जयपुर : विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सरिस्का क्षेत्र में अतिक्रमण और बिजली की दरों में छूट को लेकर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सरिस्का क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मामला उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उनके रिश्तेदारों का नाम अतिक्रमण में होने का पर्चा सदन में दिखाया तो उसके बाद विपक्ष ने इसको लेकर हंगामा कर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया. वहीं 100 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे से बाहर लोगों को छूट में शामिल करने के सवाल पर भी सदन में जमकर पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई.
यूं बरपा हंगामा : दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में बीजेपी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरिस्का क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, पिछले दिनों अलवर यूआईटी ने भी सर्वे किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का नाम अलवर यूआईटी के अतिक्रमियों की लिस्ट में है. इसलिए या तो इस लिस्ट को अपडेट करके नाम हटाए या कार्रवाई कीजिए. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और सदन में हंगामा किया. इतना ही नहीं, विपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर इस तरह से नेता प्रतिपक्ष का नाम अतिक्रमणकारियों में बताने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. बढ़ते हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष को अतिक्रमी बताने के बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए. इसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि जिस समय हंगामा चल रहा था उस समय भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम लगातार अलवर यूआईटी के उस आदेश की कॉपी को लहराते हुए दिखे, जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को अतिक्रमण कारी माना गया है.
200 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं : विधानसभा में आज निशुल्क बिजली योजना का मामला उठा. बीएसपी विधायक मनोज न्यांगली ने प्रश्न किया, जिसके जवाब में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि वर्तमान में नए उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं दी जाएगी. 100 यूनिट फ्री बिजली उन्हीं को दी जा रही है जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा रखा है. सरकार अभी विद्युत उपभोग चार्ज के अतिरिक्त शुल्क और करों को कम करने का विचार नहीं रखती है. इसके बाद बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि राजस्थान की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है, उस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 29 लाख उपभोक्ता है. वर्तमान में 98 लाख 23 हजार को लाभ दिया जा रहा है. बिना रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं की संख्या 30 लाख है, पूर्ववर्ती सरकार की मंशा होती तो सभी उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाता. कांग्रेस सरकार ने रजिस्ट्रेशन का राइडर रखा, जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली का लाभ नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा बजट सत्र : अवैध बजरी खनन पर हंगामे के आसार, सदन में उठ सकते हैं ये भी मुद्दे - Rajasthan Assembly budget session
न्यांगली बोले - सरकार बढ़ा रही फ्यूल सरचार्ज : इसके बाद विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि अब आपकी सरकार है आप रजिस्ट्रेशन शुरू करो, फ्यूल सरचार्ज कम करने की जगह सरकार बढ़ाना चाहती है. इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि 200 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज राजस्थान सरकार वहन कर रही है, आगे भी 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट तक किसी तरह का कोई चार्ज बिजली के बिल में नहीं लिया जायेगा.