जबलपुर। अगले माह यानि मार्च से स्पाइसजेट जबलपुर में अपनी हवाई सेवाओं का विस्तार कर रहा है.वह जबलपुर से मुंबई और जबलपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कर रहा है. दोनों नई फ्लाइट्स की जानकारी नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी. उनका कहना है कि इससे जबलपुर का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास होगा.
जबलपुर से फिलहाल हवाई सेवा
जबलपुर डुमना हवाई अड्डे से अभी इंदौर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और बिलासपुर के लिए फ्लाइट्स चलती हैं. जबलपुर में अभी फिलहाल दो कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं. इनमें एयर एलाइंस और इंडिगो के जरिए जबलपुर के लोगों को हवाई यात्रा सेवा मिल रही है.
दिल्ली और मुंबई के लिए नई विमान सेवा
केंद्रीय नागरिक एवं उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि 1 मार्च से मध्य प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार किया जा रहा है और दिल्ली से जबलपुर और मुंबई से जबलपुर की सीधी उड़ान फिर से शुरू की जाएगी. जबलपुर को दिल्ली और मुंबई से जोड़ने वाली उड़ान स्पाइसजेट द्वारा संचालित की जाएगी।
नई फ्लाइट्स कब
जानकारी के अनुसार दिल्ली से जबलपुर के लिए सीधी उड़ान 1 मार्च 2024 से शुरू होगी. दिल्ली-जबलपुर के बीच उड़ान सेवा 1 मार्च 2024 से सप्ताह में दो दिन मिलेगी. मुंबई-जबलपुर के बीच उड़ान सेवा 2 मार्च से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहा सिंधिया ने
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मुझे खुशी है कि स्पाइसजेट के समर्थन से, जबलपुर को मुंबई और दिल्ली के लिए अतिरिक्त कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे न केवल जबलपुर का रोजगार और व्यापार बढ़ेगा बल्कि जबलपुर से बाहर शिक्षा पाने वाले छात्रों के लिए भी अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. वहीं उन्होंने बताया कि जबलपुर के एयरपोर्ट का लगभग 417 सौ करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन किया गया है. इसका काम भी पूरा हो चुका है और जल्द ही टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं जबलपुर के रनवे को भी लंबा किया गया है इस पर एयरबस तक उतरने की सुविधा बनाई गई है.