ETV Bharat / state

सीमेंट पर पड़ा युवक का पैर, पार्षद पति पर लगे घसीट घसीटकर पिटाई के आरोप - Jabalpur Talibani punishment - JABALPUR TALIBANI PUNISHMENT

जबलपुर में भाजपा के पार्षद पति पर युवक की पिटाई करने के आरोप लगे हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की. जिसके बाद हनुमान ताल थाना पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरु कर दी है.

BJP LEADER BEAT UP MAN JABALPUR
भाजपा पार्षद पति ने की युवक की पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 2:34 PM IST

जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी की पार्षद पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक लड़के को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. पहले इस लड़के को घर से मारते हुए निकाला गया है. इसके बाद इसे सड़क पर घसीट कर मारा गया. पीड़ित जब थाने पहुंचा तो थाने में उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं होने दी. थक हार कर पीड़ित परिवार ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक के सामने शिकायत की तब जाकर थाने ने परिवार की बात सुनी गई.

पार्षद पति पर लगे युवक की पिटाई के आरोप (ETV Bharat)

एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार
जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पति ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की है. युवक के पिता मंगलवार को जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक वीडियो के साथ अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. उनका कहना है कि, ''स्थानीय नेता उनके घर आए उनके बेटे को घर से निकाल उसे बुरी तरह से पीटा. मारपीट के बाद उनके साथ आए दोनों ने युवक को सड़क पर घसीटा और घसीटते हुए बहुत दूर तक ले गए.''

सीमेंट पर पैर पड़ने पर युवक की पिटाई
पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि, ''उनका लड़का एक सड़क से गुजर रहा था. सड़क किनारे कोई निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान उसका पैर सड़क पर डले हुए सीमेंट पर पड़ गया. जिसके बाद बेटे का मजदूरों के साथ विवाद हो गया. इसी विवाद का बदला लेने के लिए पार्षद पति उनके घर आए थे. उनके सहयोगियों का कहना था कि युवक ने मजदूरों के साथ मारपीट की और उनके साथ गाली गलौज की है.'' लेकिन इसके बाद जिस तरीके से युवक की पिटाई हुई उसका वीडियो वायरल हो गया.

Also Read:

भाजपा नेता ने जमकर काटा गदर, ढाबे पर की मारपीट और तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत

भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा लेगी वापस दुष्कर्म पीड़िता, बताई झकझोर देने वाली आपबीती

विदिशा के हॉस्टल में छात्राएं एक के बाद एक हुईं बेहोश, देखें ऐसा क्या हो रहा था वहां

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, 'पार्षद पति की शिकायत करने पीड़ित परिवार हनुमान ताल थाने पहुंचा तो थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई. इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले की शिकायत की है. अब पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में जांच करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. थाना प्रभारी हनुमान ताल मानस द्विवेदी का कहना है कि, ''युवक के साथ मारपीट की शिकायत हमारे पास आई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''

भाजपा नेता अंचल सोनकर ने लगाया था आरोप
यह मामला जबलपुर के हनुमान ताल थाने का है. हनुमान ताल थाना जबलपुर की उत्तर पूर्व विधानसभा में आता है. यहीं अभी 3 दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेता अंचल सोनकर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है. अब भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पति का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ऐसी स्थिति में भाजपा के नेता अब क्या कुछ कहेंगे, यह देखने वाली बात होगी.

जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी की पार्षद पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक लड़के को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. पहले इस लड़के को घर से मारते हुए निकाला गया है. इसके बाद इसे सड़क पर घसीट कर मारा गया. पीड़ित जब थाने पहुंचा तो थाने में उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं होने दी. थक हार कर पीड़ित परिवार ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक के सामने शिकायत की तब जाकर थाने ने परिवार की बात सुनी गई.

पार्षद पति पर लगे युवक की पिटाई के आरोप (ETV Bharat)

एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार
जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पति ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की है. युवक के पिता मंगलवार को जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक वीडियो के साथ अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की. उनका कहना है कि, ''स्थानीय नेता उनके घर आए उनके बेटे को घर से निकाल उसे बुरी तरह से पीटा. मारपीट के बाद उनके साथ आए दोनों ने युवक को सड़क पर घसीटा और घसीटते हुए बहुत दूर तक ले गए.''

सीमेंट पर पैर पड़ने पर युवक की पिटाई
पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि, ''उनका लड़का एक सड़क से गुजर रहा था. सड़क किनारे कोई निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान उसका पैर सड़क पर डले हुए सीमेंट पर पड़ गया. जिसके बाद बेटे का मजदूरों के साथ विवाद हो गया. इसी विवाद का बदला लेने के लिए पार्षद पति उनके घर आए थे. उनके सहयोगियों का कहना था कि युवक ने मजदूरों के साथ मारपीट की और उनके साथ गाली गलौज की है.'' लेकिन इसके बाद जिस तरीके से युवक की पिटाई हुई उसका वीडियो वायरल हो गया.

Also Read:

भाजपा नेता ने जमकर काटा गदर, ढाबे पर की मारपीट और तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत

भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा लेगी वापस दुष्कर्म पीड़िता, बताई झकझोर देने वाली आपबीती

विदिशा के हॉस्टल में छात्राएं एक के बाद एक हुईं बेहोश, देखें ऐसा क्या हो रहा था वहां

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, 'पार्षद पति की शिकायत करने पीड़ित परिवार हनुमान ताल थाने पहुंचा तो थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई. इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले की शिकायत की है. अब पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में जांच करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. थाना प्रभारी हनुमान ताल मानस द्विवेदी का कहना है कि, ''युवक के साथ मारपीट की शिकायत हमारे पास आई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''

भाजपा नेता अंचल सोनकर ने लगाया था आरोप
यह मामला जबलपुर के हनुमान ताल थाने का है. हनुमान ताल थाना जबलपुर की उत्तर पूर्व विधानसभा में आता है. यहीं अभी 3 दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेता अंचल सोनकर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है. अब भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पति का गुंडागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ऐसी स्थिति में भाजपा के नेता अब क्या कुछ कहेंगे, यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Aug 7, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.