जयपुर. राजधानी के राजा पार्क इलाके में शनिवार को एक्सीडेंट में हुई युवती की मौत के मामले में मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता रवि नैय्यर ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने और यहां एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की.
राजा पार्क इलाके के स्थानीय निवासियों और परिजनों ने रविवार को त्रिमूर्ति सर्किल से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले गोविंद मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि मृत युवती के परिजनों को डेढ़ करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. जब तक इसकी घोषणा नहीं हो जाती, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा. इस बीच सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करके रोड से जाम हटाया गया.
पढ़ें: कोटा करंट हादसे के शिकार एक बच्चे की एसएमएस अस्पताल में हुई मौत, चार का इलाज जारी
स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते रहते हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस उपाय नहीं कर रही. भाजपा नेता रवि नैय्यर भी परिजनों से मुलाकात करने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि गोविंद मार्ग की रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए हमने कांग्रेस की सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. उनसे मांग की थी कि इस रोड को बंद किया जाए या फिर यहां एलिवेटेड रोड बनाया जाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई तवज्जो नहीं दी. इस कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. अब सरकार से मांग करते हैं कि परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी दी जाए और यहां एलिवेटेड रोड बनाया जाए.