ETV Bharat / state

सड़क पर एकदम से वैन बम की तरह फूटी, धू-धू कर लगी आग, दहल गया जबलपुर - JABALPUR VAN BLAST

जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में एक मारुति वैन में अचानक लगी आग के बाद हुआ विस्फोट, सामने आई खौफनाक तस्वीरें.

JABALPUR MARUTI VAN FIRE ACCIDENT
सड़क पर खड़ी ओमनी वैन पर लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 4:25 PM IST

जबलपुर: दमोह कटंगी रोड पर खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई, इस वैन में गैस किट लगी थी. जैसे ही आग बढ़ी तो एक जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है कि आखिर गाड़ी में आग कैसे लगी.

जब धमाके से मची भगदड़

यह घटना जबलपुर से दमोह रोड के बीच की है. रात लगभग 7 बजे सड़क पर काफी हलचल थी, इसी बीच अचानक एक वैन में आग फैलने लगी. देखते-देखते पूरी कार जलने लगी और आग बढ़ती देख लोग सड़कों पर खड़े हो गए. लोगों को इंतजार था कि वैन में लगी आग जैसे ही खत्म होगी और वे वहां से निकल जाएंगे, लेकिन इसके पहले की ट्रैफिक पूरी तरह से ठीक हो पाता कार में एक जोरदार धमाका हुआ और भगदड़ मच गई.

जबलपुर में वैन में लगी आग का वीडियो आया सामने (ETV Bharat)

गनीमत रही विस्फोट के वक्त कोई पास नहीं था

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, '' यह वैन राजू रघुवंशी की थी और उनके घर के बाहर खड़ी हुई थी. उन्हें भी नहीं पता कि इसमें आग कैसे लगी, लेकिन आग लगने की संभावना पटाखे से जोड़कर देखी जा रही है. आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि रात का वक्त था और लोग पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान किसी पटाखे से कोई चिंगारी निकली है और उसी की वजह से वैन में आग लगी है.'' पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुई है, लेकिन विस्फोट खतरनाक था.

Jabalpur Omni van explosion
वैन में लगी आग के बाद मौके पर खड़े लोग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

परिवार के नीचे उतरते ही धू धू कर जलने लगी कैब, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी

मुरैना में चलती कार में बनी आग का गोला, लोगों ने ऐसे बचाई जान

गैस से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा पर सवाल

बेशक इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गैस से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़ा हुआ है. क्योंकि यह वाहन हमारे आसपास ही ट्रैफिक में चलते हैं और तरल पदार्थ की अपेक्षा गैस में बहुत तेजी से आग लगती है. साथ ही आग लगने के बाद विस्फोट की घटनाएं भी सामने आती हैं. ऐसी घटनाओं को देखकर लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए और यदि किसी गैस वाले वाहन में आग लगी हो तो उस जगह से कम से कम 100 मीटर की दूरी बना लेनी चाहिए.

जबलपुर: दमोह कटंगी रोड पर खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई, इस वैन में गैस किट लगी थी. जैसे ही आग बढ़ी तो एक जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हालांकि जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है कि आखिर गाड़ी में आग कैसे लगी.

जब धमाके से मची भगदड़

यह घटना जबलपुर से दमोह रोड के बीच की है. रात लगभग 7 बजे सड़क पर काफी हलचल थी, इसी बीच अचानक एक वैन में आग फैलने लगी. देखते-देखते पूरी कार जलने लगी और आग बढ़ती देख लोग सड़कों पर खड़े हो गए. लोगों को इंतजार था कि वैन में लगी आग जैसे ही खत्म होगी और वे वहां से निकल जाएंगे, लेकिन इसके पहले की ट्रैफिक पूरी तरह से ठीक हो पाता कार में एक जोरदार धमाका हुआ और भगदड़ मच गई.

जबलपुर में वैन में लगी आग का वीडियो आया सामने (ETV Bharat)

गनीमत रही विस्फोट के वक्त कोई पास नहीं था

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, '' यह वैन राजू रघुवंशी की थी और उनके घर के बाहर खड़ी हुई थी. उन्हें भी नहीं पता कि इसमें आग कैसे लगी, लेकिन आग लगने की संभावना पटाखे से जोड़कर देखी जा रही है. आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि रात का वक्त था और लोग पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान किसी पटाखे से कोई चिंगारी निकली है और उसी की वजह से वैन में आग लगी है.'' पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुई है, लेकिन विस्फोट खतरनाक था.

Jabalpur Omni van explosion
वैन में लगी आग के बाद मौके पर खड़े लोग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

परिवार के नीचे उतरते ही धू धू कर जलने लगी कैब, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी

मुरैना में चलती कार में बनी आग का गोला, लोगों ने ऐसे बचाई जान

गैस से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा पर सवाल

बेशक इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गैस से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़ा हुआ है. क्योंकि यह वाहन हमारे आसपास ही ट्रैफिक में चलते हैं और तरल पदार्थ की अपेक्षा गैस में बहुत तेजी से आग लगती है. साथ ही आग लगने के बाद विस्फोट की घटनाएं भी सामने आती हैं. ऐसी घटनाओं को देखकर लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए और यदि किसी गैस वाले वाहन में आग लगी हो तो उस जगह से कम से कम 100 मीटर की दूरी बना लेनी चाहिए.

Last Updated : Nov 5, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.