ETV Bharat / state

जबलपुर में BJP पार्षद की 'दादागिरी', CM राइज स्कूल का निर्माण रोका, तर्क भी बड़े अजीब दिए - जबलपुर बीजेपी पार्षद ने धमकाया

Jabalpur BJP Councilor Threatened : जबलपुर में 42 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य को बीजेपी पार्षद ने रोक दिया. इस पार्षद ने मजदूरों को डरा-धमकाकर भगा दिया.

Jabalpur BJP Councilor Threatened
जबलपुर में बीजेपी पार्षद ने सीएम राइज स्कूल का काम रोका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 3:20 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के पास खाली जमीन पर शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूल बनवा रहा है. यह स्कूल इस इलाके के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके आसपास बड़े पैमाने पर गरीबों की बस्तियां हैं. इन बच्चों को यहां पढ़ाई के लिए बेहतर मौके मिल पाए, इसलिए राज्य शासन ने यहां सीएम राइज स्कूल खोलने की अनुमति दी. इसका टेंडर हुआ और अब इसका काम भी शुरू हो गया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पार्षद जीतू कटारे नहीं चाहते कि इस इलाके का विकास हो और इस मैदान पर यह स्कूल बने.

मजदूरों को धमकाकर निर्माण कार्य स्थल से भगाया

बीजेपी पार्षद जीतू कटारे ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर स्कूल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. यहां काम कर रहे मजदूरों को डरा धमकाकर भगा दिया. जीतू कटारे तर्क दे रहे हैं कि इस स्कूल का भूमिपूजन नहीं हुआ. इस इलाके के स्थानीय विधायक राकेश सिंह पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. उन्हें भी इस स्कूल के निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. वहीं यह ग्राउंड बच्चों के खेलने के लिए एकमात्र मैदान है. यदि स्कूल बनाना है तो कहीं और बनाएं. जीतू कटारे का कहना है कि वह स्कूल नहीं बनने देंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

जबलपुर में BJP नेता के दो साथी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस

क्या शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पार्षद से डरते हैं

इस स्कूल की निर्माण की मॉनीटरिंग कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. दरअसल, मध्यप्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. उनकी ही पार्टी के नेता यदि काम रोकते हैं तो अधिकारियों का डर जायज है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जहां बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल नहीं मिल रहे. बच्चे कई किलोमीटर तक पैदल जाकर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं जहां सरकार एक सुविधाजनक स्कूल खोल रही है उसमें उनकी ही पार्टी के नेता टांग अड़ा रहे हैं. इस मैदान का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों के लिए भी किया जाता है और एक बार यदि यहां स्कूल बन जाएगा तो धार्मिक कार्य करने के लिए दूसरी जगह खोजनी होगी.

जबलपुर। जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के पास खाली जमीन पर शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूल बनवा रहा है. यह स्कूल इस इलाके के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके आसपास बड़े पैमाने पर गरीबों की बस्तियां हैं. इन बच्चों को यहां पढ़ाई के लिए बेहतर मौके मिल पाए, इसलिए राज्य शासन ने यहां सीएम राइज स्कूल खोलने की अनुमति दी. इसका टेंडर हुआ और अब इसका काम भी शुरू हो गया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पार्षद जीतू कटारे नहीं चाहते कि इस इलाके का विकास हो और इस मैदान पर यह स्कूल बने.

मजदूरों को धमकाकर निर्माण कार्य स्थल से भगाया

बीजेपी पार्षद जीतू कटारे ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर स्कूल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. यहां काम कर रहे मजदूरों को डरा धमकाकर भगा दिया. जीतू कटारे तर्क दे रहे हैं कि इस स्कूल का भूमिपूजन नहीं हुआ. इस इलाके के स्थानीय विधायक राकेश सिंह पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. उन्हें भी इस स्कूल के निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. वहीं यह ग्राउंड बच्चों के खेलने के लिए एकमात्र मैदान है. यदि स्कूल बनाना है तो कहीं और बनाएं. जीतू कटारे का कहना है कि वह स्कूल नहीं बनने देंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

जबलपुर में BJP नेता के दो साथी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस

क्या शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पार्षद से डरते हैं

इस स्कूल की निर्माण की मॉनीटरिंग कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. दरअसल, मध्यप्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. उनकी ही पार्टी के नेता यदि काम रोकते हैं तो अधिकारियों का डर जायज है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जहां बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल नहीं मिल रहे. बच्चे कई किलोमीटर तक पैदल जाकर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं जहां सरकार एक सुविधाजनक स्कूल खोल रही है उसमें उनकी ही पार्टी के नेता टांग अड़ा रहे हैं. इस मैदान का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों के लिए भी किया जाता है और एक बार यदि यहां स्कूल बन जाएगा तो धार्मिक कार्य करने के लिए दूसरी जगह खोजनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.