जबलपुर: बकरी चोर गिरोह ने जबलपुर के पाटन में एक चरवाहे के हाथ-पैर बांधकर उसकी हत्या कर दी और 50 बकरियां लूटकर भाग गए. चरवाहे का शव जंगल में मिला है. पुलिस इस मामले में बकरी चोरों की तलाश में जुटी है.
चरवाहे की हत्याकर लूटी बकरियां
पाटन के हरदुआ गांव के रघुनाथ मरावी के पास 50 बकरियां थी. रघुनाथ मरावी का परिवार इन्हीं बकरियों के सहारे चलता था. इन्हीं में से कुछ बकरियों को भी हर साल बेच लेते थे. इसी तरह जीवन यापन चल रहा था. शनिवार को रघुनाथ मरावी अपनी बकरियों को लेकर पाटन के हरदुआ गांव के जंगल गए थे. लेकिन जब भी दोपहर में वापस नहीं आए तो परिवार के लोगों ने उन्हें खोजने का सिलसिला शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद जंगल के भीतर रघुनाथ मरावी का शव मिला और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे. किसी ने उन्हें बड़ी बेरहमी से मारा था. सबसे खास बात यह है कि उनकी सभी बकरियां गायब थीं.
बकरियों के सहारे चलता था परिवार
मृतक के पुत्र ने बताया कि पिताजी सीधे साधे थे और रोज ही बकरियां चराने जाते थे. उनकी हत्या किसने की और क्यों की पता नहीं जब शाम तक वापस नहीं आए तो फिर तलाश की. बकरियों के सहारे ही परिवार चलता था अब बकरियों को लूटने के बाद पिता की भी हत्या कर दी. अभी तक चोरों का और हतयारों का कोई पता नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में किडनैप हो गई बकरी, CCTV देख दंग रह गया मालिक, फिर उठाया ऐसा कदम बकरी ने करा दिया दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, मार मारकर किया लहूलुहान |
पुलिस ने शुरू की जांच
डीएसपी लोकेश डावर ने बताया कि पाटन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. रघुनाथ मरावी की उम्र 60 साल है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की गई है. बकरियां नहीं मिलने से आशंका है कि बकरी चोर गिरोह ने बकरियों की लूट के चलते चरवाहे की हत्या की है. जल्द ही पुलिस आरोपियों का पता लगा लेगी."