ETV Bharat / state

जबलपुर में 70 साल के बुजुर्ग की शर्मसार करने वाली हरकतें, युवतियों की शिकायत पर पुलिस का शिकंजा कसा - jabalpur obscene molestation

जबलपुर में दो युवतियों ने 70 साल के बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. युवतियों ने सबूत के साथ शिकायत में बताया कि ये बुजुर्ग उन्हें बेड टच करता था. गंदी शायरियां भेजता था और अश्लील मजाक करता था. पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jabalpur obscene molestation
जबलपुर में 70 साल के बुजुर्ग की शर्मसार करने वाली हरकतें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 6:10 PM IST

जबलपुर। युवतियों के लिए अभी भी हमारे समाज में काम करना उतना सरल नहीं है, जितना नजर आता है. जबलपुर के विजयनगर थाने में दो युवतियों ने लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में 70 साल के बुजुर्ग प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है. आरोप है कि इस बुजुर्ग की वजह से उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी. दरअसल, विजयनगर में एक सुपरमार्केट में ये युवतियां काम करती थीं. यहीं पर 70 साल के बुजुर्ग प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव भी काम करते थे.

बुजुर्ग ने की दो युवतियों से छेड़छाड़ (ETV BHARAT)

युवतियों से अश्लील मजाक करते थे बुजुर्ग

70 साल का बुजुर्ग लड़कियों से अश्लील मजाक किया करते थे. शुरूआत में लड़कियों को लगा कि बुजुर्ग हैं. उनके पिता समान हैं. इसलिए उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं ली. फिर धीरे-धीरे इस बूढ़े आदमी ने इन लड़कियों को बेड टच करना शुरू कर दिया. जिस पर लड़कियों ने थोड़ी आपत्ति ली और उनसे थोड़ी दूरियां बना ली, लेकिन ये बुजुर्ग बाज नहीं आया और उसने लड़कियों को मोबाइल पर अश्लील शायरियां भेजना शुरू कर दिया. लड़कियों को लगा कि अब यह पानी उनके सिर के ऊपर से गुजर रहा है. इसलिए उन्होंने इसकी पहली शिकायत दुकान के मालिक से की.

ये खबरें भी पढ़ें...

छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने की थी लड़की के पिता की हत्या, अब भुगतेंगे उम्रकैद की सजा

शिवपुरी में टॉफी का लालच देकर 8 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पर लगा पॉक्सो एक्ट

युवतियों ने सबूत सहित पुलिस में की शिकायत

सुपर स्टोर के मालिक ने तुरंत बुजुर्ग को नौकरी से निकाल दिया लेकिन इस पर भी बुजुर्ग बाज नहीं आया और उसने लड़कियों को बदनाम करना शुरू कर दिया. इसके बाद परेशान लड़कियों ने जबलपुर के विजयनगर थाने में लिखित शिकायत की, जिसमें उन्होंने मोबाइल के स्क्रीनशॉट भी बतौर सबूत दिए हैं. जिसमें यह स्पष्ट समझ में आता है कि यह 70 साल का बुजुर्ग लड़कियों को परेशान करता था. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया "बुजुर्ग के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और सबूत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

जबलपुर। युवतियों के लिए अभी भी हमारे समाज में काम करना उतना सरल नहीं है, जितना नजर आता है. जबलपुर के विजयनगर थाने में दो युवतियों ने लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में 70 साल के बुजुर्ग प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है. आरोप है कि इस बुजुर्ग की वजह से उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी. दरअसल, विजयनगर में एक सुपरमार्केट में ये युवतियां काम करती थीं. यहीं पर 70 साल के बुजुर्ग प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव भी काम करते थे.

बुजुर्ग ने की दो युवतियों से छेड़छाड़ (ETV BHARAT)

युवतियों से अश्लील मजाक करते थे बुजुर्ग

70 साल का बुजुर्ग लड़कियों से अश्लील मजाक किया करते थे. शुरूआत में लड़कियों को लगा कि बुजुर्ग हैं. उनके पिता समान हैं. इसलिए उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं ली. फिर धीरे-धीरे इस बूढ़े आदमी ने इन लड़कियों को बेड टच करना शुरू कर दिया. जिस पर लड़कियों ने थोड़ी आपत्ति ली और उनसे थोड़ी दूरियां बना ली, लेकिन ये बुजुर्ग बाज नहीं आया और उसने लड़कियों को मोबाइल पर अश्लील शायरियां भेजना शुरू कर दिया. लड़कियों को लगा कि अब यह पानी उनके सिर के ऊपर से गुजर रहा है. इसलिए उन्होंने इसकी पहली शिकायत दुकान के मालिक से की.

ये खबरें भी पढ़ें...

छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने की थी लड़की के पिता की हत्या, अब भुगतेंगे उम्रकैद की सजा

शिवपुरी में टॉफी का लालच देकर 8 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पर लगा पॉक्सो एक्ट

युवतियों ने सबूत सहित पुलिस में की शिकायत

सुपर स्टोर के मालिक ने तुरंत बुजुर्ग को नौकरी से निकाल दिया लेकिन इस पर भी बुजुर्ग बाज नहीं आया और उसने लड़कियों को बदनाम करना शुरू कर दिया. इसके बाद परेशान लड़कियों ने जबलपुर के विजयनगर थाने में लिखित शिकायत की, जिसमें उन्होंने मोबाइल के स्क्रीनशॉट भी बतौर सबूत दिए हैं. जिसमें यह स्पष्ट समझ में आता है कि यह 70 साल का बुजुर्ग लड़कियों को परेशान करता था. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया "बुजुर्ग के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और सबूत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.