ETV Bharat / state

नारायणपुर आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी जवानों की शहादत, खड़गे और राहुल ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवानों की शहादत पर कांग्रेस प्रमुख खड़गे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Narayanpur IED blast
जवानों की शहादत पर खड़गे और राहुल ने जताया शोक (ETV Bharat)

नई दिल्ली / रायपुर : छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला में शनिवार को नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोसेट कर कहा, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कायराना हमले में वीर जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है. मैं उम्मीद करता हूं कि घायल जवान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

मैं शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा : राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

घायल जवानों के स्वस्थ होने की प्रार्थना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में दुख जताया. उन्होंने लिखा, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है. हम भारत माता के लिए अपने वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

नक्सलियों ने आईटीबीपी की गश्ती टीम पर हमला किया और एक आईईडी विस्फोट किया. विस्फोट के दौरान आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ क्षेत्र के कोडलियार जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. विस्फोट उस समय हुआ जब गश्ती दल अभियान के बाद लौट रहा था : पी. सुंदरराज, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गश्ती तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी विस्फोट किया. नक्सलियों के किए गए आईईडी विस्फोट में घायल हुए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान शहीद हो गए. जबकि नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गए.

(पीटीआई)

अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल
2 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद कचरे मे छोड़ भागा आरोपी, पुलिस जांच में जुटी
खून से लिखा शिव यही है, दादी की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश

नई दिल्ली / रायपुर : छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला में शनिवार को नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए. जवानों की शहादत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोसेट कर कहा, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कायराना हमले में वीर जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है. मैं उम्मीद करता हूं कि घायल जवान जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

मैं शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा : राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

घायल जवानों के स्वस्थ होने की प्रार्थना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में दुख जताया. उन्होंने लिखा, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है. हम भारत माता के लिए अपने वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

नक्सलियों ने आईटीबीपी की गश्ती टीम पर हमला किया और एक आईईडी विस्फोट किया. विस्फोट के दौरान आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ क्षेत्र के कोडलियार जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. विस्फोट उस समय हुआ जब गश्ती दल अभियान के बाद लौट रहा था : पी. सुंदरराज, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गश्ती तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी विस्फोट किया. नक्सलियों के किए गए आईईडी विस्फोट में घायल हुए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान शहीद हो गए. जबकि नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गए.

(पीटीआई)

अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल
2 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद कचरे मे छोड़ भागा आरोपी, पुलिस जांच में जुटी
खून से लिखा शिव यही है, दादी की हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.