ETV Bharat / state

जिला परिषद की साधारण सभा में गूंजे पानी और बिजली के मुद्दे, सदस्यों ने जताई नाराजगी - Jaipur Zila Parishad

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 11:51 AM IST

जयपुर में शनिवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा में पानी और बिजली के मुद्दे गूंजे.

जिला परिषद साधारण सभा
जिला परिषद साधारण सभा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जिला परिषद के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पानी और बिजली के मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों ने काम नहीं होने के कारण हंगामा किया. साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से जयपुर ग्रामीण भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह भी नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

वर्तमान में पड़ रही गर्मी को देखते हुए जिला परिषद सदस्यों और विधायकों ने बिजली और पानी के मुद्दों को जोर-जोर से उठाया. इन मुद्दों पर काम नहीं होने से सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली से भी नाराज दिखे. साधारण सभा की बैठक में बिजली की व्यवस्था पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान सदस्य की ओर से बार-बार बिजली कटौती, ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर आदि के मुद्दे उठाए जा रहे थे, लेकिन बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहे थे. यह देख कर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह को भी गुस्सा आ गया. उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फटकार लगा दी. दरअसल, पिछली बैठक में सीईओ ने एक मामले में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधीक्षण अभियंता ने जांच कमेटी नहीं बनाई. सांसद ने कहा कि आपने निर्देश देने के बावजूद भी अब तक कमेटी नहीं बनाई. इस मामले में आपको सदन से माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें. हंगामे के बीच हुई जैसलमेर जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक, सासंद उम्मेदाराम ने दिए ये आदेश

जिला परिषद सदस्यों ने किसानों को टुकड़ों में बिजली देने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली टुकड़ों में दी जा रही है, जबकि इंडस्ट्रियल एरिया में कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही. इस पर अधिकारी ने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार स्तर पर किया जाता है और वहां से आदेश है कि इंडस्ट्रियल एरिया में कोई बिजली कटौती नहीं की जाए.

जयपुर. जिला परिषद के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पानी और बिजली के मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों ने काम नहीं होने के कारण हंगामा किया. साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से जयपुर ग्रामीण भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह भी नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

वर्तमान में पड़ रही गर्मी को देखते हुए जिला परिषद सदस्यों और विधायकों ने बिजली और पानी के मुद्दों को जोर-जोर से उठाया. इन मुद्दों पर काम नहीं होने से सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली से भी नाराज दिखे. साधारण सभा की बैठक में बिजली की व्यवस्था पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान सदस्य की ओर से बार-बार बिजली कटौती, ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर आदि के मुद्दे उठाए जा रहे थे, लेकिन बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहे थे. यह देख कर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह को भी गुस्सा आ गया. उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फटकार लगा दी. दरअसल, पिछली बैठक में सीईओ ने एक मामले में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधीक्षण अभियंता ने जांच कमेटी नहीं बनाई. सांसद ने कहा कि आपने निर्देश देने के बावजूद भी अब तक कमेटी नहीं बनाई. इस मामले में आपको सदन से माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें. हंगामे के बीच हुई जैसलमेर जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक, सासंद उम्मेदाराम ने दिए ये आदेश

जिला परिषद सदस्यों ने किसानों को टुकड़ों में बिजली देने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली टुकड़ों में दी जा रही है, जबकि इंडस्ट्रियल एरिया में कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही. इस पर अधिकारी ने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार स्तर पर किया जाता है और वहां से आदेश है कि इंडस्ट्रियल एरिया में कोई बिजली कटौती नहीं की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.