ETV Bharat / state

3 फीट की दुल्हन और 5 फीट का दूल्हा, छोटी सी संध्या कभी बूगी-वूगी विनर भी रहीं

3 feet bride Jabalpur : दूल्हे प्रभात ने जो हिम्मत दिखाई है वह काबिले तारीफ है, क्योंकि शादी के मामले में लोग अक्सर कद को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं.

3 feet bride Jabalpur unique wedding
3 फीट की दुल्हन और 5 फीट का दूल्हा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 8:53 AM IST

3 फीट की दुल्हन और 5 फीट का दूल्हा

जबलपुर. दूल्हा 5 फीट का और दुल्हन 3 फीट की (3 feet bride), जबलपुर में लोग इस अनोखी शादी के साक्षी बने. शादी के समय अक्सर लोग हाइट को लेकर काफी सवाल खड़े करते हैं लेकिन यहां प्रभात नाम के शख्स ने संध्या की बेहद कम हाइट को दरकिनार करते हुए शादी की. हालांकि, शादी में संध्या के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए लेकिन संध्या और प्रभात इस शादी से बेहद खुश हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संध्या के माता-पिता बनकर कन्या दान किया.

संध्या की किस्मत में कुछ और ही लिखा था

संध्या रीवा की रहने वाली हैं और बचपन में बोनेपन का शिकार हो गईं. उनकी ऊंचाई 3 फीट पर आकर रुक गई और अब उनकी उम्र 21 साल हो चुकी है. सामान्य तौर पर ऐसा देखा गया है कि कम कद वाले स्त्री-पुरुष आपस में विवाह कर लेते हैं लेकिन संध्या की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. संध्या जबलपुर के खमरिया इलाके में लंबे समय से रह रही थीं. तभी उनका परिचय प्रभात नाम के एक युवक से हुआ. संध्या और प्रभात में अच्छी दोस्ती हो गई दोनों एक दूसरे को लंबे समय से समझ रहे थे. आखिरकार ये दोस्ती शादी तक जा पहुंची.

3 feet bride Jabalpur unique wedding
शादी में कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे

शादी में पहुंचे कई सामाजिक कार्यकर्ता

यह अनोखी शादी जबलपुर के हनुमानताल शिव मंदिर में हुई. इस शादी में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रभात व संध्या के जान पहचान के लोग शामिल हुए. इस शादी का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह ने करवाया. रीना सिंह ने बताया कि उन्होंने संध्या की कोर्ट मैरिज करवाई है औऱ इस शादी को उन्होंने रजिस्टर्ड करवाया है जिससे संध्या को आगे कोई समस्या न हो सके.

3 feet bride Jabalpur unique wedding
छोटी सी दुल्हन की शादी में परिवार के लोग और दोस्त

Read more -

पीएम मोदी आज जबलपुर और ग्वालियर के भव्य एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, एमपी में 2 और देश में 16 नए टर्मिनल्स

विवेक तन्खा ने सिंधिया से मांगा न्याय, बोले-ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा जबलपुर में अकाल

बूगी-वूगी की विनर रही हैं संध्या

सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह ने कहा, ' संध्या एक बहुत अच्छी कलाकार है और उसने लगभग 16 साल पहले बूगी-बूगी नाम के एक शो में हिस्सा लिया था. संध्या इस शो की विनर रही थी लेकिन इस भीड़ में उसकी कला कहीं छिपकर रह गई. संध्या हमारे साथ मेकअप करने का काम सीख रही हैं और वह अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं. प्रभात और संध्या ने अपनी मर्जी से शादी की है. प्रभात ने जो हिम्मत दिखाई है वह काबिले तारीफ है क्योंकि शादी के मामले में लोग अक्सर कद को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं.'

3 फीट की दुल्हन और 5 फीट का दूल्हा

जबलपुर. दूल्हा 5 फीट का और दुल्हन 3 फीट की (3 feet bride), जबलपुर में लोग इस अनोखी शादी के साक्षी बने. शादी के समय अक्सर लोग हाइट को लेकर काफी सवाल खड़े करते हैं लेकिन यहां प्रभात नाम के शख्स ने संध्या की बेहद कम हाइट को दरकिनार करते हुए शादी की. हालांकि, शादी में संध्या के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए लेकिन संध्या और प्रभात इस शादी से बेहद खुश हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संध्या के माता-पिता बनकर कन्या दान किया.

संध्या की किस्मत में कुछ और ही लिखा था

संध्या रीवा की रहने वाली हैं और बचपन में बोनेपन का शिकार हो गईं. उनकी ऊंचाई 3 फीट पर आकर रुक गई और अब उनकी उम्र 21 साल हो चुकी है. सामान्य तौर पर ऐसा देखा गया है कि कम कद वाले स्त्री-पुरुष आपस में विवाह कर लेते हैं लेकिन संध्या की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. संध्या जबलपुर के खमरिया इलाके में लंबे समय से रह रही थीं. तभी उनका परिचय प्रभात नाम के एक युवक से हुआ. संध्या और प्रभात में अच्छी दोस्ती हो गई दोनों एक दूसरे को लंबे समय से समझ रहे थे. आखिरकार ये दोस्ती शादी तक जा पहुंची.

3 feet bride Jabalpur unique wedding
शादी में कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे

शादी में पहुंचे कई सामाजिक कार्यकर्ता

यह अनोखी शादी जबलपुर के हनुमानताल शिव मंदिर में हुई. इस शादी में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रभात व संध्या के जान पहचान के लोग शामिल हुए. इस शादी का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह ने करवाया. रीना सिंह ने बताया कि उन्होंने संध्या की कोर्ट मैरिज करवाई है औऱ इस शादी को उन्होंने रजिस्टर्ड करवाया है जिससे संध्या को आगे कोई समस्या न हो सके.

3 feet bride Jabalpur unique wedding
छोटी सी दुल्हन की शादी में परिवार के लोग और दोस्त

Read more -

पीएम मोदी आज जबलपुर और ग्वालियर के भव्य एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, एमपी में 2 और देश में 16 नए टर्मिनल्स

विवेक तन्खा ने सिंधिया से मांगा न्याय, बोले-ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा जबलपुर में अकाल

बूगी-वूगी की विनर रही हैं संध्या

सामाजिक कार्यकर्ता रीना सिंह ने कहा, ' संध्या एक बहुत अच्छी कलाकार है और उसने लगभग 16 साल पहले बूगी-बूगी नाम के एक शो में हिस्सा लिया था. संध्या इस शो की विनर रही थी लेकिन इस भीड़ में उसकी कला कहीं छिपकर रह गई. संध्या हमारे साथ मेकअप करने का काम सीख रही हैं और वह अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं. प्रभात और संध्या ने अपनी मर्जी से शादी की है. प्रभात ने जो हिम्मत दिखाई है वह काबिले तारीफ है क्योंकि शादी के मामले में लोग अक्सर कद को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं.'

Last Updated : Mar 10, 2024, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.