लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में मानसिक तनाव के चलते आईटीआई की एसोसिएट प्रोफेसर ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुचीं पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है. बताते हैं कि महिला प्रोफेसर की मानसिक तनाव को दूर करने की दवा भी चल रही थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के शुपुर्द कर दिया है.
पुलिस का मुताबिक इंदिरानगर ए ब्लॉक की रहने वाली आयुषी शर्मा (33) लखनऊ आईटीआई की एसोसिएट प्रोफेसर थी. आयुषी की पड़ोसी अर्चना चिन्डियाल ने सूचना दी कि शाम को उनके के घर पहुंची तो उन्हें कोई दिखाई नहीं दिया. वह अंदर गई तो आयूषी शर्मा का शव पड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है.
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक आयुषी की बड़ी बहन ने बताया कि वह बेंगलुरु में रहती है और उसके पति यूएस में रहते है. आयूषी अहिमामऊ स्थित आईटीआई में एसोसिएट प्रोफेसर थी. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. वह पिता के साथ रहती थीं. पिता पैरालाइज्ड हैं और वह चलने में असमर्थ हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के शुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मुश्किल में कंगना, आगरा की कोर्ट में अधिवक्ता ने दर्ज कराया राष्ट्रद्रोह का वाद, जानिए क्या है मामला