ETV Bharat / state

कृषि मंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना पहुंची मानौरा, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन - Jagannath Rath Yatra 2024 - JAGANNATH RATH YATRA 2024

ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होते ही देश भर में रथयात्रा निकाली जा रही है. मान्यता है कि रथयात्रा के दौरान जब रथ रुक जाता है, तभी भगवान जगन्नाथ ग्यारदपुर के मानोरा में भगवान आ जाते हैं.

JAGANNATH RATH YATRA 2024
मानौरा में साधना सिंह चौहान ने भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 11:04 PM IST

विदिशा। ओडिशा का जगन्नाथपुरी चार धाम में से एक है. यहां आषाढ़ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की परंपरा है. इस रथ में भगवान जगदीश बलभद्र और देवी सुभद्रा सवार होकर नगर भ्रमण में निकलते हैं. विदिशा के ग्यारसपुर तहसील के मानौरा गांव का संबंध जगन्नाथपुरी रथ यात्रा से है. जिस समय जगन्नाथ का रथ रुक जाता है, तभी ग्यारसपुर के मानौरा में उत्सव शुरू हो जाता है, क्योंकि जगन्नाथ से कुछ देर के लिए भगवान मानौरा आते हैं. यह नजारा देखने के लिए यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

मनौरा में भक्तों की उमड़ी भीड़ दंड भरते पहुंचे भक्त (ETV Bharat)

मानौरा में 200 सालों से निकाली जाती है रथ यात्रा

ग्यारसपुर के मानौरा में यह परंपरा 200 सालों से चली आ रही है. यहां पर भगवान जगदीश स्वामी का प्राचीन मंदिर है. जिसमें जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के श्रीविग्रह विराजमान हैं. यहां सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. मानौरा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन की पत्नी साधना सिंह ने भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. वहीं भक्त कतार में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.

इसलिए यहां आते हैं भगवान

यह मंदिर भगवान के भक्त और मानौरा के तरफदार मानिकचंद और देवी पद्मावती की आस्था का प्रतीक है. दंपति भगवान के दर्शन की आकांक्षा में दंडवत करते हुए जगन्नाथपुरी चल पड़े थे. दुर्गम रास्तों के कारण दोनों के शरीर लहुलुहान हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इस पर भगवान स्वयं प्रकट हुए और उनको मानौरा में ही हर वर्ष दर्शन देने आने का वचन दिया. अपने भक्त को दिए इसी वचन को निभाने हर वर्ष भगवान आषाढ़ी दूज को रथ यात्रा के दिन मानौरा पधारते हैं और रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं.

भगवान मानोरा पधार गए

मंदिर के मुख्य पुजारी भगवती दास बताते हैं कि रथ यात्रा की पूर्व संध्या को आरती भोग लगाने के बाद जब रात्रि को भगवान को शयन कराते हैं तो उनके पट पूरी तरह से बंद किए जाते हैं, लेकिन सुबह अपने आप थोड़ा-सा पट खुला मिलता है. जब रथ पर भगवान को सवार कराया जाता है तो अपने आप उसमें कंपन होता है. वह खुद ही लुढ़कने लगता है. यही प्रतीक है कि भगवान मानोरा आ गए हैं. मुख्य पुजारी के मुताबिक ओडिशा की पुरी में भी पंडा रथयात्रा के दौरान जब वहां भगवान का रथ ठिठककर रुकता है तो घोषणा करते हैं कि भगवान मानोरा पधार गए हैं.

भगवान को मीठे भात पसंद है

रथयात्रा के दिन भगवान जगदीश को पूरी पवित्रता के साथ बनाए गए मीठे भात का भोग अर्पित किया जाता है. कई श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर भी भगवान को ये भोग अर्पित करते हैं. इस भोग को अटका कहा जाता है. यह मिट्टी की हंडियों में मुख्य पुजारी द्वारा ही तैयार किया जाता है. जिसे भगवान को अर्पित करने के बाद भक्तों में बांटा जाता है. इसी लिए कहा जाता है कि जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ.

यहां पढ़ें...

भगवान जगन्नाथ की सेहत में सुधार, वैद्य ने नाड़ी देखी, मूंग की दाल का पानी व औषधियुक्त काढ़ा देने की सलाह

बाबा महाकाल ने भगवान जगन्नाथ के रूप में दिए दर्शन, मंत्री भूपेंद्र यादव और मोहन यादव ने लिया आशीर्वाद

तन की सुधि नहीं मन जगदीश के हवाले

भगवान के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग मीलों दूर से दण्डवत करते हुए मानोरा पहुंचते हैं. रास्ता चाहे जितना दुर्गम पथरीला कीचड़ भरा या सड़कें गड्ढे और गिट्टियों वाली हों, भक्तों की आस्था कम नहीं होती है. एक दिन पहले से दंडवत करते लोग यहां पहुंचते हैं और रास्ते भर जय जगदीश हरे की टेर लगाते जाते हैं. सच उन्हें ऐसे में अपने तन की भी सुध नहीं रहती कि कहीं शरीर छिल रहा है, कहीं चोट लग रही है, कहीं वे कीचड़ में लथपथ हैं, बस एक ही धुन रहती है जगदीश स्वामी के दर्शन की.

