जबलपुर: खाने के सामान, बर्गन, पिज्जा, नूडल्स में आए दिन छिपकली और कीड़ा मिलने की खबरे पढ़ने मिलती है. इसी क्रम में जबलपुर में नूडल्स के पैकेट में एक शख्स को कीड़ा मिला. कटंगी के एक युवक ने जैसे ही नूडल्स का पैकेट खोला और उसे एक पानी से भरे पैन में डाला तो उसमें इल्ली या कहे कीड़ा नजर आया. युवक ने खाद्यन सामान में कीड़ा निकलने की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन की है.
नूडल्स के पैकेट में मिला कीड़ा
जबलपुर के कटंगी के रहने वाले अंकित सेगर का कहना है कि 'बीते दिन वह नूडल्स का एक पैकेट लेकर आया था. उसने जैसे ही इस पैकेट को खोलकर पानी में डाला तो, उसमें एक कीड़ा निकलता हुआ नजर आया. यह इल्लीनुमा कीड़ा लगभग 1 इंच लंबा था और पानी में तैर रहा था. अंकित का दावा है कि यह कीड़ा नूडल्स के पैकेट के भीतर से ही निकला है.
यहां पढ़ें... |
उपभोक्ता फोरम में की शिकायत
अंकित ने कहा कि सामान्य तौर पर लोग इतना ध्यान नहीं देते, क्योंकि लोगों को पैकेट बंद चीजों पर पूरा भरोसा होता है. वह उन्हें खोलते हैं और सीधा इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. यह तो गनीमत थी कि मैंने कीड़े को देख लिया. यदि वह बिना देखे ही इसमें मसाला डाल देते तो नूडल्स के साथ खाने में वह कीड़ा भी शामिल हो जाता.' अंकित ने इस घटना की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता केंद्र में ऑनलाइन की है. अंकित का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उपभोक्ता फोरम उनकी मदद करेगा.
वंदे भारत में उपमा में निकली थी इल्ली
बता दें कुछ पहले ही भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत में एक यात्री के उपमा में इल्ली मिली थी. जिसके बाद यात्री ने वंदे भारत में जमकर हंगामा मचाया था. मामले में रेलवे प्रबंधन ने जांच की बात कही थी.