ETV Bharat / state

प्रेम विवाह किया तो समाज-परिजन खड़े हुए विरोध में, सुरक्षा की गुहार लगाने भाजपा मुख्यालय पहुंचा प्रेमी जोड़ा - Threat of Life - THREAT OF LIFE

अलग धर्म में शादी करने पर समाज और परिवारजन न केवल विरोध में खड़े हुए, बल्कि प्रेमी जोड़े के जानी दुश्मन बन गए. अब प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार के लिए दरदर भटक रहा है. बुधवार को यही प्रेमी जोड़ा भाजपा मुख्यालय पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई.

Wife and Husband
पीड़ित पति और पत्नी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 6:09 PM IST

सोनल अदीबा खान, पीड़ित पत्नी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: देश और प्रदेश में राइट टू च्वॉइस के भले ही कानूनी अधिकार मिले हों, लेकिन आज भी रुढ़िवादी सोच और समाज के कुछ ठेकेदारों की वजह से प्रेम विवाह करने वालों को सुरक्षा के लिए भटकना पढ़ता है. इसी तरह का एक मामला जयपुर में सामने है. डेढ़ साल की छोटी बेटी को लेकर भाजपा मुख्यालय पर पहुंचा मनोज सैनी और सोनल अदीबा खान रो-रो कर सूबे की सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

इस प्रेमी जोड़े को खुद की सुरक्षा के साथ छोटी डेढ़ साल की बेटी की सुरक्षा की चिंता भी सता रही है. प्रेमी जोड़े का कसूर इतना है कि इन्होंने अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद प्रेम विवाह करने का दुस्साहस किया. 9 साल घर-परिवार और शहर से दूर रहने के बाद जब वापस अपने निजी मकान पर आए तो परिजनों के साथ समाज के कुछ ठेकेदार जान के दुश्मन बन आए. हालात यह है कि अपनी जान को खतरे में पाकर अब प्रेमी जोड़ा प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

पढ़ें : पाकिस्तानी युवक ने पूछताछ में कबूली यह बात, फिल्मी कहानी जान हो जाएंगे हैरान - Pakistani Intruder

9 साल पहले किया था प्रेम विवाह : सोनल अदीबा खान बताती हैं कि 11 साल पहले मनोज सैनी के साथ उनका प्रेम हुआ था. धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ा और 9 साल पहले उन्होंने आर्य समाज में शादी कर ली. उस समय उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और उन्हें कहा गया कि कुछ समय के लिए जब तक मामला ठंडा नहीं हो जाता, वह शहर से बाहर रहें. उसके बाद जब मामला सामान्य हो जाएगा तो वह अपने घर में रह सकती हैं, लेकिन जब 9 साल बाद घर लौटे हैं तो उनके परिवारजन और कुछ समाज के लोग जान के दुश्मन बने हुए हैं.

पति के साथ मारपीट की और अब जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं. जिन लोगों ने सुरक्षा की बात कही थी, अब उनके पास जाते हैं तो वह भी सुरक्षा देने को लेकर तैयार नहीं. हालत यह है कि हर दिन डर के साए में जीना पड़ रहा है. ना पुलिस से सुरक्षा मिल रही है और न सरकार से.

हमें सुरक्षा चाहिए : मनोज सैनी ने कहा कि आज वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. 9 साल दूसरे शहर में रहने के बाद जब डेढ़ साल की बेटी को लेकर घर पहुंचा तो 2 महीने पहले उसके साथ मारपीट की गई. अब पिछले एक सप्ताह से लोग जान से मारने के लिए लगातार घूम रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

आलम यह है कि दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है. मनोज ने कहा कि प्यार करना कोई अपराध थोड़ी है. मैंने अगर किसी दूसरे धर्म की लड़की से शादी की है तो यह तो मेरे अपने अधिकार थे. हम दोनों बालिग थे, हमने हमारी मर्जी से शादी की, लेकिन कुछ समाज के ठेकेदार ऐसे हैं जो हमारे दुश्मन बने हुए हैं. उनसे हमें सुरक्षा उपलब्ध कराए. मेरी डेढ़ साल की मासूम बेटी बीमारी से जूझ रही है मैं उसका इलाज भी नहीं कर पा रहा हूं. दर लगता है कि कहीं पीछे से आकर वह लोग मेरी पत्नी या बेटी को नहीं मार दें.

