ETV Bharat / state

संविधान के खिलाफ है बीजेपी और आरएसएस, झूठ की महामारी फैला रहे पीएम मोदी, बदल दी अपनी भाषा- जयराम रमेश - Jai Ram Ramesh on PM Modi

Jai Ram Ramesh on PM Modi: हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का भी दावा किया.

Jai Ram Ramesh on PM Modi
Jai Ram Ramesh on PM Modi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 21, 2024, 1:15 PM IST

Updated : May 21, 2024, 2:10 PM IST

संविधान के खिलाफ है बीजेपी और आरएसएस, झूठ की महामारी फैला रहे पीएम मोदी (Etv Bharat)

सिरसा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने सिरसा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी झूठ की महामारी फैला रहे हैं. अभी तक की वोटिंग से ये लग रहा है कि बीजेपी सरकार जाने वाली है. इसी वजह से पीएम की भाषा में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिससे ये बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाए हुए हैं.

जयराम रमेश ने किया इंडिया गठबंधन की जीत का दावा: जयराम ने कहा कि पहले दो चरण के बाद ही ये स्पष्ट हो गया था कि दक्षिण भारत में भाजपा पूरी तरह से साफ है, तो वहीं पूर्वी, उत्तरी पश्चिम भारत में बीजेपी हाफ हो गई है. इस हाफ और साफ के आधार पर दो चरणों के बाद ही कांग्रेस पार्टी और गठबंधन दलों को स्पष्ट और निर्णायक बहुत मत मिलना तय है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ की महामारी फैलने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री की भाषा में भारी बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि 19 तारीख के बाद पीएम ने चुनाव प्रचार को एक सांप्रदायिक रंग देने का खूब प्रयास किया है.

किसानों के मुद्दे पर पूछे सवाल: जयराम रमेश ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से चार सवाल पूछना चाहता हूं. जब किसान विरोधी कानून प्रधानमंत्री ने वापस लिए, तो किसान संगठन को प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि MSP को लीगल दर्जा देंगे और कर्ज माफी पर विचार करेंगे, लेकिन साढ़े तीन साल हो चुके हैं. किसानों को MSP पर लीगल गारंटी अभी तक नहीं मिली है. प्रधानमंत्री इसको लेकर चुप हैं. वहीं पराली जलाने वाले किसानों को भी एसपी के दायरे में नहीं रखने का प्रधानमंत्री ने काम किया है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कराने को लेकर भी प्रधानमंत्री डर रहे हैं.

संविधान के खिलाफ है बीजेपी और आरएसएस: प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में अपने पूंजीपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ रही है. 2024 के चुनाव कांग्रेस पार्टी इस संविधान को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए लड़ रही है. 400 पर का नारा का उद्देश्य यही है कि प्रधानमंत्री इस संविधान को हटाना चाहते हैं और एक नया संविधान लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 20 साल पुराना इतिहास फिर से दोहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नाथ संप्रदाय का कितना असर? UP CM योगी आदित्यनाथ की रैली बदल सकती है समीकरण - Nath Sampradaya Math in Haryana

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए हरियाणा के दिग्गज उम्मीदवारों की पढ़ाई-लिखाई, कोई Phd, कोई 10वीं पास - Haryana Candidates Education

संविधान के खिलाफ है बीजेपी और आरएसएस, झूठ की महामारी फैला रहे पीएम मोदी (Etv Bharat)

सिरसा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने सिरसा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी झूठ की महामारी फैला रहे हैं. अभी तक की वोटिंग से ये लग रहा है कि बीजेपी सरकार जाने वाली है. इसी वजह से पीएम की भाषा में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिससे ये बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाए हुए हैं.

जयराम रमेश ने किया इंडिया गठबंधन की जीत का दावा: जयराम ने कहा कि पहले दो चरण के बाद ही ये स्पष्ट हो गया था कि दक्षिण भारत में भाजपा पूरी तरह से साफ है, तो वहीं पूर्वी, उत्तरी पश्चिम भारत में बीजेपी हाफ हो गई है. इस हाफ और साफ के आधार पर दो चरणों के बाद ही कांग्रेस पार्टी और गठबंधन दलों को स्पष्ट और निर्णायक बहुत मत मिलना तय है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ की महामारी फैलने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री की भाषा में भारी बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि 19 तारीख के बाद पीएम ने चुनाव प्रचार को एक सांप्रदायिक रंग देने का खूब प्रयास किया है.

किसानों के मुद्दे पर पूछे सवाल: जयराम रमेश ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और भाजपा से चार सवाल पूछना चाहता हूं. जब किसान विरोधी कानून प्रधानमंत्री ने वापस लिए, तो किसान संगठन को प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया था कि MSP को लीगल दर्जा देंगे और कर्ज माफी पर विचार करेंगे, लेकिन साढ़े तीन साल हो चुके हैं. किसानों को MSP पर लीगल गारंटी अभी तक नहीं मिली है. प्रधानमंत्री इसको लेकर चुप हैं. वहीं पराली जलाने वाले किसानों को भी एसपी के दायरे में नहीं रखने का प्रधानमंत्री ने काम किया है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कराने को लेकर भी प्रधानमंत्री डर रहे हैं.

संविधान के खिलाफ है बीजेपी और आरएसएस: प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में अपने पूंजीपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ रही है. 2024 के चुनाव कांग्रेस पार्टी इस संविधान को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए लड़ रही है. 400 पर का नारा का उद्देश्य यही है कि प्रधानमंत्री इस संविधान को हटाना चाहते हैं और एक नया संविधान लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 20 साल पुराना इतिहास फिर से दोहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नाथ संप्रदाय का कितना असर? UP CM योगी आदित्यनाथ की रैली बदल सकती है समीकरण - Nath Sampradaya Math in Haryana

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए हरियाणा के दिग्गज उम्मीदवारों की पढ़ाई-लिखाई, कोई Phd, कोई 10वीं पास - Haryana Candidates Education

Last Updated : May 21, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.