वाराणसी: चौबेपुर क्षेत्र के चंद्रावती रामपुर गांव सोमवार की देर रात करीब 3 बजे के आसपास खूंखार सियार ने घर के बाहर सो रहे दो युवकों पर हमला कर दिया. जिससे दोनों युवक घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने लाठी डंडे और रस्सी लगाकर सियार की घेराबंदी की और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला.
चौबेपुर के चंद्रावती रामपुर गांव में सोमवार रात गांव के राकेश और मुलायम घर के बाहर चारपाई पर सोए थे. ग्रामीणों के अनुसार तीन बजे के आसपास सियार गांव में घुसा तो कुत्ते भौंकने लगे. कुत्तों का शोर सुनकर आंख खुली तो लगा कोई बाहरी कुत्ता आने पर शोर मचा रहे हैं.
इसके बाद सियार ने कुत्तों के झुंड पर हमला बोल दिया. राकेश और मुलायम जब तक कुछ समझते तब तक सियार ने उन पर हमला कर दिया. दोनों को कई जगह काटा और पंजे भी मार दिए. सियार आने का शोर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण गांव के बाहर की ओर भागे ओर सियार की घेराबंदी कर ली. जिसके बाद ग्रामीणों ने उस पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मार डाला.
सियार आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया. वाराणसी वन विभाग अधिकारी ने बताया कि सियार का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः भेड़िए के बाद अब सियार का आतंक; बहराइच और सुलतानपुर में कई लोगों पर हमला कर किया घायल