ETV Bharat / state

जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के 3 दावेदार, जानें किसपर भरोसा जता सकती है कांग्रेस - lok sabha election 2024

Jabalpur Lok Sabha Seat : पूर्व कैबिनेट मंत्री व जबलपुर से विघायक लखन घनघोरिया ने कहा है कि अगर कमलनाथ यहां से चुनाव लड़ते हैं तो खासा जनसमर्थन मिलेगा.

Jabalpur Lok Sabha Seat
पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने बताए 3 दावेदारों के नाम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 2:04 PM IST

जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के 3 दावेदार

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जबलपुर में कांग्रेस के एकमात्र विधायक लखन घनघोरिया का कहना "जबलपुर लोकसभा सीट सहित प्रदेश की अन्य सीटों पर कांग्रेस पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी." गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के टिकट पर जबलपुर से कमलनाथ के उतरने की चर्चा को लेकर पूर्व सांसद और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बयान दिया है.

राकेश सिंह ने दी जबलपुर से कमलनाथ को चुनौती

राकेश सिंह ने कहा "कमलनाथ यदि चाहें तो जबलपुर से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. जबलपुर से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है." राकेश सिंह की चुनौती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है "भारतीय जनता पार्टी इस भ्रम में ना रहे कि कांग्रेस की ओर से उसे चुनौती नहीं मिलेगी. यह कांग्रेस के लिए थोड़ा कठिन दौर जरूर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह चुनाव मैदान से हट जाएंगे."

जबलपुर से कमलनाथ लड़े तो भारी जनसमर्थन मिलेगा

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले नेताओं के बारे में लखन घनघोरिया ने कहा "कांग्रेस के अनुपयोगी नेता जा रहे हैं भाजपा में. यह पहला मौका नहीं है, जब नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी हो. इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान भी दो बार कांग्रेस में इस तरह की भगदड़ मची थी लेकिन उसके बाद के चुनाव में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली थी. जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं वे कांग्रेस के लिए भी अनुपयोगी हो चुके थे. उनके अपने स्वार्थ हैं. कुछ लोग डरे हुए हैं जिन्हें ईडी व सीबीआई से डर लग रहा है." कमलनाथ के जबलपुर से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है और यदि भी जबलपुर से लड़ते हैं तो उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा.

जबलपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से इन नामों पर चर्चा

गौरतलब है कि जबलपुर में सात विधानसभा क्षेत्र में से मात्र एक पर ही कांग्रेस जीत पाई थी और वह क्षेत्र लखन घनघोरिया का था. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी से मना किया है. उन्होंने बताया कि यदि जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल न होते तो वह कांग्रेस के उम्मीदवार थे. फिलहाल कांग्रेस की ओर से कांग्रेस नेता दिनेश यादव और सौरभ शर्मा के नाम पर चर्चा चल रही है. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट भी इस लिस्ट में शामिल हैं लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं.

मूल मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी धर्म की आड़ लेती है

लखन घनघोरिया का कहना है "भारतीय जनता पार्टी महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं होने देना चाहती. ये मुद्दे समाज में उठकर सामने ना आएं, इसलिए छद्म राष्ट्रवाद और धर्मांधता का वातावरण बनाया जा रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी महंगाई को कम करने में असफल रही है. लोगों को रोजगार नहीं मिला है और भ्रष्टाचार चरम पर है. यदि इन सब बातों की चर्चा होने लगी तो भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा. इसलिए धार्मिक वातावरण बनाया जाता है जिसमें जनता मुख्य मुद्दों से भटक जाती है."

ALSO READ:

कमलनाथ का दावा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोकसभा की 13 सीटें जीतेगी, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ही लड़ेंगे

ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह पर BJP का भरोसा, बोले-मोदी का विजन जानती है जनता

जबलपुर में वायु सेवा कम होने पर रोष जताया

जबलपुर में एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का तो उद्घाटन हो गया है लेकिन वायु सेवा लगातार घटती जा रही है. जबलपुर से मुंबई के लिए चलने वाली इंडिगो के विमान के बंद हो जाने की वजह से जबलपुर के लोग परेशान हैं. परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि जबलपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इसके लिए बाकायदा एक संघर्ष समिति बनाई है. इस मामले में कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया बताया कि जबलपुर में वायु सेवा की शुरुआत करने की मुहिम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ही शुरू की थी. हाई कोर्ट में इस मामले में याचिका लगाई गई थी. उसके बाद जबलपुर में वायु सेवाओं की बढ़ोतरी हुई. एक बार फिर यदि चैंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले को लेकर आगे बढ़ रही है तो जबलपुर को इसका फायदा मिलेगा.

जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के 3 दावेदार

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जबलपुर में कांग्रेस के एकमात्र विधायक लखन घनघोरिया का कहना "जबलपुर लोकसभा सीट सहित प्रदेश की अन्य सीटों पर कांग्रेस पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी." गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के टिकट पर जबलपुर से कमलनाथ के उतरने की चर्चा को लेकर पूर्व सांसद और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बयान दिया है.

राकेश सिंह ने दी जबलपुर से कमलनाथ को चुनौती

राकेश सिंह ने कहा "कमलनाथ यदि चाहें तो जबलपुर से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. जबलपुर से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है." राकेश सिंह की चुनौती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है "भारतीय जनता पार्टी इस भ्रम में ना रहे कि कांग्रेस की ओर से उसे चुनौती नहीं मिलेगी. यह कांग्रेस के लिए थोड़ा कठिन दौर जरूर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह चुनाव मैदान से हट जाएंगे."

जबलपुर से कमलनाथ लड़े तो भारी जनसमर्थन मिलेगा

कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले नेताओं के बारे में लखन घनघोरिया ने कहा "कांग्रेस के अनुपयोगी नेता जा रहे हैं भाजपा में. यह पहला मौका नहीं है, जब नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी हो. इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान भी दो बार कांग्रेस में इस तरह की भगदड़ मची थी लेकिन उसके बाद के चुनाव में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली थी. जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं वे कांग्रेस के लिए भी अनुपयोगी हो चुके थे. उनके अपने स्वार्थ हैं. कुछ लोग डरे हुए हैं जिन्हें ईडी व सीबीआई से डर लग रहा है." कमलनाथ के जबलपुर से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है और यदि भी जबलपुर से लड़ते हैं तो उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा.

जबलपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से इन नामों पर चर्चा

गौरतलब है कि जबलपुर में सात विधानसभा क्षेत्र में से मात्र एक पर ही कांग्रेस जीत पाई थी और वह क्षेत्र लखन घनघोरिया का था. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी से मना किया है. उन्होंने बताया कि यदि जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल न होते तो वह कांग्रेस के उम्मीदवार थे. फिलहाल कांग्रेस की ओर से कांग्रेस नेता दिनेश यादव और सौरभ शर्मा के नाम पर चर्चा चल रही है. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट भी इस लिस्ट में शामिल हैं लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं.

मूल मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी धर्म की आड़ लेती है

लखन घनघोरिया का कहना है "भारतीय जनता पार्टी महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं होने देना चाहती. ये मुद्दे समाज में उठकर सामने ना आएं, इसलिए छद्म राष्ट्रवाद और धर्मांधता का वातावरण बनाया जा रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी महंगाई को कम करने में असफल रही है. लोगों को रोजगार नहीं मिला है और भ्रष्टाचार चरम पर है. यदि इन सब बातों की चर्चा होने लगी तो भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा. इसलिए धार्मिक वातावरण बनाया जाता है जिसमें जनता मुख्य मुद्दों से भटक जाती है."

ALSO READ:

कमलनाथ का दावा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोकसभा की 13 सीटें जीतेगी, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ही लड़ेंगे

ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाह पर BJP का भरोसा, बोले-मोदी का विजन जानती है जनता

जबलपुर में वायु सेवा कम होने पर रोष जताया

जबलपुर में एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का तो उद्घाटन हो गया है लेकिन वायु सेवा लगातार घटती जा रही है. जबलपुर से मुंबई के लिए चलने वाली इंडिगो के विमान के बंद हो जाने की वजह से जबलपुर के लोग परेशान हैं. परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि जबलपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इसके लिए बाकायदा एक संघर्ष समिति बनाई है. इस मामले में कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया बताया कि जबलपुर में वायु सेवा की शुरुआत करने की मुहिम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ही शुरू की थी. हाई कोर्ट में इस मामले में याचिका लगाई गई थी. उसके बाद जबलपुर में वायु सेवाओं की बढ़ोतरी हुई. एक बार फिर यदि चैंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले को लेकर आगे बढ़ रही है तो जबलपुर को इसका फायदा मिलेगा.

Last Updated : Mar 11, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.