जबलपुर: कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ जो बर्बरता हुई, उसने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. देशभर में डॉक्टर्स द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं, इसके बावजूद भी बदमाशों में कोई डर नहीं है. वहीं जबलपुर मेडिकल कॉलेज से भी छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है. बदमाश मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली दो जूनियर डॉक्टर का पीछा करते हुए उनकी हॉस्टल तक पहुंच गए. गार्डों से बदमाशों ने झगड़ा किया. मेडिकल कॉलेज ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. वहीं जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है.
जूनियर डॉक्टरों के साथ छेड़छाड़
जिले के गढ़ा थाने में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है. जिसमें मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि 'दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर एक होटल से खाना खाकर लौट रही थीं. तब दो युवकों ने इन लड़कियों के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. डरी हुईं जूनियर डॉक्टर सीधे अपने हॉस्टल की तरफ भागी, लेकिन बदमाशों के हौसले बुलंद थे. वे भी हॉस्टल के गेट तक पहुंच गए. हालांकि इसके बाद हॉस्टल की सुरक्षा में लगे गार्ड सामने आए, लेकिन इन बदमाश युवकों ने गार्डों के साथ भी मारपीट की.
डर के साए में महिला डॉक्टर्स, सुरक्षा इंतजाम के वादे
इस पूरी घटना को लेकर जबलपुर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन नवनीत सक्सेना का कहना है कि 'इस घटना की जानकारी उन्होंने गढा पुलिस थाने को दे दी है. यह सुनिश्चित किया गया है कि रात में यदि गर्ल्स डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जा रही है, तो उन्हें हॉस्टल से लेकर अस्पताल तक लाने और ले जाने के लिए गार्ड लगाए जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर प्रथा का कहना है कि 'कोलकाता में जो घटना घटी, उसके बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वह ऐसे माहौल में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.'
पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी लगाने की मांग
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर काम करते हैं. अस्पताल बहुत बड़ा है, लंबे-लंबे कॉरिडोर हैं. मेडिकल प्रशासन का कहना है कि पूरे अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, लेकिन वर्तमान समय में कोलकाता की घटना के बाद डर के माहौल में डॉक्टर काम करने को राजी नहीं हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा की व्यवस्था और बढ़ाई जाए.