जबलपुर : मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित पहाड़ी और जंगल है से कुछ दुकानों का परिसर है. रविवार रात इसी परिसर में एक दुकानदार जब अपनी दुकान बंद कर रहा था तो उसकी शटर फंस गई. पहले उसे लगा कि शटर में कुछ गड़बड़ी हो गई है. लेकिन तभी खटपट की आवाज आई और उसने टॉर्च मारकर अंदर झांका तो होश उड़ गए. शटर के अंदर एक भारी भरकम सांप बैठा हुआ था.
भीमकाय सांप देख कांप गए लोग
दुकानदार ने तत्काल ये जानकारी सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी. गजेंद्र दुबे ने जब देखा तो उन्हें समझ आया कि शटर के अंदर बैठा सांप अजगर प्रजाति का है और काफी बड़ा भी है. गजेंद्र दुबे ने तुरंत सतर्कता से सांप को शटर के बाहर निकाला, जिसे देख लोग दहशत में आ गए. भरे बाजार दुकान से निकला 8 फीट का अजगर चर्चा का विषय बन गया. सर्प विशेषज्ञ ने इसके बाद उसे जंगल में उसके प्राकृतिक निवास में छोड़ दिया.
भरे बाजार में कैसे पहुंच गया अजगर?
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि अक्सर, बारिश थमने के बाद पैदा हुई उमस से सांप निकलने की घटनाएं होती हैं. वहीं इस तरह के अजगर पास स्थित पहाड़ियों और घने जंगलों से खाने और ठंडे वातावरण की तलाश में आ जाते हैं. हालांकि, हैरानी की बात ये है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में जहां दिनभर हलचल बनी रहती है वहां एक 8 फीट लंबा भारी भरकम सांप शटर पर कैसे जा पहुंचा?
जबलपुर में बढ़ रही सांप निकलनी की घटनाएं
गौरतलब है कि जबलपुर में इस साल अजगर सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिनों पहले जबलपुर के कुंडम थाना क्षेत्र में एक विशालकाय 15 फीट के अजगर ने एक युवक को जकड़ लिया था. यदि लोग मौके पर नहीं पहुंचते तो अजगर युवक को निगल जाता. बीते दिनों ठीक इसी तरह का एक अजगर धनवंतरी नगर में एक घर के सामने भी निकाला था. माना जा रहा है कि अजगर जैसे भीमकाय सांपों के प्राकृतिक आवास से हो रही छेड़छाड़ की वजह से वे अपना घर छोड़ दूसरे क्षेत्रों तक पहुंचने लगे हैं.