ETV Bharat / state

छठ पर चाहिए छुट्टी, व्रतियों की डिमांड कब तक व्रत में बुलाओगे ऑफिस, ख्याल करें मोहन सरकार - JABALPUR DEMANDS HOLIDAY ON CHHATH

उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सौंपा मांग पत्र. मंत्री ने सरकार से चर्चा करने दिया आश्वासन.

JABALPUR DEMANDS HOLIDAY ON CHHATH
मध्य प्रदेश सराकार से छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 2:25 PM IST

जबलपुर: जबलपुर के उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार से मांग की है कि छठ पूजा के दिन अवकाश रखा जाए. उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ की ओर से अवकाश की मांग का एक पत्र लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सौंपा गया . उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के लोगों का दावा है कि, जबलपुर की 50 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश और बिहार से संबंध रखती है. इसके साथ ही छठ पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इसलिए इस दिन राज्य सरकार को अवकाश की घोषणा करनी चाहिए.

मंत्री ने सरकार से चर्चा करने दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के प्रतिनिधि डॉक्टर राजेश जायसवाल ने कहा है कि "उत्तर प्रदेश और बिहार से पलायन कर जबलपुर में बसे लोगों की संख्या 6 लाख से ज्यादा है. केंट विधानसभा में 60 प्रतिशत परिवार उत्तर प्रदेश और बिहार से संबंध रखते हैं. इसी तरह पश्चिम विधानसभा में भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए प्रदेश की सरकार से छठ के अवसर पर अवकाश की मांग की जा रही है."

डॉ राजेश जायसवाल ने आगे कहा कि "उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ ने पूर्व में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी छठ के मौके पर अवकाश की मांग की थी. हालांकि उस समय यह मांग पूरी नहीं हो पाई. एक बार फिर उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ की ओर से छठ पूजा के दिन अवकाश की मांग को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन दिया गया है. राकेश सिंह ने कहा है कि वह अपने स्तर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करेंगे."

ये भी पढ़ें:

18 घाट जिनकी खूबसूरती अपार, छठ में ना जा पाएं बिहार तो यहां दें सूर्यदेव को अर्ध्य

किस नदी का तट जहां छठ व्रत का मिलता है अपार पुण्य, यहां पहुंचते हैं सिर्फ चुनिंदा व्रती

कुछ राज्यों में की गई छठ पर अवकाश की घोषणा

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए छठ पूजा का विशेष महत्व है. इसलिए देश के कुछ राज्यों में इस मौके पर अवकाश की घोषणा भी की गई है. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी छठ के मौके पर अवकाश की परंपरा नहीं है. जबलपुर में यह मांग एक बार फिर से उठी है तो हो सकता है कि सरकार जिन स्थानों पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की संख्या ज्यादा है वहां स्थानीय अवकाश की घोषणा करे.

जबलपुर: जबलपुर के उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ ने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार से मांग की है कि छठ पूजा के दिन अवकाश रखा जाए. उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ की ओर से अवकाश की मांग का एक पत्र लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को सौंपा गया . उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के लोगों का दावा है कि, जबलपुर की 50 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश और बिहार से संबंध रखती है. इसके साथ ही छठ पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इसलिए इस दिन राज्य सरकार को अवकाश की घोषणा करनी चाहिए.

मंत्री ने सरकार से चर्चा करने दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के प्रतिनिधि डॉक्टर राजेश जायसवाल ने कहा है कि "उत्तर प्रदेश और बिहार से पलायन कर जबलपुर में बसे लोगों की संख्या 6 लाख से ज्यादा है. केंट विधानसभा में 60 प्रतिशत परिवार उत्तर प्रदेश और बिहार से संबंध रखते हैं. इसी तरह पश्चिम विधानसभा में भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए प्रदेश की सरकार से छठ के अवसर पर अवकाश की मांग की जा रही है."

डॉ राजेश जायसवाल ने आगे कहा कि "उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ ने पूर्व में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी छठ के मौके पर अवकाश की मांग की थी. हालांकि उस समय यह मांग पूरी नहीं हो पाई. एक बार फिर उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ की ओर से छठ पूजा के दिन अवकाश की मांग को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन दिया गया है. राकेश सिंह ने कहा है कि वह अपने स्तर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करेंगे."

ये भी पढ़ें:

18 घाट जिनकी खूबसूरती अपार, छठ में ना जा पाएं बिहार तो यहां दें सूर्यदेव को अर्ध्य

किस नदी का तट जहां छठ व्रत का मिलता है अपार पुण्य, यहां पहुंचते हैं सिर्फ चुनिंदा व्रती

कुछ राज्यों में की गई छठ पर अवकाश की घोषणा

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए छठ पूजा का विशेष महत्व है. इसलिए देश के कुछ राज्यों में इस मौके पर अवकाश की घोषणा भी की गई है. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी छठ के मौके पर अवकाश की परंपरा नहीं है. जबलपुर में यह मांग एक बार फिर से उठी है तो हो सकता है कि सरकार जिन स्थानों पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की संख्या ज्यादा है वहां स्थानीय अवकाश की घोषणा करे.

Last Updated : Nov 3, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.