जबलपुर. शुक्रवार को जबलपुर में एक सिरफिरे आशिक की हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पॉक्सो एक्ट का बदला लेने के लिए सिरफिरे ने लड़की के पिता और 8 साल के छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने लड़की के 8 साल के भाई के शव को फ्रिज में रखा और लड़की को अगवा करके ले गया. इस घटना की जानकारी लड़की की चचेरी बहन ने पुलिस को दी है, जिसके मोबाइल पर एक वॉइस मैसेज आया था.
जबलपुर के इस क्षेत्र की घटना
ये घटना जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मिलेनियम कॉलोनी की है, जिसमें एक बंद घर में पुलिस को दो लाश बरामद हुई हैं. पहली लाश रेलवे में कार्यरत 52 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा की है और दूसरी लाश उनके 8 साल के बेटे की है, जिसकी लाश को फ्रिज में टुकड़े करके रख दिया गया था.
![Man killed father and brother of girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-03-2024/mp-jab-02-murder-7211635_15032024201505_1503f_1710513905_1097.jpg)
ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
इस घटना की जानकारी जबलपुर पुलिस को मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की भतीजी के मोबाइल से मिली जिस पर एक मैसेज आया था. यह मैसेज राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी ने किया था. उसने मैसेज में लिखा था कि मुकुल सिंह ने मेरे पिता राजकुमार विश्वकर्मा और मेरे छोटे भाई की हत्या कर दी है और इन दोनों की लाश घर में पड़ी हुई है. इस मैसेज के मिलने के बाद उनके भाई जबलपुर पहुंचे उन्होंने जबलपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जबलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद घर को जब खोला गया तो यहां पिता-पुत्र की लाश बरामद हुई.
![Man killed father and brother of girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-03-2024/mp-jab-02-murder-7211635_15032024201505_1503f_1710513905_206.jpg)
पॉक्सो एक्ट में जेल जा चुका था आरोपी
इस मामले में जबलपुर एसपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में जिस मुकुल सिंह का नाम आया है वह पहले भी इस लड़की को परेशान कर चुका था और पॉक्सो एक्ट के तहत उसे सजा भी हुई थी. वह जेल से छूटा था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
Read more - CAA: नागरिकता संशोधन कानून लागू होते ही जबलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया कड़ा संदेश मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा अब जबलपुर में, 246 फीट है ऊंचाई, देखें वीडियो |
लड़की की खोज में जुटी जबलपुर पुलिस
पुलिस के मुताबिक फिलहाल माना जा रहा कि पीड़ित लड़की मुकुल सिंह के पास है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कातिल ने उस मासूम को अगवा कर लिया है. पुलिस इस मामले में लड़की को सही सलामत बरामद करने की कोशिश कर रही है और घटना की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल सकेगा कि दोनों की हत्या कितने दिन पहले की गई है. पीड़ित लड़की के पिता और भाई के हत्यारे मुकुल सिंह कीअभी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है.