ETV Bharat / state

जबलपुर RTO ऑफिस में दलाल की गुंडागर्दी, आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से जमकर मारपीट - Jabalpur RTO Assaulted - JABALPUR RTO ASSAULTED

जिले के आरटीओ ऑफिस में दलालों की गुंडागर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दलाल ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से एक गाड़ी ट्रांसफर के मामले में मारपीट कर दी. आरटीओ ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है.

Jabalpur RTO Jitendra raghuwanshi Assaulted
जबलपुर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से ऑफिस में मारपीट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:48 AM IST

जबलपुर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से ऑफिस में मारपीट

जबलपुर. जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ एक आरटीओ के दलाल मनजीत सिंह अरोरा द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला एक गाड़ी के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ था, आरोप है कि मनजीत सिंह गैरकानूनी तरीके से गाड़ी ट्रांसफर करवाना चाह रहा था, जिसके लिए जब आरटीओ ने मना किया तो दलाल उनसे मारपीट करने लगा. घटना के बाद से दलाल फरार है, वहीं आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाने में की है.

दलालों की वजह से बदनाम है आरटीओ

आरटीओ ऑफिस हमेशा ही दलालों के लिए बदनाम रहा है. यहां सरकार का नहीं बल्कि दलालों का राज चलता है और इसमें आरटीओ के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दलालों की सांठ गांठ होती है. इसलिए लोग इसे सरकारी विभागों में सबसे भ्रष्ट विभाग कहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि बिना दलालों के आरटीओ में कोई काम नहीं किया जा सकता. इस समस्या की वजह से आम आदमी हमेशा परेशानी में रहता है और उसको छोटे-छोटे कामों के लिए दलालों के ही चक्कर काटने पड़ते हैं

Jabalpur RTO Jitendra raghuwanshi Assaulted
जबलपुर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी (बीच में)

आरटीओ अधिकारियों से दलालों की गुंडागर्दी

इस बार ये दलाल आम आदमियों की बजाय अधिकारियों के लिए ही परेशानी का सबब बन गए हैं. मनजीत सिंह नाम के एक दलाल पर जबलपुर आरटीओ से अभद्रता और मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में जितेंद्र रघुवंशी ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जो जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है उसके अनुसार मनजीत सिंह किसी गाड़ी का ट्रांसफर करवाना चाहता था, उसने जितेंद्र रघुवंशी से ऑफलाइन तरीके से गाड़ी को ट्रांसफर करने की दबाव बनाया. आरटीओ ने कहा कि ऑफलाइन यह प्रक्रिया नहीं की जा सकती लेकिन दलाल नहीं माना और उसने आरटीओ के साथ मारपीट कर दी. जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी दलालों द्वारा अधिकारियों से गुंडागर्दी करने के मामले सामने आ चुके हैं.

सरकारी कामकाज में बाधा का मामला दर्ज

माढ़ोताल थाना प्रभारी प्रभारी विपिन ताम्रकार ने कहा, ' जबलपुर आरटीओ द्वारा आवेदन दिया गया है कि उनके कार्यालय में घुसकर अभद्रता और मारपीट की गई है. इस मामले में सरकारी कामकाज में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मनजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब उसकी खोजबीन जारी है. '

Read more -

IAS दीपक सक्सेना की कार्यवाही से डरे निजी स्कूल, जबलपुर में किताबों की गड़बड़ी पर एक्शन

जबलपुर में एक महिला ने माता को चढ़ाई जीभ, अस्पताल ले जाने की जगह भजन करता रहा परिवार

कब खत्म होगी आरटीओ में दलाली?

आजकल आरटीओ से जुड़े तमाम रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के काम ऑनलाइन हो गए हैं, इसमें ऑफलाइन कुछ भी नहीं रह गया है. इसका कुछ फायदा तो जनता को हो रहा है लेकिन बड़ी हुई लाइसेंस फीस की वजह से आम जनता भी परेशान रहती है. वहीं चीजें ऑनलाइन होने के बाद भी आरटीओ में दलालों का दखल खत्म नहीं हुआ है, कई अधिकारी खुद दलालों को पालते आ रहे हैं और कई बार यह दलाल उन्हीं पर ही भारी पड़ जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आरटीओ में दलाली आखिर कब खत्म होगी?

