जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का अभियान के तहत शनिवार सुबह करीब 5 बजे 996 बदमाशों के घरों में दबिश दी. दबिश देकर 475 बदमाशों को पूछताछ के लिए स्थान पर लाया गया, जिनमें से 393 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 9 संदिग्ध वाहन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर शहर में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है. अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले, हथियारों से वारदात करने वाले, जमीन और संपत्ति विवादों को निपटाने के लिए भय का माहौल पैदा करने वाले बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर बदमाश और गैंग के सदस्यों की तलाशी के लिए शनिवार सुबह 5 बजे से ही 996 बदमाशों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. कार्रवाई को अति गोपनीय और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया है, ताकि बदमाश सतर्क नहीं हो सके.
पढ़ें: बाड़मेर पुलिस का ऑपरेशन वज्रपात, 106 बदमाशों को किया गिरफ्तार
बदमाशों पर निगरानी रखने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया. पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 996 बदमाशों के ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर 475 बदमाशों को पूछताछ के लिए थानों पर लाया गया. जिनमें से 393 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया है. पुराने प्रकरणों में वांछित बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. 9 संदिग्ध वाहन बरामद किए गए हैं.