)

शोभा यात्र निकली : रामलीला संयोजक केशव बेदी ने बताया कि दिन में करीब 3 बजे श्री राम मंदिर से शोभा यात्रा आरंभ हुई, जिसमें लवाजमे के साथ भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराजमान रहे. शोभा यात्रा राम मंदिर से पंचवटी सर्किल, राजापार्क चौराहा, ध्रुव मार्ग, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री कृष्ण परनामी मंदिर, श्री कृष्णा मंदिर, बीस दुकान, स्वामी नंदराम मंदिर, स्वामी गंगादास मंदिर, बर्फ खाना, मामा की होटल, पुलिया नंबर 1 से होती वापिस दशहरा मैदान पहुंची. रावण दहन के पश्चात भगवान राम का राज तिलक श्री राम मंदिर में किया गया.

पढ़ें : RSS विजयादशमी उत्सव : भैयाजी जोशी बोले- विश्व गुरु बनने के लिए भेद करने वाले भाव खत्म करने होंगे

विद्याधर नगर में हुआ 121 फीट के रावण का दहन : इसके अलावा राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में 121 फीट रावण का दहन किया गया. विजयादशमी पर भगवान श्रीराम के वंशज जयपुर के पूर्व राजघराने के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने रावण दहन किया. विद्याधर नगर में बनाए गए 121 फीट का रावण, 111 फीट ऊंचे कुंभकर्ण और 105 फीट ऊंचे मेघनाद का दहन किया गया. इसके अलावा प्रताप नगर कुंभा मार्ग स्थित भैरुजी सर्किल मैदान में 51 फीट का रावण, शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान में रात 80 फीट का, मानसरोवर शिप्रा पथ मैदान में 70 फीट के रावण का दहन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.