जबलपुर। जबलपुर की आयुध निर्माण ग्रे आयरन फैक्ट्री में मंगलवार शाम एक-एक करके तीन ब्लास्ट हुए. यह ब्लास्ट यहां धातु गलाने वाली भट्टी में हुए. हालांकि पहले ब्लास्ट के बाद ही लोग सतर्क हो गए और भट्टी के आसपास से हट गए. इस घटनाक्रम पर फैक्ट्री की ओर से तो कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक वायरल वीडियो जरूर सामने आया है. जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हुआ है और ब्लास्ट होने के बाद गला हुआ लोहा आसपास फैल गया.
लोहा गलाने वाली भट्टी में विस्फोट
फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है. हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ग्रे आयरन फैक्ट्री जबलपुर में आयुध निर्माण (हथियार) के लिए कल पुर्जे बनाती है. जबलपुर की ग्रे आयरन फैक्ट्री ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की एक महत्वपूर्ण इकाई है. इसमें धातुओं को गला कर बमों के खोल बनाए जाते हैं जिन्हें आगे प्रक्रिया करके बम बनाया जाता है. इस फैक्ट्री में कई किस्म की धातुओं को गलाने की प्रक्रिया होती है. फैक्ट्री के भीतर बमों को गलाने के लिए बड़ी-बड़ी हाई टेंपरेचर की भत्तियां हैं इन्हीं में से एक भट्टी में विस्फोट हो गया.
चारों तरफ फैल गया पिछला हुआ लोहा
मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे ग्रे आयरन फैक्ट्री में एक तीन टन की भट्टी में पिघला हुआ लोहा था. यहां अक्सर इस तरह से लोहा पिघलाया जाता है. लेकिन किसी को अंदाज नहीं था कि इस भट्टी में विस्फोट हो जाएगा. अचानक तेज आवाज के साथ एक विस्फोट हुआ और भट्टी का पिघला हुआ लोहा चारों तरफ फैल गया. इसकी वजह से आसपास के कुछ पाइपों में आग भी लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता से आग को बुझाया. हालांकि जिस जगह पर विस्फोट हुआ था वहां से ज्यादातर लोग हट गए और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ.
एक विस्फोट के बाद अलर्ट हुए कर्मचारी
इस घटना में पहले एक विस्फोट हुआ था. इसी विस्फोट के तुरंत बाद कर्मचारी अलर्ट मूड में आ गए थे और उन्होंने भट्टी से सुरक्षित दूरी बना ली थी. फिर दूसरा विस्फोट हुआ और तीसरे विस्फोट में कुछ ज्यादा नुकसान हुआ लेकिन तब तक कर्मचारी दूर हो चुके थे. प्रबंधन की ओर से जारी की गई सूचना के आधार पर यह बताया गया है की फैक्ट्री के भीतर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. जिस साइड पर यह विस्फोट हुआ है उसको फिलहाल सील कर दिया गया है. नुकसान की सही वजह को जानकर आगे से ऐसी घटना ना घटे इसके लिए व्यवस्था की जाएगी.