ETV Bharat / state

जबलपुर के इलेक्ट्रिशियन का अनोखा जुगाड़, पेट्रोल बाइक को बना दी स्पेशल इलेक्ट्रिक बाइक - petrol bike convert electric bike - PETROL BIKE CONVERT ELECTRIC BIKE

जबलपुर के इलेक्ट्रिशियन ने अपनी मोटरसाइकिल को हाइब्रिड बाइक में परिवर्तित कर दिया है. इलेक्ट्रिशियन मनोज कुमार सोनी को पेट्रोल की महंगाई ने परेशान कर दिया था. उन्होंने अपनी बाइक को बैटरी से चलने वाली बाइक में परिवर्तित कर दिया. खास बात ये है कि ये बाइक पेट्रोल से भी चल सकती है.

PETROL BIKE CONVERT ELECTRIC BIKE
पेट्रोल बाइक को बना दी स्पेशल इलेक्ट्रिक बाइक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:48 AM IST

जबलपुर। कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है. कुछ ऐसी ही जरूरत जबलपुर के मनोज कुमार सोनी के सामने खड़ी थी. मनोज सोनी जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन हैं. उन्होंने आईटीआई से इलेक्ट्रिकल का डिप्लोमा लिया है. इसलिए उन्हें अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी मिल गई लेकिन उनका घर जबलपुर के अधारताल में है और नौकरी जबलपुर के तिलवारा घाट के पास है. घर और अस्पताल के बीच में तकरीबन 25 किलोमीटर का फासला है.

जबलपुर के इलेक्ट्रिशियन मनोज कुमार सोनी (ETV BHARAT)

लगातार रिसर्च के बाद मिली सफलता

मनोज कुमार सोनी को बहुत ज्यादा तनख्वाह नहीं मिलती और इस वजह से उन्हें घर से अपनी अस्पताल तक जाने में रोज पेट्रोल का खर्चा बहुत अधिक हो जाता था. इस वजह से मनोज सोनी के मन में चार आया कि क्यों ना इस पेट्रोल के खर्चे को काम किया जाए और उन्होंने अपनी खोज शुरू की. मनोज के पास जो गाड़ी थी, उसी को बैटरी के जरिए चलाना चाह रहे थे. इसलिए उन्हें खोजते-खोजते कुछ ऐसी चीजें मिलीं, जिससे वह अपनी मोटरसाइकिल को बैटरी से चला सकते थे. लेकिन उनकी कोशिश यह थी कि वह अपने पेट्रोल बाइक को ही बैटरी से चला सकें, ताकि यदि कभी जरूरत पड़े तो पेट्रोल के जरिए भी उसे चलाया जा सके. क्योंकि बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल में चार्जिंग खत्म हो जाने के बाद चलाया नहीं जा सकता.

बैटरी व पेट्रोल से दोनों से चल सकती है बाइक

मनोज ने कुछ ऐसा बनाया जिसमें गाड़ी में दोनों ही विकल्प मौजूद हैं. मनोज की गाड़ी जब न्यूट्रल रहती है तब वह बैटरी से चलती है और यदि उसे गैर लगाकर चलना है तो वह अपने आप पेट्रोल पर ट्रांसफर हो जाती है. ऐसी स्थिति में मनोज जब चाहें, तब इसके ईंधन को बदल सकते हैं. मनोज का कहना है कि इस मोडिफिकेशन में उन्हें लगभग 70 हजार रुपए का खर्च आया लेकिन उनका यह मॉडल एकदम सफल है और इसे अब उनका खर्चा बहुत अधिक बच गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जुगाड़ की बुलेट से तपती धूप में सबको मिल रही सांस, युवक के यूनिक बुलेट ने भीषण गर्मी में नहीं सूखने दिए पेड़

कभी देखा है ऐसा कूलर, कबाड़ में पड़ी चीजों से बने कूलर को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

अन्य लोगों की मदद करने का जज्बा

मनोज का कहना है "अब उन्हें केवल बैटरी को चार्ज करने का खर्चा ही वहन करना पड़ता है और उनकी बचत बढ़ गई है. बता दें कि मनोज सोनी गरीबों की स्थिति में अपना जीवनयापन कर रहे हैं." उनका कहना है "पेट्रोल की महंगाई गरीब आदमी के लिए बड़ी समस्या है. खासतौर पर काम करने वाले लोगों के लिए यह बड़ा खर्चा है. इसलिए वे दूसरे लोगों के लिए भी इस तरह की बाइक बनाने की कोशिश कर रहे हैं." हालांकि उनके पास इतना पैसा नहीं है लेकिन उनका कहना है कि वह इस तरह की बाइक बनाना चाहते हैं. उन्होंने उद्योग विभाग से भी संपर्क किया लेकिन गरीब आदमी को उद्योग विभाग भी मदद नहीं करता.

