पलामू: पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. शनिवार को भी पलामू का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इधर भीषण गर्मी के बीच दो सरकारी कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आई है. पलामू सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जिसकी पहचान रमाशंकर झा के तौर पर हुई. वहीं, छतरपुर में बिजली विभाग में कार्यरत प्रधान लिपिक की भी मौत हो गई.
रमाशंकर झा पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ के रहने वाले थे और वह पिछले आठ महीने से जेल की सुरक्षा में होमगार्ड के जवान के तौर पर तैनात थे. इस बीच शुक्रवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. रामाशंकर झा को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जिले में 72 घंटे में 24 से अधिक लोगों की मौत
पलामू सेंट्रल जेल के सुपरीटेंडेंट भागीरथी करजी ने बताया कि रामाशंकर झा की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका निधन हो गया. वहीं, पलामू के छतरपुर के इलाके में बिजली विभाग में कार्यरत प्रधान लिपिक का निधन हो गया है. प्रधान लिपिक धनबाद के रहने वाले थे. शनिवार को जब प्रधान लिपि कार्यालय नहीं पहुंचे तो कर्मचारियों ने उनके आवास पर देखने चले गए, जहां वे मृत पड़े हुए थे.
इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. साथ ही उनके परिजनों को भी जानकारी दे दी गई. बता दें कि पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है और लगातार तापमान के रिकॉर्ड बन रहे हैं. पलामू के इलाके में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं, गर्मी के आतंक ने 72 घंटे में पलामू के इलाके में 24 से भी अधिक लोगों की जान ले ली.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से जूझ रहे लातेहार में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, एक की मौत, बिजली बाधित
ये भी पढ़ें: आखिर चमगादड़ों की क्यों हो रही है मौत? भीषण गर्मी के कारण कई जीवों पर संकट