जगदलपुर: भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच जगदलपुर नगर निगम में हुआ विवाद अब थाने पहुंच चुका है. महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस के पार्षद राजेश राय पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महापौर भाजपा के पार्षदों के साथ बोधघाट थाने पहुंची. थाने में महापौर ने कांग्रेस पार्षद राजेश राय के खिलाफ एक लिखित शिकायत पत्र देकर एफआईआर की मांग की है. पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
महापौर का आरोप: महापौर सफीरा साहू का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद राजेश राय ने उनकी साड़ी को लेकर टिप्पणी की थी. कांग्रेस पार्षद पर सदन के बाहर भी टिप्पणी करने का आरोप है. जब पार्षद सूर्यापानी को फल दे रही थी, उस दौरान राजेश राय ने उनके लिए अपशब्द कहे थे. इसी के विरोध में महापौर ने पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस पार्षद ने दी सफाई: कांग्रेस पार्षद राजेश राय ने महापौर के आरोप पर पलटवार किया. पार्षद ने कहा कि, " महापौर, पार्षद के कपड़े फाड़ने की बात कह रही थी. कचरे से बने मुकुट को उतारने की बात कह रही थी. मैंने केवल तारीफ की है. तारीफ पर उन्हें शर्म आ रही है, क्योंकि गंदे जगदलपुर का गेटअप पहनकर मैं सदन में पहुंचा था. यदि मैंने गलत कहा है तो वो वीडियो फुटेज निकाल सकते हैं."
बता दें कि महापौर सफीरा साहू पूर्व में कांग्रेस में थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान महापौर ने कई पार्षदों के साथ भाजपा में प्रवेश कर लिया था. यह भी वजह है कि कांग्रेस के पार्षद दलबदल करने वाली महापौर और अन्य पार्षदों को आए दिन घेरते रहते हैं.