ETV Bharat / state

डबल पैसों के लालच में बन गए 'फकीर', वेब सीरीज देख शातिर युवक ने लगाया 2 करोड़ रुपये का चूना - jabalpur fraud case - JABALPUR FRAUD CASE

जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करता था. आरोपी युवक ने सबसे पहले अपनी चाची को शिकार बनाया. फिर कई लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा रुपये ठग लिये.

man cheated rs 2 crore in jabalpur
जबलपुर में लोगों से 2 करोड़ रुपये की ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 11:25 AM IST

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में 21 साल के युवक ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है. उसने लगभग 2 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा किया है. यह लोगों से पैसा डबल करने के नाम पर पैसे लेता था और किस्तों में लोगों के पैसे डबल कर कर लौटने की बात कहता था. इसने सबसे पहला शिकार अपनी चाची को ही बनाया और उनसे 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ले ली. पुलिस ने इस युवक को विरासत में ले लिया है और अब इससे पूछताछ जारी है.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

वेब सीरीज देखकर ठगी का प्लान बनाया

जबलपुर के पनागर थाने में कई लोगों ने मुकुल जैन नाम के एक 21 साल के युवक के खिलाफ शिकायत है. जिसने पैसे लेकर लोगों के साथ ठगी की है. दरअसल पनागर में रहने वाला 21 साल का युवक मुकुल जैन ने वेब सीरीज देखकर लोगों को ठगने का प्लान बनाया और उसने दोना पत्तल का व्यापार शुरू किया. इसमें वह दोना पत्तल की मशीन भेजता था और बायबैक गारंटी के साथ लोगों को रोजगार देने की बात करता था. इसके साथ ही इस व्यापार में वह लोगों को फायदा होने की उम्मीद जताता था और इसके जरिए लोगों को 20% तक का ब्याज देने की बात करता था.

मायाजाल में सबसे पहले फंसी चाची

उसके इस मायाजाल में सबसे पहले उसकी चाची ही फंसी. उन्होंने लगभग 50 लाख रुपया मुकुल को दिया. मुकुल ने हर माह चाची को ब्याज भी दिया. जब चाची ने यह बात दूसरे लोगों को बताई तो और लोगों ने उसके व्यापार में पैसे लगा दिए. धीरे-धीरे यह रकम 2 करोड़ के लगभग पहुंच गई. मुकुल इसी पैसे से लोगों के पैसे वापस भी करता रहा. ताकि किसी को इस बात का आभास ना हो कि वह धोखाधड़ी करने वाला है. इसके पहले की मुकुल पनागर छोड़कर भागता लोगों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और लोगों ने थाने में शिकायत कर दी.

Also Read:

दूसरों की जमीन आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की बताकर सौदा, BJP नेता के भाई से ठगी - indore land scam

सायबर ठगों के पास कैसे पहुंचा NEET PG अभ्यर्थियों का डाटा, एग्जाम पास कराने के नाम पर ठगी - cyber fraudster cheat students

भोपाल में 130 लोगों के साथ हुई 5 करोड़ की ठगी, पैसे डबल करने का दिया था लालच

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुकुल को तो पकड़ लिया है लेकिन उससे अभी पूरा पैसा बरामद नहीं हुआ है. उसने यह पैसा कहां बर्बाद किया है इस बारे में पुलिस जानकारी निकाल रही है. मुकुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि बेरोजगारी और काम की कमी की वजह से लोग अक्सर ऐसे फर्जीवाडे में फंस जाते हैं. इस तरह के धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. लोग बिना कुछ किए हुए पैसे डबल करना चाहते हैं. बस इसी का फायदा उठाकर अक्सर धोखेबाज लोगों के पैसे लेकर भाग जाते हैं.

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में 21 साल के युवक ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है. उसने लगभग 2 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा किया है. यह लोगों से पैसा डबल करने के नाम पर पैसे लेता था और किस्तों में लोगों के पैसे डबल कर कर लौटने की बात कहता था. इसने सबसे पहला शिकार अपनी चाची को ही बनाया और उनसे 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ले ली. पुलिस ने इस युवक को विरासत में ले लिया है और अब इससे पूछताछ जारी है.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

वेब सीरीज देखकर ठगी का प्लान बनाया

जबलपुर के पनागर थाने में कई लोगों ने मुकुल जैन नाम के एक 21 साल के युवक के खिलाफ शिकायत है. जिसने पैसे लेकर लोगों के साथ ठगी की है. दरअसल पनागर में रहने वाला 21 साल का युवक मुकुल जैन ने वेब सीरीज देखकर लोगों को ठगने का प्लान बनाया और उसने दोना पत्तल का व्यापार शुरू किया. इसमें वह दोना पत्तल की मशीन भेजता था और बायबैक गारंटी के साथ लोगों को रोजगार देने की बात करता था. इसके साथ ही इस व्यापार में वह लोगों को फायदा होने की उम्मीद जताता था और इसके जरिए लोगों को 20% तक का ब्याज देने की बात करता था.

मायाजाल में सबसे पहले फंसी चाची

उसके इस मायाजाल में सबसे पहले उसकी चाची ही फंसी. उन्होंने लगभग 50 लाख रुपया मुकुल को दिया. मुकुल ने हर माह चाची को ब्याज भी दिया. जब चाची ने यह बात दूसरे लोगों को बताई तो और लोगों ने उसके व्यापार में पैसे लगा दिए. धीरे-धीरे यह रकम 2 करोड़ के लगभग पहुंच गई. मुकुल इसी पैसे से लोगों के पैसे वापस भी करता रहा. ताकि किसी को इस बात का आभास ना हो कि वह धोखाधड़ी करने वाला है. इसके पहले की मुकुल पनागर छोड़कर भागता लोगों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और लोगों ने थाने में शिकायत कर दी.

Also Read:

दूसरों की जमीन आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की बताकर सौदा, BJP नेता के भाई से ठगी - indore land scam

सायबर ठगों के पास कैसे पहुंचा NEET PG अभ्यर्थियों का डाटा, एग्जाम पास कराने के नाम पर ठगी - cyber fraudster cheat students

भोपाल में 130 लोगों के साथ हुई 5 करोड़ की ठगी, पैसे डबल करने का दिया था लालच

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुकुल को तो पकड़ लिया है लेकिन उससे अभी पूरा पैसा बरामद नहीं हुआ है. उसने यह पैसा कहां बर्बाद किया है इस बारे में पुलिस जानकारी निकाल रही है. मुकुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि बेरोजगारी और काम की कमी की वजह से लोग अक्सर ऐसे फर्जीवाडे में फंस जाते हैं. इस तरह के धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. लोग बिना कुछ किए हुए पैसे डबल करना चाहते हैं. बस इसी का फायदा उठाकर अक्सर धोखेबाज लोगों के पैसे लेकर भाग जाते हैं.

Last Updated : Jun 15, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.