इंदौर : इंदौर पुलिस वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर नई-नई तकनीक का प्रयोग करती है. इंदौर पुलिस अब एक ड्रोन से नजर रखेगी, जो 1 किलोमीटर दूर से किसी भी खतरे को भांप सकता है. ये ड्रोन ऐसा देखते ही पुलिस को अलर्ट वाला मैसेज भेजेगा. इसके बाद शेष काम पुलिस करेगी. इंदौर में 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आने वाले हैं. वह इंदौर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उज्जैन में होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह में शामिल होंगे.
हाईराइज बिल्डिंग पर दूर से नजर रखेगी पुलिस
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष तकनीक का प्रयोग करते हुए एक ड्रोन तैयार किया गया है. ये ड्रोन 1 किलोमीटर दूर से संदिग्ध चीजों को पकड़ सकता है. इस ड्रोन का सफल परीक्षण पुलिस ने कर लिया है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया "वीवीआईपी सुरक्षा के लिए हाईराइज बिल्डिंग पर दूरबीन के साथ जवानों को तैनात किया जाता है. इस नए ड्रोन के इस्तेमाल से 1 किलोमीटर एरिया में किसी भी तरह के ड्रोन या अन्य कोई संदिग्ध वस्तु हवा में दिखी तो तत्काल पता चल जाएगा."
- इंदौर पुलिस ने सड़क पर कुचल दिए बिगड़ैल रईसजादों के अरमान, लोगों ने लिए मजे
- इंदौर पुलिस ने पीछा करके एंबुलेंस को रोका तो अंदर का सीन देखकर रह गई दंग
पुलिस को अलर्ट करने वाला मैसेज देगा ड्रोन
ड्रोन के मैसेज मिलते ही पुलिस सक्रिय हो जाती है. बता दें कि मध्यप्रदेश का इंदौर आर्थिक राजधानी कही जाती है. यहां अक्सर वीवीआईपी मूवमेंट बना रहता है. वीवीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर पुलिस को सतर्क रहना पड़ता है. इसलिए पुलिस तकनीक का सहारा लेने पर जोर दे रही है. उपराष्ट्रपति के इंदौर दौरे के दौरान पुलिस ने एक दिन पहले सुरक्षा को लेकर सारे बंदोबस्त कर लिए हैं.