ETV Bharat / state

जबलपुर में बीसीसीआई ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए किया खास इंतजामात, IPL फैन पार्क में लोगों ने की ये मांग - IPL Fan Park in Jabalpur - IPL FAN PARK IN JABALPUR

शनिवार को जबलपुर के एमएलबी स्कूल के मैदान में आईपीएल ने फैन पार्क का आयोजन किया. लोगों ने इस फैन पार्क में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का मैच देखा. यह दिवसीय आयोजन पूरी तरह से लोगों के लिए फ्री है. इस दौरान लोगों ने कहा कि जबलपुर में भी आईपीएल के मैच होने चाहिए.

IPL Fan Park in Jabalpur
जबलपुर में फैन पार्क का आयोजन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 12:47 PM IST

जबलपुर में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन

जबलपुर। शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में आईपीएल ने फैन पार्क का आयोजन किया. इस फैन पार्क में जबलपुर के क्रिकेट प्रेमी वहां मैच देखने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कहा कि फैन पार्क के साथ-साथ जबलपुर में अब आईपीएल के क्रिकेट मैच भी होने चाहिए. दर्शकों की मांग है कि जबलपुर में जब क्रिकेट के स्टेडियम हैं तो फिर आईपीएल जबलपुर में क्रिकेट मैच क्यों नहीं करवा रहा है?

फैन पार्क में उमड़ी लोगों की भीड़

इस आईपीएल फैन पार्क का आयोजन एमएलबी स्कूल के मैदान में किया गया. आईपीएल और बीसीसीआई की ओर से जबलपुर में किए गए इस फैन पार्क का आयोजन दो दिनों तक चलेगा. लोगों ने इस फैन पार्क के जरिए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच का लुत्फ उठाया. यह आयोजन पूरी तरह से लोगों के लिए फ्री है. इस फैन पार्क में क्रिकेट के प्रेमियों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं दर्शकों को छोटी-छोटी एक्टिविटी के जरिए गिफ्ट भी दिए गए.

जबलपुर में भी हों आईपीएल के मैच

यहां मैच देखने आए लोगों ने इस आयोजन का मजा लिया. लोगों का कहना है कि वह आईपीएल के फैन हैं और सभी मैच टीवी पर देखते हैं, लेकिन लोगों की मांग है कि जब जबलपुर में भी क्रिकेट के स्टेडियम हैं तो जबलपुर में आईपीएल के मैच क्यों नहीं करवाए जाते. लोगों का कहना है कि जबलपुर में क्रिकेट के लिए रानीताल स्टेडियम है. इसमें पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और इसे और अच्छे तरीके से विकसित किया जा सकता है. वहीं बीसीसीआई के पास स्टेडियम बनाने के लिए बहुत बड़ी जगह पहले से ही है लेकिन इसे विकसित नहीं किया जा रहा है. यदि जबलपुर में भी आईपीएल मैच होने लगें तो न केवल जबलपुर के दर्शकों को फायदा होगा बल्कि इससे जबलपुर के व्यापार में भी बढ़ोत्तरी आएगी.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर में विस्फोट के 48 घंटे बाद भी मौतों की तस्वीर साफ नहीं, दिल्ली से आई NSG टीम ने लिए सैंपल

चोर को दिया लाइसेंस, शमीम कबाड़ी पर रेलवे पटरियां चुराने समेत कई मामले

आपको बता दें कि रविवार को भी आईपीएल के दो मैच हैं. हालांकि, जबलपुर में रविवार को मौसम बदल गया है और बारिश होने की संभावना है. यदि मौसम में ठंडक रही तो फैन पार्क में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी. बहरहाल जबलपुर में हुए इस आयोजन से जबलपुर की जनता खुश है और लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.

जबलपुर में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन

जबलपुर। शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में आईपीएल ने फैन पार्क का आयोजन किया. इस फैन पार्क में जबलपुर के क्रिकेट प्रेमी वहां मैच देखने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कहा कि फैन पार्क के साथ-साथ जबलपुर में अब आईपीएल के क्रिकेट मैच भी होने चाहिए. दर्शकों की मांग है कि जबलपुर में जब क्रिकेट के स्टेडियम हैं तो फिर आईपीएल जबलपुर में क्रिकेट मैच क्यों नहीं करवा रहा है?

फैन पार्क में उमड़ी लोगों की भीड़

इस आईपीएल फैन पार्क का आयोजन एमएलबी स्कूल के मैदान में किया गया. आईपीएल और बीसीसीआई की ओर से जबलपुर में किए गए इस फैन पार्क का आयोजन दो दिनों तक चलेगा. लोगों ने इस फैन पार्क के जरिए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच का लुत्फ उठाया. यह आयोजन पूरी तरह से लोगों के लिए फ्री है. इस फैन पार्क में क्रिकेट के प्रेमियों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं दर्शकों को छोटी-छोटी एक्टिविटी के जरिए गिफ्ट भी दिए गए.

जबलपुर में भी हों आईपीएल के मैच

यहां मैच देखने आए लोगों ने इस आयोजन का मजा लिया. लोगों का कहना है कि वह आईपीएल के फैन हैं और सभी मैच टीवी पर देखते हैं, लेकिन लोगों की मांग है कि जब जबलपुर में भी क्रिकेट के स्टेडियम हैं तो जबलपुर में आईपीएल के मैच क्यों नहीं करवाए जाते. लोगों का कहना है कि जबलपुर में क्रिकेट के लिए रानीताल स्टेडियम है. इसमें पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और इसे और अच्छे तरीके से विकसित किया जा सकता है. वहीं बीसीसीआई के पास स्टेडियम बनाने के लिए बहुत बड़ी जगह पहले से ही है लेकिन इसे विकसित नहीं किया जा रहा है. यदि जबलपुर में भी आईपीएल मैच होने लगें तो न केवल जबलपुर के दर्शकों को फायदा होगा बल्कि इससे जबलपुर के व्यापार में भी बढ़ोत्तरी आएगी.

ये भी पढ़ें:

जबलपुर में विस्फोट के 48 घंटे बाद भी मौतों की तस्वीर साफ नहीं, दिल्ली से आई NSG टीम ने लिए सैंपल

चोर को दिया लाइसेंस, शमीम कबाड़ी पर रेलवे पटरियां चुराने समेत कई मामले

आपको बता दें कि रविवार को भी आईपीएल के दो मैच हैं. हालांकि, जबलपुर में रविवार को मौसम बदल गया है और बारिश होने की संभावना है. यदि मौसम में ठंडक रही तो फैन पार्क में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी. बहरहाल जबलपुर में हुए इस आयोजन से जबलपुर की जनता खुश है और लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.