जगदलपुर: बस्तर में गोंचा पर्व के दिन असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. जगदलपुर शहर के सब्जी बाजार संजय मार्केट में तीन बदमाशों ने एक युवक की रॉड और डंडे से पिटाई कर दी. किसी शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया. तीन बदमाशों में से एक बदमाश को जिला प्रशासन ने जिला बदर किया है. लेकिन यह बदमाश शहर के सबसे व्यवस्तम इलाके में खुलेआम घूमते और मारपीट करते हुए नजर आया.
बस्तर में उत्पात: दूसरी घटना शाम करीब 5 बजे की है. बोरपदर गांव का निवासी करन अपने एक साथी के साथ शहर में किताबें खरीदने पहुंचा था. किताबें खरीदकर युवक वापस अपने घर जा रहा था तो पुराने पुलिया के पास कुछ युवकों ने करन और उसके साथी पर तुपकी चला दी. फिर विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने मिलकर करन और उसके साथी की पिटाई कर दी. करन के सिर में चोट लगी है. करन ने कोतवाली थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बाइक को कर दिया आग के हवाले : तीसरी घटना देर शाम की है. पुरानी मंडी के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों बाइक सवार आपस में भीड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक की बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान बाइक सवारों के दूसरे साथी भी वहां पहुंच गए. फिर जमकर हंगामा बरपा. इस घटना का भी वीडियो शहर में वायरल होने लगा. सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई. दोनों गुट के युवक कोतवाली थाना परिसर पहुंचे, लेकिन वहां भी विवाद करते रहे.
लोगों का कहना है कि कि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर नहीं है, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही है. 2 मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है और आरोपियों के तलाश में जुट गई है. जगदलपुर सीएसपी उदित पुष्कर ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.