ETV Bharat / state

जबलपुर में उमस से परेशान जीव-जन्तु, कहीं निकला 8 फीट का अजगर तो कहीं निकली 4 फीट बड़ी गोह - Wildlife troubled heat in Jabalpur - WILDLIFE TROUBLED HEAT IN JABALPUR

बारिश के मौसम में उमस और गर्मी से परेशान आदमी ही नहीं बल्कि जीव-जन्तु भी हैं. इसी वजह से जबलपुर में अलग-अलग 4 जगहों में 10 जुलाई को वन्य जीव निकले हैं, जिनका रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया.

WILDLIFE TROUBLED HEAT IN JABALPUR
जबलपुर में कहीं निकला 8 फीट का अजगर तो कहीं निकली 4 फीट बड़ी गोह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:51 PM IST

जबलपुर। बारिश के मौसम में जबलपुर में जीव-जंतु अपने-अपने घरों से निकलकर रिहायसी इलाकों की तरफ जा रहे हैं. इसलिए बारिश के मौसम में थोड़ा सतर्क रहिए, क्योंकि पानी और गर्मी की वजह से वन्य प्राणियों का घर भी प्रभावित होता है और वह नए घर और खाने पीने की तलाश में हमारे घरों तक पहुंच रहे हैं. जबलपुर के वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे इन दिनों रोज नए-नए किस्म के जानवरों का रेस्क्यू कर रहे हैं.

जबलपुर में कहीं निकला 8 फीट का अजगर तो कहीं निकली 4 फीट बड़ी गोह (Etv Bharat)

4 फीट की गोह का किया गया रेस्क्यू

वन्यजीवों का रेस्क्यू करने वाले गजेंद्र दुबे ने बताया कि जबलपुर के रांझी के पास बड़ा क्षेत्र में एक 4 फीट की गोह एक घर के अंदर घुस गई. यह देखने में बहुत डरावनी होती है, हालांकि यह जहरीले नहीं होती, लेकिन इसकी दहशत बहुत बुरी होती है और लोग इससे डरते हैं. जब इसकी सूचना गजेंद्र दुबे को मिली तो उन्होंने इसे सुरक्षित पकड़कर पाट बाबा के जंगल में छोड़ दिया. वहीं गर्मी उमस और पानी की वजह से सांप भी बहुत परेशान हो रहे हैं. दो अलग-अलग क्षेत्र में तो अलग-अलग प्रजातियों के साथ निकले.

Wildlife troubled heat in Jabalpur
जबलपुर में निकला 8 फीट लंबा अजगर (ETV Bharat)

इनमें तिलवारा के पास एक लगभग 8 फीट का मोटा अजगर सांप निकला. घर के बाहर बैठे अजगर को देखकर घर के लोग डर गए और उन्होंने गजेंद्र दुबे से संपर्क किया. गजेंद्र दुबे ने अजगर को पकड़ लिया. इसके साथ ही उन्होंने एक और दूसरे घर में एक 7 फीट लंबे दमन प्रजाति के सांप को पकड़ा. यह दोनों ही सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका बाद आकर डर पैदा करता है.

Wildlife troubled heat in Jabalpur
4 फीट की गोह का किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दस फीट लंबा सांप देख मजदूरों में मची भगदड़, गांव के युवक ने किया रेस्क्यू, सामने आया ये वीडियो

पन्ना कलेक्टर की चेंबर के सामने छिपा था उड़ने वाला सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

चलती बाइक में सांप देखकर बाइक सवार के उड़े होश, डर से हुआ पसीना-पसीना, देखिए वीडियो

एक्टिवा में निकला सांप

जबलपुर की क्रेशर बस्ती में एक महिला ने जैसे ही अपनी स्कूटी स्टार्ट की तो उसे महसूस हुआ कि हैंडल के पास कुछ हरकत हुई है. गाड़ी में सांप को देखने के बाद डरे हुए लोगों ने गजेंद्र दुबे को बुलाया और एक्टिवा के सामने का हिस्सा खोलने के बाद एक नागिन निकली. हालांकि यह बहुत छोटी थी, लेकिन यह जहरीले थी. लोगों को सलाह है कि बारिश के मौसम में थोड़ा सतर्क रहें और जूते कपड़े और सुनसान क्षेत्र में सतर्कता से आना जाना करें क्योंकि उमस और गर्मी की वजह से जितना परेशान आदमी हैं, उतने ही परेशान वन्य जीव भी हैं और अनजाने में यह वन्य जीव आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

