ETV Bharat / state

20-23 दिसंबर को जयपुर में होगा जेजेएस 2024, 1200 से अधिक बूथों पर सजेगी देसी- विदेशी ज्वैलरी - JAIPUR JEWELLERY SHOW 2024

जयपुर ज्वैलरी शो 2024 का आयोजन 20 से 23 दिसंबर को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जाएगा.

Jewellery Show in Jaipur
जेजेएस 2024 (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 5:31 PM IST

जयपुर : ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2024 का आयोजन इस बार 'रूबीज रेयर, रॉयल और रेवर्ड' थीम के साथ 20 से 23 दिसंबर को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा. जेजेएस, जिसे 'द दिसंबर शो' के रूप में जाना जाता है, दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नई डिजाइन और उत्कृष्ट कारीगरी का प्रदर्शन करते हैं.

भव्यता और उत्साह से भरा आयोजन : जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि यह शो अपनी पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए जेजेएस की टीम पूरी मेहनत के साथ कार्यरत है. 2003 में 67 स्टालों के साथ शुरू हुए इस शो ने 2004 में लंबी छलांग लगाई, जहां 189 बूथ्स लगाए गए. इस बार शो में 1200 से अधिक बूथ्स होंगे, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक हैं.

जयपुर ज्वैलरी शो 2024 (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- ज्वेलरी शो JJS 20 दिसंबर से होगा शुरू, 2 लाख वर्ग फीट एरिया में लगेंगे 825 बूथ

बूथ्स का वितरण : जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष शो में 329 बूथ्स जेमस्टोन्स के लिए, 723 बूथ्स ज्वैलरी प्रदर्शनी के लिए और 13 बूथ्स कॉस्ट्यूम और सिल्वर आर्टिकल्स के लिए होंगे. इसके अलावा 58 बूथ्स अलाईड मशीनरी के होंगे. इस बार ज्वैलरी सेक्शन में लगभग 66% डिजाइनर बूथ्स हैं, जो विजिटर्स को नया अनुभव प्रदान करेंगे.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी : जेजेएस 2024 में पुराने एग्जीबिटर्स के साथ कई नए और राष्ट्रीय ब्रांड्स भी शामिल होंगे. बैंकॉक और हॉगकॉग के तीन अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भी भाग लेंगे. इसके अलावा, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से भी एग्जीबिटर्स आएंगे.

'पिंक क्लब' का मुख्य आकर्षण : पिछले साल 'पिंक क्लब' पवेलियन की शुरुआत की गई थी, जो जेजेएस का प्रमुख आकर्षण बना. इस बार इसे हॉल 2 में बड़े स्थान के साथ स्थापित किया जाएगा. इसमें 98 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे और केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकते हैं. जेजेएस 2024 में 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और 50,000 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह शो जयपुर के ज्वैलरी उद्योग की भव्यता और विस्तार का प्रतीक बनेगा.

जयपुर : ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2024 का आयोजन इस बार 'रूबीज रेयर, रॉयल और रेवर्ड' थीम के साथ 20 से 23 दिसंबर को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा. जेजेएस, जिसे 'द दिसंबर शो' के रूप में जाना जाता है, दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है. इसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नई डिजाइन और उत्कृष्ट कारीगरी का प्रदर्शन करते हैं.

भव्यता और उत्साह से भरा आयोजन : जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि यह शो अपनी पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए जेजेएस की टीम पूरी मेहनत के साथ कार्यरत है. 2003 में 67 स्टालों के साथ शुरू हुए इस शो ने 2004 में लंबी छलांग लगाई, जहां 189 बूथ्स लगाए गए. इस बार शो में 1200 से अधिक बूथ्स होंगे, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक हैं.

जयपुर ज्वैलरी शो 2024 (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- ज्वेलरी शो JJS 20 दिसंबर से होगा शुरू, 2 लाख वर्ग फीट एरिया में लगेंगे 825 बूथ

बूथ्स का वितरण : जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष शो में 329 बूथ्स जेमस्टोन्स के लिए, 723 बूथ्स ज्वैलरी प्रदर्शनी के लिए और 13 बूथ्स कॉस्ट्यूम और सिल्वर आर्टिकल्स के लिए होंगे. इसके अलावा 58 बूथ्स अलाईड मशीनरी के होंगे. इस बार ज्वैलरी सेक्शन में लगभग 66% डिजाइनर बूथ्स हैं, जो विजिटर्स को नया अनुभव प्रदान करेंगे.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी : जेजेएस 2024 में पुराने एग्जीबिटर्स के साथ कई नए और राष्ट्रीय ब्रांड्स भी शामिल होंगे. बैंकॉक और हॉगकॉग के तीन अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भी भाग लेंगे. इसके अलावा, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से भी एग्जीबिटर्स आएंगे.

'पिंक क्लब' का मुख्य आकर्षण : पिछले साल 'पिंक क्लब' पवेलियन की शुरुआत की गई थी, जो जेजेएस का प्रमुख आकर्षण बना. इस बार इसे हॉल 2 में बड़े स्थान के साथ स्थापित किया जाएगा. इसमें 98 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे और केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकते हैं. जेजेएस 2024 में 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और 50,000 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह शो जयपुर के ज्वैलरी उद्योग की भव्यता और विस्तार का प्रतीक बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.