विदिशा। ओडिशा का जगन्नाथपुरी चार धाम में से एक है. यहां आषाढ़ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की परंपरा है. इस रथ में भगवान जगदीश बलभद्र और देवी सुभद्रा सवार होकर नगर भ्रमण में निकलते हैं. विदिशा के ग्यारसपुर तहसील के मानौरा गांव का संबंध जगन्नाथपुरी रथ यात्रा से है. जिस समय जगन्नाथ का रथ रुक जाता है, तभी ग्यारसपुर के मानौरा में उत्सव शुरू हो जाता है, क्योंकि जगन्नाथ से कुछ देर के लिए भगवान मानौरा आते हैं. यह नजारा देखने के लिए यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

मनौरा में भक्तों की उमड़ी भीड़ दंड भरते पहुंचे भक्त (ETV Bharat)

मानौरा में 200 सालों से निकाली जाती है रथ यात्रा

ग्यारसपुर के मानौरा में यह परंपरा 200 सालों से चली आ रही है. यहां पर भगवान जगदीश स्वामी का प्राचीन मंदिर है. जिसमें जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के श्रीविग्रह विराजमान हैं. यहां सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. मानौरा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन की पत्नी साधना सिंह ने भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. वहीं भक्त कतार में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.

इसलिए यहां आते हैं भगवान

यह मंदिर भगवान के भक्त और मानौरा के तरफदार मानिकचंद और देवी पद्मावती की आस्था का प्रतीक है. दंपति भगवान के दर्शन की आकांक्षा में दंडवत करते हुए जगन्नाथपुरी चल पड़े थे. दुर्गम रास्तों के कारण दोनों के शरीर लहुलुहान हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इस पर भगवान स्वयं प्रकट हुए और उनको मानौरा में ही हर वर्ष दर्शन देने आने का वचन दिया. अपने भक्त को दिए इसी वचन को निभाने हर वर्ष भगवान आषाढ़ी दूज को रथ यात्रा के दिन मानौरा पधारते हैं और रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं.

भगवान मानोरा पधार गए

मंदिर के मुख्य पुजारी भगवती दास बताते हैं कि रथ यात्रा की पूर्व संध्या को आरती भोग लगाने के बाद जब रात्रि को भगवान को शयन कराते हैं तो उनके पट पूरी तरह से बंद किए जाते हैं, लेकिन सुबह अपने आप थोड़ा-सा पट खुला मिलता है. जब रथ पर भगवान को सवार कराया जाता है तो अपने आप उसमें कंपन होता है. वह खुद ही लुढ़कने लगता है. यही प्रतीक है कि भगवान मानोरा आ गए हैं. मुख्य पुजारी के मुताबिक ओडिशा की पुरी में भी पंडा रथयात्रा के दौरान जब वहां भगवान का रथ ठिठककर रुकता है तो घोषणा करते हैं कि भगवान मानोरा पधार गए हैं.

भगवान को मीठे भात पसंद है

रथयात्रा के दिन भगवान जगदीश को पूरी पवित्रता के साथ बनाए गए मीठे भात का भोग अर्पित किया जाता है. कई श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर भी भगवान को ये भोग अर्पित करते हैं. इस भोग को अटका कहा जाता है. यह मिट्टी की हंडियों में मुख्य पुजारी द्वारा ही तैयार किया जाता है. जिसे भगवान को अर्पित करने के बाद भक्तों में बांटा जाता है. इसी लिए कहा जाता है कि जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ.

यहां पढ़ें...

भगवान जगन्नाथ की सेहत में सुधार, वैद्य ने नाड़ी देखी, मूंग की दाल का पानी व औषधियुक्त काढ़ा देने की सलाह

बाबा महाकाल ने भगवान जगन्नाथ के रूप में दिए दर्शन, मंत्री भूपेंद्र यादव और मोहन यादव ने लिया आशीर्वाद

तन की सुधि नहीं मन जगदीश के हवाले

भगवान के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग मीलों दूर से दण्डवत करते हुए मानोरा पहुंचते हैं. रास्ता चाहे जितना दुर्गम पथरीला कीचड़ भरा या सड़कें गड्ढे और गिट्टियों वाली हों, भक्तों की आस्था कम नहीं होती है. एक दिन पहले से दंडवत करते लोग यहां पहुंचते हैं और रास्ते भर जय जगदीश हरे की टेर लगाते जाते हैं. सच उन्हें ऐसे में अपने तन की भी सुध नहीं रहती कि कहीं शरीर छिल रहा है, कहीं चोट लग रही है, कहीं वे कीचड़ में लथपथ हैं, बस एक ही धुन रहती है जगदीश स्वामी के दर्शन की.

Last Updated : Jul 7, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.