जबलपुर। कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है. कुछ ऐसी ही जरूरत जबलपुर के मनोज कुमार सोनी के सामने खड़ी थी. मनोज सोनी जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन हैं. उन्होंने आईटीआई से इलेक्ट्रिकल का डिप्लोमा लिया है. इसलिए उन्हें अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी मिल गई लेकिन उनका घर जबलपुर के अधारताल में है और नौकरी जबलपुर के तिलवारा घाट के पास है. घर और अस्पताल के बीच में तकरीबन 25 किलोमीटर का फासला है.

जबलपुर के इलेक्ट्रिशियन मनोज कुमार सोनी (ETV BHARAT)

लगातार रिसर्च के बाद मिली सफलता

मनोज कुमार सोनी को बहुत ज्यादा तनख्वाह नहीं मिलती और इस वजह से उन्हें घर से अपनी अस्पताल तक जाने में रोज पेट्रोल का खर्चा बहुत अधिक हो जाता था. इस वजह से मनोज सोनी के मन में चार आया कि क्यों ना इस पेट्रोल के खर्चे को काम किया जाए और उन्होंने अपनी खोज शुरू की. मनोज के पास जो गाड़ी थी, उसी को बैटरी के जरिए चलाना चाह रहे थे. इसलिए उन्हें खोजते-खोजते कुछ ऐसी चीजें मिलीं, जिससे वह अपनी मोटरसाइकिल को बैटरी से चला सकते थे. लेकिन उनकी कोशिश यह थी कि वह अपने पेट्रोल बाइक को ही बैटरी से चला सकें, ताकि यदि कभी जरूरत पड़े तो पेट्रोल के जरिए भी उसे चलाया जा सके. क्योंकि बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल में चार्जिंग खत्म हो जाने के बाद चलाया नहीं जा सकता.

बैटरी व पेट्रोल से दोनों से चल सकती है बाइक

मनोज ने कुछ ऐसा बनाया जिसमें गाड़ी में दोनों ही विकल्प मौजूद हैं. मनोज की गाड़ी जब न्यूट्रल रहती है तब वह बैटरी से चलती है और यदि उसे गैर लगाकर चलना है तो वह अपने आप पेट्रोल पर ट्रांसफर हो जाती है. ऐसी स्थिति में मनोज जब चाहें, तब इसके ईंधन को बदल सकते हैं. मनोज का कहना है कि इस मोडिफिकेशन में उन्हें लगभग 70 हजार रुपए का खर्च आया लेकिन उनका यह मॉडल एकदम सफल है और इसे अब उनका खर्चा बहुत अधिक बच गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जुगाड़ की बुलेट से तपती धूप में सबको मिल रही सांस, युवक के यूनिक बुलेट ने भीषण गर्मी में नहीं सूखने दिए पेड़

कभी देखा है ऐसा कूलर, कबाड़ में पड़ी चीजों से बने कूलर को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

अन्य लोगों की मदद करने का जज्बा

मनोज का कहना है "अब उन्हें केवल बैटरी को चार्ज करने का खर्चा ही वहन करना पड़ता है और उनकी बचत बढ़ गई है. बता दें कि मनोज सोनी गरीबों की स्थिति में अपना जीवनयापन कर रहे हैं." उनका कहना है "पेट्रोल की महंगाई गरीब आदमी के लिए बड़ी समस्या है. खासतौर पर काम करने वाले लोगों के लिए यह बड़ा खर्चा है. इसलिए वे दूसरे लोगों के लिए भी इस तरह की बाइक बनाने की कोशिश कर रहे हैं." हालांकि उनके पास इतना पैसा नहीं है लेकिन उनका कहना है कि वह इस तरह की बाइक बनाना चाहते हैं. उन्होंने उद्योग विभाग से भी संपर्क किया लेकिन गरीब आदमी को उद्योग विभाग भी मदद नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.