ETV Bharat / state

दिल दहला देने वाली घटना, चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के नीचे गिरी युवती लेकिन बच गई जान - mp jabalpur update

Jabalpur madan mehal station video : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ये दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार शाम 5:55 बजे घटी जिसका हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.

Jabalpur madan mehal station video
मदन महल स्टेशन जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:33 AM IST

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के नीचे आई युवती लेकिन बच गई जान

जबलपुर. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती का पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म से नीचे गिर गई. गनीमत रही कि वह ट्रेन के पहिए के नीचे नहीं आई और उसकी जान बच गई. प्लेटफॉर्म पर जिसने भी इस घटना को देखा वह सिहर उठा. युवती को गिरता देख ट्रेन की चेन पुलिंग कराई गई और उसे बाहर निकाला गया.

मदन महल स्टेशन पर हुआ हादसा

दरअसल, जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन से ये हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. युवती के ट्रेन के नीचे आने की घटना प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम की है, जिसका वीडियो आज रविवार को सामने आया है. बताया जा रहा है कि जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस शाम 5:30 पर रवाना हुई थी, वहीं मदनमहल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी युवती ने उसमें चढ़ने की कोशिश की और हादसा हो गया.

Read more -

हादसे के बाद सदमे में है युवती

इस दौरान एक अन्य युवती अपने परिजनों को ट्रेन में बिठाने आई थी, जिसने तुरंत आवाज लगाकर चेन पुलिंग करवाई. इसके बाद घायल युवती को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं हादसे की वजह से युवती फिलहाल सदमे में है. इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने कहा, ' घायल युवती काजल दुबे कटनी जिले की रहने वाली है. उसे अपने निजी काम से भोपाल जाना था, जिसके लिए वह मदन महल स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में लेट हो गई. काजल जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो देखा की ट्रेन जाने लगी तभी दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में यह हादसा हो गया.

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के नीचे आई युवती लेकिन बच गई जान

जबलपुर. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती का पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म से नीचे गिर गई. गनीमत रही कि वह ट्रेन के पहिए के नीचे नहीं आई और उसकी जान बच गई. प्लेटफॉर्म पर जिसने भी इस घटना को देखा वह सिहर उठा. युवती को गिरता देख ट्रेन की चेन पुलिंग कराई गई और उसे बाहर निकाला गया.

मदन महल स्टेशन पर हुआ हादसा

दरअसल, जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन से ये हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. युवती के ट्रेन के नीचे आने की घटना प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम की है, जिसका वीडियो आज रविवार को सामने आया है. बताया जा रहा है कि जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस शाम 5:30 पर रवाना हुई थी, वहीं मदनमहल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी युवती ने उसमें चढ़ने की कोशिश की और हादसा हो गया.

Read more -

हादसे के बाद सदमे में है युवती

इस दौरान एक अन्य युवती अपने परिजनों को ट्रेन में बिठाने आई थी, जिसने तुरंत आवाज लगाकर चेन पुलिंग करवाई. इसके बाद घायल युवती को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं हादसे की वजह से युवती फिलहाल सदमे में है. इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने कहा, ' घायल युवती काजल दुबे कटनी जिले की रहने वाली है. उसे अपने निजी काम से भोपाल जाना था, जिसके लिए वह मदन महल स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में लेट हो गई. काजल जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो देखा की ट्रेन जाने लगी तभी दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में यह हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.