ETV Bharat / state

छठ पूजा के रंग में डूबा जबलपुर, तैयारियां देखकर आ जाएगा बिहार वाला फील

जबलपुर के ग्वारीघाट में छठ पूजा पर किया जाएगा विशेष आयोजन, जानिए कैसे की जाती है छठ पूजा और क्या है महत्व?

CHHATH PUJA AT GWARIGHAT JABALPUR
जबलपुर के ग्वारीघाट में होगा विशेष आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

जबलपुर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े छठ पूजन के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. जबलपुर में 18 स्थानों पर छठ पूजन का आयोजन किया जा रहा है. खासतौर पर नर्मदा नदी के घाटों पर बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद से ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने जबलपुर के अजय सिंह के परिवार में जाकर खरना पूजा के रस्म की जानकारी ली.

छठ पूजा के लिए तैयार जबलपुर (ETV Bharat)

4 दिनों तक चलता है छठ का त्योहार

बिहार के सासाराम से जबलपुर में आकर बसे अजय सिंह और उनकी पत्नी छठ का व्रत करते हैं, इसलिए बुधवार को उनके घर पर उनके परिजन आए और सभी ने मिलकर खरना पूजा की. अजय सिंह ने बताया, ''छठ का त्योहार 4 दिनों तक चलता है. धार्मिक आस्था के साथ ही यह शरीर के शुद्धिकरण का एक व्रत है. पहला दिन नहाए खाए के साथ शुरू होता है. इसमें किसी पवित्र नदी में स्नान किया जाता है और बेहद सादा भोजन ग्रहण किया जाता है.''

Chhath Puja Jabalpur
छठ पूजा के लिए घाट पर की गई विशेष तैयारियां (ETV Bharat)

दूसरे दिन की जाती है खरना पूजा

दूसरा दिन खरना पूजा का होता है, इसमें खीर पूरी का भोग लगाया जाता है और बस यहीं से निर्जला व्रत की शुरुआत होती है. यह व्रत लगातार 36 घंटे तक चलता है. इस व्रत को करने वाले लोग गुरुवार शाम को जबलपुर के ग्वारीघाट में सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके बाद पूरी रात घाट पर पूजा-पाठ का सिलसिला चलेगा. जबलपुर में बहुत से लोग दूरदराज इलाकों से आते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग घाटों पर ही रात बिताते हैं.

ये भी पढ़ें:

छठ पर चाहिए छुट्टी, व्रतियों की डिमांड कब तक व्रत में बुलाओगे ऑफिस, ख्याल करें मोहन सरकार

18 घाट जिनकी खूबसूरती अपार, छठ में ना जा पाएं बिहार तो यहां दें सूर्यदेव को अर्ध्य

भोजपुरी संगीत का भी किया गया आयोजन

जबलपुर के ग्वारीघाट में भोजपुरी संगीत का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. छठ का व्रत रखने वाली रजनी वर्मा ने बताया, ''यह सूर्य भगवान की पूजा का व्रत है, इसे कभी माता सीता ने भी किया था. महाभारत काल में कर्ण ने भी छठ पूजा का व्रत किया था.'' अजय सिंह ने बताया, ''अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता है.''

जबलपुर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े छठ पूजन के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. जबलपुर में 18 स्थानों पर छठ पूजन का आयोजन किया जा रहा है. खासतौर पर नर्मदा नदी के घाटों पर बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद से ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने जबलपुर के अजय सिंह के परिवार में जाकर खरना पूजा के रस्म की जानकारी ली.

छठ पूजा के लिए तैयार जबलपुर (ETV Bharat)

4 दिनों तक चलता है छठ का त्योहार

बिहार के सासाराम से जबलपुर में आकर बसे अजय सिंह और उनकी पत्नी छठ का व्रत करते हैं, इसलिए बुधवार को उनके घर पर उनके परिजन आए और सभी ने मिलकर खरना पूजा की. अजय सिंह ने बताया, ''छठ का त्योहार 4 दिनों तक चलता है. धार्मिक आस्था के साथ ही यह शरीर के शुद्धिकरण का एक व्रत है. पहला दिन नहाए खाए के साथ शुरू होता है. इसमें किसी पवित्र नदी में स्नान किया जाता है और बेहद सादा भोजन ग्रहण किया जाता है.''

Chhath Puja Jabalpur
छठ पूजा के लिए घाट पर की गई विशेष तैयारियां (ETV Bharat)

दूसरे दिन की जाती है खरना पूजा

दूसरा दिन खरना पूजा का होता है, इसमें खीर पूरी का भोग लगाया जाता है और बस यहीं से निर्जला व्रत की शुरुआत होती है. यह व्रत लगातार 36 घंटे तक चलता है. इस व्रत को करने वाले लोग गुरुवार शाम को जबलपुर के ग्वारीघाट में सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके बाद पूरी रात घाट पर पूजा-पाठ का सिलसिला चलेगा. जबलपुर में बहुत से लोग दूरदराज इलाकों से आते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग घाटों पर ही रात बिताते हैं.

ये भी पढ़ें:

छठ पर चाहिए छुट्टी, व्रतियों की डिमांड कब तक व्रत में बुलाओगे ऑफिस, ख्याल करें मोहन सरकार

18 घाट जिनकी खूबसूरती अपार, छठ में ना जा पाएं बिहार तो यहां दें सूर्यदेव को अर्ध्य

भोजपुरी संगीत का भी किया गया आयोजन

जबलपुर के ग्वारीघाट में भोजपुरी संगीत का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए जा रहे हैं. छठ का व्रत रखने वाली रजनी वर्मा ने बताया, ''यह सूर्य भगवान की पूजा का व्रत है, इसे कभी माता सीता ने भी किया था. महाभारत काल में कर्ण ने भी छठ पूजा का व्रत किया था.'' अजय सिंह ने बताया, ''अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.