जबलपुर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी से ऑफिस में मारपीट

जबलपुर. जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ एक आरटीओ के दलाल मनजीत सिंह अरोरा द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला एक गाड़ी के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ था, आरोप है कि मनजीत सिंह गैरकानूनी तरीके से गाड़ी ट्रांसफर करवाना चाह रहा था, जिसके लिए जब आरटीओ ने मना किया तो दलाल उनसे मारपीट करने लगा. घटना के बाद से दलाल फरार है, वहीं आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने इस मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाने में की है.

दलालों की वजह से बदनाम है आरटीओ

आरटीओ ऑफिस हमेशा ही दलालों के लिए बदनाम रहा है. यहां सरकार का नहीं बल्कि दलालों का राज चलता है और इसमें आरटीओ के अधिकारी कर्मचारियों के साथ दलालों की सांठ गांठ होती है. इसलिए लोग इसे सरकारी विभागों में सबसे भ्रष्ट विभाग कहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि बिना दलालों के आरटीओ में कोई काम नहीं किया जा सकता. इस समस्या की वजह से आम आदमी हमेशा परेशानी में रहता है और उसको छोटे-छोटे कामों के लिए दलालों के ही चक्कर काटने पड़ते हैं

Jabalpur RTO Jitendra raghuwanshi Assaulted
जबलपुर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी (बीच में)

आरटीओ अधिकारियों से दलालों की गुंडागर्दी

इस बार ये दलाल आम आदमियों की बजाय अधिकारियों के लिए ही परेशानी का सबब बन गए हैं. मनजीत सिंह नाम के एक दलाल पर जबलपुर आरटीओ से अभद्रता और मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में जितेंद्र रघुवंशी ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जो जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है उसके अनुसार मनजीत सिंह किसी गाड़ी का ट्रांसफर करवाना चाहता था, उसने जितेंद्र रघुवंशी से ऑफलाइन तरीके से गाड़ी को ट्रांसफर करने की दबाव बनाया. आरटीओ ने कहा कि ऑफलाइन यह प्रक्रिया नहीं की जा सकती लेकिन दलाल नहीं माना और उसने आरटीओ के साथ मारपीट कर दी. जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी दलालों द्वारा अधिकारियों से गुंडागर्दी करने के मामले सामने आ चुके हैं.

सरकारी कामकाज में बाधा का मामला दर्ज

माढ़ोताल थाना प्रभारी प्रभारी विपिन ताम्रकार ने कहा, ' जबलपुर आरटीओ द्वारा आवेदन दिया गया है कि उनके कार्यालय में घुसकर अभद्रता और मारपीट की गई है. इस मामले में सरकारी कामकाज में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मनजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब उसकी खोजबीन जारी है. '

Read more -

IAS दीपक सक्सेना की कार्यवाही से डरे निजी स्कूल, जबलपुर में किताबों की गड़बड़ी पर एक्शन

जबलपुर में एक महिला ने माता को चढ़ाई जीभ, अस्पताल ले जाने की जगह भजन करता रहा परिवार

कब खत्म होगी आरटीओ में दलाली?

आजकल आरटीओ से जुड़े तमाम रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के काम ऑनलाइन हो गए हैं, इसमें ऑफलाइन कुछ भी नहीं रह गया है. इसका कुछ फायदा तो जनता को हो रहा है लेकिन बड़ी हुई लाइसेंस फीस की वजह से आम जनता भी परेशान रहती है. वहीं चीजें ऑनलाइन होने के बाद भी आरटीओ में दलालों का दखल खत्म नहीं हुआ है, कई अधिकारी खुद दलालों को पालते आ रहे हैं और कई बार यह दलाल उन्हीं पर ही भारी पड़ जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आरटीओ में दलाली आखिर कब खत्म होगी?

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.