सोनल अदीबा खान, पीड़ित पत्नी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: देश और प्रदेश में राइट टू च्वॉइस के भले ही कानूनी अधिकार मिले हों, लेकिन आज भी रुढ़िवादी सोच और समाज के कुछ ठेकेदारों की वजह से प्रेम विवाह करने वालों को सुरक्षा के लिए भटकना पढ़ता है. इसी तरह का एक मामला जयपुर में सामने है. डेढ़ साल की छोटी बेटी को लेकर भाजपा मुख्यालय पर पहुंचा मनोज सैनी और सोनल अदीबा खान रो-रो कर सूबे की सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

इस प्रेमी जोड़े को खुद की सुरक्षा के साथ छोटी डेढ़ साल की बेटी की सुरक्षा की चिंता भी सता रही है. प्रेमी जोड़े का कसूर इतना है कि इन्होंने अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद प्रेम विवाह करने का दुस्साहस किया. 9 साल घर-परिवार और शहर से दूर रहने के बाद जब वापस अपने निजी मकान पर आए तो परिजनों के साथ समाज के कुछ ठेकेदार जान के दुश्मन बन आए. हालात यह है कि अपनी जान को खतरे में पाकर अब प्रेमी जोड़ा प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

पढ़ें : पाकिस्तानी युवक ने पूछताछ में कबूली यह बात, फिल्मी कहानी जान हो जाएंगे हैरान - Pakistani Intruder

9 साल पहले किया था प्रेम विवाह : सोनल अदीबा खान बताती हैं कि 11 साल पहले मनोज सैनी के साथ उनका प्रेम हुआ था. धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ा और 9 साल पहले उन्होंने आर्य समाज में शादी कर ली. उस समय उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और उन्हें कहा गया कि कुछ समय के लिए जब तक मामला ठंडा नहीं हो जाता, वह शहर से बाहर रहें. उसके बाद जब मामला सामान्य हो जाएगा तो वह अपने घर में रह सकती हैं, लेकिन जब 9 साल बाद घर लौटे हैं तो उनके परिवारजन और कुछ समाज के लोग जान के दुश्मन बने हुए हैं.

पति के साथ मारपीट की और अब जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे हैं. जिन लोगों ने सुरक्षा की बात कही थी, अब उनके पास जाते हैं तो वह भी सुरक्षा देने को लेकर तैयार नहीं. हालत यह है कि हर दिन डर के साए में जीना पड़ रहा है. ना पुलिस से सुरक्षा मिल रही है और न सरकार से.

हमें सुरक्षा चाहिए : मनोज सैनी ने कहा कि आज वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. 9 साल दूसरे शहर में रहने के बाद जब डेढ़ साल की बेटी को लेकर घर पहुंचा तो 2 महीने पहले उसके साथ मारपीट की गई. अब पिछले एक सप्ताह से लोग जान से मारने के लिए लगातार घूम रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

आलम यह है कि दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है. मनोज ने कहा कि प्यार करना कोई अपराध थोड़ी है. मैंने अगर किसी दूसरे धर्म की लड़की से शादी की है तो यह तो मेरे अपने अधिकार थे. हम दोनों बालिग थे, हमने हमारी मर्जी से शादी की, लेकिन कुछ समाज के ठेकेदार ऐसे हैं जो हमारे दुश्मन बने हुए हैं. उनसे हमें सुरक्षा उपलब्ध कराए. मेरी डेढ़ साल की मासूम बेटी बीमारी से जूझ रही है मैं उसका इलाज भी नहीं कर पा रहा हूं. दर लगता है कि कहीं पीछे से आकर वह लोग मेरी पत्नी या बेटी को नहीं मार दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.