जबलपुर। बारिश के मौसम में जबलपुर में जीव-जंतु अपने-अपने घरों से निकलकर रिहायसी इलाकों की तरफ जा रहे हैं. इसलिए बारिश के मौसम में थोड़ा सतर्क रहिए, क्योंकि पानी और गर्मी की वजह से वन्य प्राणियों का घर भी प्रभावित होता है और वह नए घर और खाने पीने की तलाश में हमारे घरों तक पहुंच रहे हैं. जबलपुर के वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे इन दिनों रोज नए-नए किस्म के जानवरों का रेस्क्यू कर रहे हैं.

जबलपुर में कहीं निकला 8 फीट का अजगर तो कहीं निकली 4 फीट बड़ी गोह (Etv Bharat)

4 फीट की गोह का किया गया रेस्क्यू

वन्यजीवों का रेस्क्यू करने वाले गजेंद्र दुबे ने बताया कि जबलपुर के रांझी के पास बड़ा क्षेत्र में एक 4 फीट की गोह एक घर के अंदर घुस गई. यह देखने में बहुत डरावनी होती है, हालांकि यह जहरीले नहीं होती, लेकिन इसकी दहशत बहुत बुरी होती है और लोग इससे डरते हैं. जब इसकी सूचना गजेंद्र दुबे को मिली तो उन्होंने इसे सुरक्षित पकड़कर पाट बाबा के जंगल में छोड़ दिया. वहीं गर्मी उमस और पानी की वजह से सांप भी बहुत परेशान हो रहे हैं. दो अलग-अलग क्षेत्र में तो अलग-अलग प्रजातियों के साथ निकले.

Wildlife troubled heat in Jabalpur
जबलपुर में निकला 8 फीट लंबा अजगर (ETV Bharat)

इनमें तिलवारा के पास एक लगभग 8 फीट का मोटा अजगर सांप निकला. घर के बाहर बैठे अजगर को देखकर घर के लोग डर गए और उन्होंने गजेंद्र दुबे से संपर्क किया. गजेंद्र दुबे ने अजगर को पकड़ लिया. इसके साथ ही उन्होंने एक और दूसरे घर में एक 7 फीट लंबे दमन प्रजाति के सांप को पकड़ा. यह दोनों ही सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका बाद आकर डर पैदा करता है.

Wildlife troubled heat in Jabalpur
4 फीट की गोह का किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दस फीट लंबा सांप देख मजदूरों में मची भगदड़, गांव के युवक ने किया रेस्क्यू, सामने आया ये वीडियो

पन्ना कलेक्टर की चेंबर के सामने छिपा था उड़ने वाला सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

चलती बाइक में सांप देखकर बाइक सवार के उड़े होश, डर से हुआ पसीना-पसीना, देखिए वीडियो

एक्टिवा में निकला सांप

जबलपुर की क्रेशर बस्ती में एक महिला ने जैसे ही अपनी स्कूटी स्टार्ट की तो उसे महसूस हुआ कि हैंडल के पास कुछ हरकत हुई है. गाड़ी में सांप को देखने के बाद डरे हुए लोगों ने गजेंद्र दुबे को बुलाया और एक्टिवा के सामने का हिस्सा खोलने के बाद एक नागिन निकली. हालांकि यह बहुत छोटी थी, लेकिन यह जहरीले थी. लोगों को सलाह है कि बारिश के मौसम में थोड़ा सतर्क रहें और जूते कपड़े और सुनसान क्षेत्र में सतर्कता से आना जाना करें क्योंकि उमस और गर्मी की वजह से जितना परेशान आदमी हैं, उतने ही परेशान वन्य जीव भी हैं और अनजाने में यह वन्य जीव आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.