जबलपुर। बारिश के मौसम में जबलपुर में जीव-जंतु अपने-अपने घरों से निकलकर रिहायसी इलाकों की तरफ जा रहे हैं. इसलिए बारिश के मौसम में थोड़ा सतर्क रहिए, क्योंकि पानी और गर्मी की वजह से वन्य प्राणियों का घर भी प्रभावित होता है और वह नए घर और खाने पीने की तलाश में हमारे घरों तक पहुंच रहे हैं. जबलपुर के वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे इन दिनों रोज नए-नए किस्म के जानवरों का रेस्क्यू कर रहे हैं.
4 फीट की गोह का किया गया रेस्क्यू
वन्यजीवों का रेस्क्यू करने वाले गजेंद्र दुबे ने बताया कि जबलपुर के रांझी के पास बड़ा क्षेत्र में एक 4 फीट की गोह एक घर के अंदर घुस गई. यह देखने में बहुत डरावनी होती है, हालांकि यह जहरीले नहीं होती, लेकिन इसकी दहशत बहुत बुरी होती है और लोग इससे डरते हैं. जब इसकी सूचना गजेंद्र दुबे को मिली तो उन्होंने इसे सुरक्षित पकड़कर पाट बाबा के जंगल में छोड़ दिया. वहीं गर्मी उमस और पानी की वजह से सांप भी बहुत परेशान हो रहे हैं. दो अलग-अलग क्षेत्र में तो अलग-अलग प्रजातियों के साथ निकले.
इनमें तिलवारा के पास एक लगभग 8 फीट का मोटा अजगर सांप निकला. घर के बाहर बैठे अजगर को देखकर घर के लोग डर गए और उन्होंने गजेंद्र दुबे से संपर्क किया. गजेंद्र दुबे ने अजगर को पकड़ लिया. इसके साथ ही उन्होंने एक और दूसरे घर में एक 7 फीट लंबे दमन प्रजाति के सांप को पकड़ा. यह दोनों ही सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका बाद आकर डर पैदा करता है.
एक्टिवा में निकला सांप
जबलपुर की क्रेशर बस्ती में एक महिला ने जैसे ही अपनी स्कूटी स्टार्ट की तो उसे महसूस हुआ कि हैंडल के पास कुछ हरकत हुई है. गाड़ी में सांप को देखने के बाद डरे हुए लोगों ने गजेंद्र दुबे को बुलाया और एक्टिवा के सामने का हिस्सा खोलने के बाद एक नागिन निकली. हालांकि यह बहुत छोटी थी, लेकिन यह जहरीले थी. लोगों को सलाह है कि बारिश के मौसम में थोड़ा सतर्क रहें और जूते कपड़े और सुनसान क्षेत्र में सतर्कता से आना जाना करें क्योंकि उमस और गर्मी की वजह से जितना परेशान आदमी हैं, उतने ही परेशान वन्य जीव भी हैं और अनजाने में यह वन्य जीव आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.