जगदलपुर: जिले में दबाव पूर्वक महिला से शारीरिक शोषण का केस सामने आया था. पीड़िता ने जगदलपुर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जगदलपुर कोतवाली थाना से विशेष टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की गई. 23 मार्च को 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
काम के सिलसिले में मिलने बुलाकर किया दुष्कर्म : बस्तर के एएसपी माहेश्वर नाग ने बताया, "07 फरवरी को पीड़ित महिला जगदलपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हर्ष कुमार शेंडे से किसी काम के सिलसिले में मिलने आई थी. इस दौरान जगदलपुर के निजी होटल में इंजीनियर और महिला की मुलाकात हुई. इस दौरान होटल में आरोपी हर्ष कुमार ने दबाव बनाकर महिला के साथ अनाचार किया." पीड़िता ने यह भी बताया है कि आरोपी ने दबाव बनाकर 06 मार्च को उसे वापस होटल के रूम में बुलाया. इस बार हर्ष कुमार शेंडे के साथ सरोज शेंडे ने महिला के साथ मारपीट किया और डरा धमका कर पहले के एक केस में समझौता करने के लिए धमकी दी. इसके अलावा तीन-चार लोगों ने भी फोन पर धमकी देने के लिए फोन किया था.
आरोपी को रिमांड पर भेजा जेल : परेशान महिला ने जशपुर के तुमला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद घटनास्थल जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का होने की वजह से उससे जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु किया. जिसके बाद 23 मार्च को जगदलपुर कोतवाली थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी की पत्नि
पीएचई विभाग में इंजीनियर है आरोपी: आरोपी दंतेवाड़ा पीएचई विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर काम करता है. महिला का आरोप है कि पहले भी आरोपी इसी तरह से उसके साथ दबाव पूर्वक अनाचार कर रहा था.