जबलपुर: सालीवाड़ा के क्राइस्ट चर्च स्कूल प्राचार्य क्षितिज जैकब पर एक महिला शिक्षक ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. महिला शिक्षक ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने ना केवल उन्हें शराब और सिगरेट पीने के लिए मजबूर किया, बल्कि उनके विरोध करने पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी दी.
महिला शिक्षक को दी घुटने टेकने की सजा
पीड़ित महिला शिक्षक ने शिकायत में कहा कि प्राचार्य ने उन्हें स्कूल के कामकाज के बहाने डुमना रोड पर बुलाया और जबरन शराब और सिगरेट पिलाने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो प्राचार्य ने उन्हें धमकाया और कहा कि यह सब उनके निर्देशों का पालन करने का हिस्सा है. अगले दिन,स्कूल में सार्वजनिक रूप से उन्हें सभी शिक्षकों और छात्रों के सामने घुटने टिकाने की सजा दी गई, जिससे उनका अपमान हुआ.
प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप
महिला शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि प्राचार्य अक्सर उन्हें अपने ऑफिस में बुलाते थे और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे. कई मौकों पर उन्होंने छेड़खानी करने की कोशिश की और जब भी महिला शिक्षक ने इसका विरोध किया, तो नौकरी से निकालने की धमकी दी गई. महिला शिक्षक ने बताया कि उन्हें यह नौकरी 2 साल पहले मिली थी और अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए, वे अब तक यह सब सहन करती रहीं, लेकिन हाल की घटना ने उन्हें मजबूर कर दिया कि वे शिकायत दर्ज कराएं और न्याय की मांग करें.
- जबलपुर में चाकू की नोक पर स्कूल टीचर से दुष्कर्म, धमकी से डरी, किया सुसाइड
- माशूका के साथ स्कूटी पर गुलछर्रे उड़ा रहे थे मास्टर जी, पत्नी ने दिन में दिखा दिये तारे, किया ऐसा हाल
प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "महिला शिक्षक की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और प्राचार्य क्षितिज जैकब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच के लिए स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही, अन्य शिक्षकों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की भी पुष्टि करने में जुटी है क्या पहले भी ऐसे मामलों में शिकायत की गई है नहीं. जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." इधर, प्राचार्य क्षितिज जैकब की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.