जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीते दो सप्ताह में तीन अलग-अलग मामलों में तीन पतियों ने अपनी पत्नियों की हत्या कर दी है. 4 मई की रात को हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में पति के साथ उसके तीन दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पति ने जो नाटकीय घटनाक्रम बताया था पुलिस ने उसका भी खुलासा कर दिया है. इनमें से एक मामला पति पत्नी और वो के संबंध का है. एक मामले में पति ने पत्नी को क्यों मारा इसकी जानकारी नहीं है. तीसरे मामले में घर के रोज के झगड़ों से परेशान होकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
हत्या की सजिश का हुआ खुलासा
जबलपुर के माढोताल इलाके में 2 दिन पहले एक मामला सामने आया था. जिसमें शुभम चौधरी ने जानकारी दी कि कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया. उस समय उसकी गाड़ी में उसकी गर्भवती पत्नी भी बैठी हुई थी. आरोपियों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और गहने मोबाइल व पर्स लेकर भाग गए. पति ने पुलिस को जो जानकारी दी थी उसके अनुसार पत्नी की गला घोटकर आरोपियों ने हत्या कर दी थी. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में पति शुभम चौधरी से बारीकी से पूछताछ की तो वह झूठी जानकारी देने लगा. इस बात पर पुलिस का शक गहरा हुआ और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो शुभम ने अपना जुर्म कबूल लिया. पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी. वह दूसरी लड़की से प्रेम करता है, इसीलिए उसने रेशमा को अपने रास्ते से हटा दिया. जबकि रेशमा का एक बेटा पहले से है और वह उस समय भी गर्भवती थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति शुभम चौधरी को हिरासत में ले लिया है.
नाटक का पर्दाफाश
जबलपुर पुलिस के कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि "शुभम चौधरी ने जहां इस घटना के होने की जानकारी दी थी. उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लेकिन किसी ने भी इस घटना के होने की कोई जानकारी नहीं दी. तब पुलिस का शक गहरा हुआ और पुलिस ने पति शुभम से बारीकी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान शुभम ने यह माना कि उसने ही अपने दोस्तों को पत्नी की हत्या करने के लिए 60000 रुपए की सुपारी दी थी. उसकी ही बोलेरो में गमछे से पत्नी का गला दबाकर दोस्तों ने हत्या कर दी. इस मामले में जो गहने चोरी हुए थे उन्हें भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पटवारी ने की पत्नी की हत्या
22 अप्रैल को जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में रहने वाले रंजीत मार्को ने अपनी पत्नी सरला की गला घोट कर हत्या कर दी और उसके शव को सीता गुजरी बांध के तालाब में फेंक दिया. सीता गुजरी का तालाब लगभग 300 एकड़ में फैला है. रंजीत मार्को को लगता था कि पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर पाएगी. लेकिन रंजीत मार्को की पत्नी सरला की लाश एक बोरी में बंधी हुई मिली. रंजीत मार्को ने बताया कि उसकी पत्नी सरला उसके साथ घरेलू मामलों में झगड़ा करती थी. इससे वह परेशान हो गया था और इसी वजह से उसने सरला की हत्या कर दी.
मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद महिला का रक्तरंजित शव घर के अंदर और पति का बाहर पड़ा मिला, सागर में सनसनीखेज वारदात |
ठेकेदार ने की पत्नी की हत्या
29 अप्रैल को जबलपुर के थाना विजयनगर में एक युवक ने जानकारी दी कि उसकी बहन कीर्ति का फोन नहीं लग रहा था. इसलिए वह बहन के घर आया हुआ था, लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद था. तब युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस उस युवक के साथ विजयनगर की कचनार कॉलोनी में उसकी बहन के घर पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि कीर्ति का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. शव लगभग तीन से चार दिन पुराना लग रहा था. हालांकि, आस पड़ोस के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि उसका पति यहां से कब गया. युवक ने पुलिस को बताया कि कीर्ति ने शैलेंद्र वंशकार से 2013 में प्रेम विवाह किया था. पति फिलहाल फरार है. कीर्ति को उसके पति ने क्यों मारा इसका का पता शैलेंद्र वंशकार के पकड़े जाने के बाद ही लगेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.