जयपुर. प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस मौके पर जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने लक्ष्मीनारायणपूरा स्थित सरकारी स्कूल में अपना वोट डाला.
इस मौके पर अनिल चौपड़ा ने कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है. ऐसे में मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलें और अपने मत का उपयोग करें. अनिल ने कहा कि इतनी कम उम्र में कांग्रेस पार्टी ने मुझे जयपुर ग्रामीण से अपना उम्मीदवार बनाया तो ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों का जन समर्थन मुझे मिलेगा.
पढ़ें. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, यहां जानिये हर पल का अपडेट
जयपुर ग्रामीण में 21 लाख से अधिक मतदाता : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष और 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. जयपुर शहर में 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष और 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.