ETV Bharat / state

मॉडलिंग का झांसा देकर नाबालिग से कई शहरों में कराया देह व्यापार, आरोपी 8 साल बाद गिरफ्त में - prostitution pretext of modeling

Jabalpur minor forced prostitution: नाबालिग को जबरदस्ती देह व्यापार में धकेलने वाले आरोपी आकाश जायसवाल को भोपाल क्राइम ब्रांच ने 8 साल बाद गोवा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग से गोवा सहित कई शहरों में देह व्यापार करवाया.

jabalpur minor forced prostitution in many cities
नाबालिग से कई शहरों में कराया देह व्यापार ,आरोपी 8 साल बाद गिरफ्त में
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 7:52 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गोवा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में पिछले 8 साल से फरार चल रहा था. आरोपी ने नाबालिग को 8 साल पहले डरा धमकाकर गोवा में कई होटलों में देह व्यापार करवाया. आरोपी पीड़िता को दिल्ली, गोवा, सूरत, देहरादून, मसूरी जबरन भेजकर देह व्यापार करवाता था. आरोपी आकाश ने नाबालिग की मासूमियत का फायदा उठाकर जबरन देह व्यापार में धकेला. तभी से वह फरार चल रहा था.

युवती ने ही झांसा देकर फंसाया

आरोपी आकाश कई बार दबिश देने के बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. पुलिस टीम ने साउथ व नार्थ गोवा की कई होटलो में रैकी कर आरोपी आकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया. भोपाल पुलिस लगातार फरार आरोपी को पकड़ने के लिए मुहिम चला रही थी. फरियादी द्वारा थाना जीआरपी जबलपुर में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण संबंधित रिपोर्ट करवाई गई थी. इसके बाद पीड़िता की तलाश की गई. तलाश के बाद पीड़िता द्वारा अपने बयानों मे बताया गया कि भोपाल की रहने वाली साक्षी शर्मा द्वारा मॉडलिंग का लालच देते हुए उससे जबरन गंदा काम करवाया गया.

ALSO READ:

देह व्यापार के लिए कई शहरों में भेजा

गंदा काम कराने के दौरान वीडियो बना लिये. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई जगह गंदा काम करवाया गया. नाबालिग को साक्षी शर्मा ने जबरन गोवा निवासी आकाश जायसवाल के पास भेजा. जहां आकाश जैसवाल द्वारा बाघा बीच, कंलगूट बीच, कांदोलिम बीच में कई जगह जबरन रखवाया गया. कई लोगों के साथ देह व्यापार को मजबूर किया गया. आकाश ने नाबालिग को दिल्ली, देहरादून, मसूरी में भी जबरन भेजकर देह व्यापार करवाया गया. इस दौरान साक्षी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गोवा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में पिछले 8 साल से फरार चल रहा था. आरोपी ने नाबालिग को 8 साल पहले डरा धमकाकर गोवा में कई होटलों में देह व्यापार करवाया. आरोपी पीड़िता को दिल्ली, गोवा, सूरत, देहरादून, मसूरी जबरन भेजकर देह व्यापार करवाता था. आरोपी आकाश ने नाबालिग की मासूमियत का फायदा उठाकर जबरन देह व्यापार में धकेला. तभी से वह फरार चल रहा था.

युवती ने ही झांसा देकर फंसाया

आरोपी आकाश कई बार दबिश देने के बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. पुलिस टीम ने साउथ व नार्थ गोवा की कई होटलो में रैकी कर आरोपी आकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया. भोपाल पुलिस लगातार फरार आरोपी को पकड़ने के लिए मुहिम चला रही थी. फरियादी द्वारा थाना जीआरपी जबलपुर में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण संबंधित रिपोर्ट करवाई गई थी. इसके बाद पीड़िता की तलाश की गई. तलाश के बाद पीड़िता द्वारा अपने बयानों मे बताया गया कि भोपाल की रहने वाली साक्षी शर्मा द्वारा मॉडलिंग का लालच देते हुए उससे जबरन गंदा काम करवाया गया.

ALSO READ:

देह व्यापार के लिए कई शहरों में भेजा

गंदा काम कराने के दौरान वीडियो बना लिये. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई जगह गंदा काम करवाया गया. नाबालिग को साक्षी शर्मा ने जबरन गोवा निवासी आकाश जायसवाल के पास भेजा. जहां आकाश जैसवाल द्वारा बाघा बीच, कंलगूट बीच, कांदोलिम बीच में कई जगह जबरन रखवाया गया. कई लोगों के साथ देह व्यापार को मजबूर किया गया. आकाश ने नाबालिग को दिल्ली, देहरादून, मसूरी में भी जबरन भेजकर देह व्यापार करवाया गया. इस दौरान साक्षी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.