बस्तर: जगदलपुर के धरमपुरा में छिंदावाडा एकलव्य आवासीय विद्यालय के 30 छात्र-छात्राएं की अचानक तबियत बिगड़ गई. सभी बीमार छात्रों कोमहारानी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. सभी को पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत थी. अस्पताल में सभी बच्चों का ईलाज अस्पताल में किया गया. फिलहाल महारानी अस्पताल में 7 और डिमरापाल अस्पताल में 5 बच्चे भर्ती है.
आवासीय विद्यालय के बच्चे बीमार: बच्चों को देखने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जिला कलेक्टर अस्पताल पहुंचे. साथ ही जांच के निर्देश भी दिए. जानकारी के मुताबिक खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोजन से फूड प्वाइजनिंग और स्वास्थ्य में असंतुलन होने के बाद देर रात तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी. धीरे-धीरे कर यह संख्या बढ़ती गई. बस्तर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं.
महारानी अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद ने बताया "कुल 30 बच्चे महारानी अस्पताल में पहुंचे. जिन्हें उल्टी दस्त की शिकायत थी. उनका उपचार किया गया. फिलहाल 7 बच्चे महारानी अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चों ने कुछ खाया था जिसके कारण उन्हें डायरिया की शिकायत हुई. दूसरे बच्चों को इलाज करके आश्रम भेजा गया है. बाकी का इलाज चल रहा है. "
5 बच्चे डिमरापाल अस्पताल में भर्ती: डिमरापाल अस्पताल अधीक्षक अनुरूप साहू ने बताया "5 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक बच्चे की हालत थोड़ी गंभीर है. जिसका इलाज जारी है.उस बच्चे में भी सुधार आ रहा है. 3 से 5 दिनों के भीतर बच्चों को डिस्चार्ज किया जाएगा. इस मौसम में उल्टी दस्त के मामले आते रहते हैं."
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि "खेल दिवस पर खेलने के बाद बच्चे थके थे. इसलिए उन्हें चक्कर आ गया. बच्चों के रिपोर्ट के बाद अगर फूड पॉइजनिंग पाई जाती है तो जांच की जाएगी. इसके साथ ही बच्चों में सुधार आ रहा है. इसके कारणों का पता भी लगाया जाएगा."