ETV Bharat / state

एग्जाम है या खिलवाड़! रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा देने वाले पहुंचे, लेने वाले गायब, कुलपति चैंबर में धरना

Jabalpur Rani Durgavati University : जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय भी अजब गजब है. कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट जब पेपर देने पहुंचे तो पता चला कि टाइमटेबल बदल गया है. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आंखों में पट्टी बांधकर कुलपति के चैंबर में धरना दिया.

Jabalpur Rani Durgavati University
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति चैंबर में धरना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 4:39 PM IST

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का धरना

जबलपुर। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय का कंप्यूटर साइंस विभाग छात्रों की परीक्षा लेना ही भूल गया. टाइम टेबल में 5 मार्च को पेपर होना था. पेपर देने के लिए छात्र पहुंच भी गए लेकिन जब छात्र पहुंचे तो वहां परीक्षा की कोई तैयारी नहीं थी. छात्र-छात्राओं ने जब पूछा तो बताया गया कि टाइम टेबल में परिवर्तन हुआ है और अब नई तारीखों में यह पेपर होगा. विश्वविद्यालय की इस गड़बड़ी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हंगामा मचाया. अब विश्वविद्यालय ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

पेपर नहीं होने से स्टूडेंट्स हुए निराश

जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गजब की अंधेरगरर्दी है. कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स जब पेपर देने के लिए पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि आज पेपर नहीं है. जबकि छात्र-छात्राओं ने उन्हें टाइम टेबल बताया. इसमें 5 मार्च को एमएससी के फर्स्ट सेमेस्टर का कंप्यूटर लैंग्वेज और कंप्यूटर असेंबली का पेपर होने की जानकारी थी. बता दें कि जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस में जबलपुर के बाहर के भी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. वे सभी समय पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे लेकिन जब परीक्षा नहीं हुई और यह परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी नहीं मिली. इससे छात्र-छात्राएं निराश हो गए.

ALSO READ:

जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ NSUI ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

DAVV में प्रदर्शन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज में 20 युवक घायल

एनएसयूआई ने कुलपति चैंबर में किया हंगामा

छात्र-छात्राओं के समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता उतरे. इन लोगों ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति के चेंबर में जाकर हंगामा मचाया. इन लोगों ने आंखों में पट्टी बांधी और चेंबर में ही धरना दे दिया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी में कोई भी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा है. केवल भ्रष्टाचार के जरिए सभी की नजर पैसा बनाने पर है. इस मामले में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुल सचिव दीपांकर का कहना है "गोपनीय विभाग और परीक्षा विभाग के बीच में आपस में तालमेल नहीं हो पाया. इसी की वजह से यह गड़बड़ी हुई. अब इन छात्रों की नये सिरे से परीक्षा करवाई जाएगी. इसके लिए नया टाइम टेबल तैयार कर दिया गया है."

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का धरना

जबलपुर। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय का कंप्यूटर साइंस विभाग छात्रों की परीक्षा लेना ही भूल गया. टाइम टेबल में 5 मार्च को पेपर होना था. पेपर देने के लिए छात्र पहुंच भी गए लेकिन जब छात्र पहुंचे तो वहां परीक्षा की कोई तैयारी नहीं थी. छात्र-छात्राओं ने जब पूछा तो बताया गया कि टाइम टेबल में परिवर्तन हुआ है और अब नई तारीखों में यह पेपर होगा. विश्वविद्यालय की इस गड़बड़ी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हंगामा मचाया. अब विश्वविद्यालय ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

पेपर नहीं होने से स्टूडेंट्स हुए निराश

जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गजब की अंधेरगरर्दी है. कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स जब पेपर देने के लिए पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि आज पेपर नहीं है. जबकि छात्र-छात्राओं ने उन्हें टाइम टेबल बताया. इसमें 5 मार्च को एमएससी के फर्स्ट सेमेस्टर का कंप्यूटर लैंग्वेज और कंप्यूटर असेंबली का पेपर होने की जानकारी थी. बता दें कि जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस में जबलपुर के बाहर के भी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. वे सभी समय पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे लेकिन जब परीक्षा नहीं हुई और यह परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी नहीं मिली. इससे छात्र-छात्राएं निराश हो गए.

ALSO READ:

जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ NSUI ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

DAVV में प्रदर्शन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज में 20 युवक घायल

एनएसयूआई ने कुलपति चैंबर में किया हंगामा

छात्र-छात्राओं के समर्थन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता उतरे. इन लोगों ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति के चेंबर में जाकर हंगामा मचाया. इन लोगों ने आंखों में पट्टी बांधी और चेंबर में ही धरना दे दिया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी में कोई भी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा है. केवल भ्रष्टाचार के जरिए सभी की नजर पैसा बनाने पर है. इस मामले में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुल सचिव दीपांकर का कहना है "गोपनीय विभाग और परीक्षा विभाग के बीच में आपस में तालमेल नहीं हो पाया. इसी की वजह से यह गड़बड़ी हुई. अब इन छात्रों की नये सिरे से परीक्षा करवाई जाएगी. इसके लिए नया टाइम टेबल तैयार कर दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.