जबलपुर : शहर के शास्त्री ब्रिज पर देर रात एक लग्जरी एसयूवी में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से गाड़ी का इंजन पूरी तरह बर्बाद हो गया. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हो पाई और मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि एक परिवार अपनी एसयूवी कार से नवरात्रि पर्व पर देवी प्रतिमाओं के दर्शन करने निकला था. इसी दौरान कार के बोनट से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया और देखते ही देखते कार में आग लग गई.
तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड, पूरी कार को जलने से बचाया
पहले तो लोगों को लगा कि धुआ बंद हो जाएगा और कार की आग शांत हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आग बढ़ने लगी तो आसपास के लोगों ने तुरंत ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी. घटनास्थल से फायर ब्रिगेड की टीम मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर थी इसलिए तुरंत ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पूरी कार को जलने से बचाया.
Read more - कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरना पड़ा भारी, आग का गोला बनी कार, दुकान को भी लिया चपेट में |
कारों में क्यों लगती है आग?
कारों के टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रविंद्र पटेल बताते हैं, '' सामान्य तौर पर गाड़ी में आग लगने के दो ही कारण होते हैं. या तो गाड़ी के रेडिएटर में पानी कम है जिसकी वजह से इंजन ज्यादा गर्म हो गया है और ज्यादा गर्मी की वजह से आसपास लगे रबर या प्लास्टिक के समान में आग लग जाती है, जो बाद में विकराल रूप ले लेती है. वहीं कार में आग लगने की दूसरा बड़ी संभावना बैटरी से होती है. ऑटोमेटिक कारों में बहुत अधिक वायरिंग होती है. अगर वायरिंग पुरानी हो जाए या लूज हो जाए तो स्पार्किंग होने लगती है और स्पार्किंग की वजह से आग लग जाती है.