नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) कार्यालय में शनिवार ईशा अवाना ने दसवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. ईशा शनिवार को डूसू के 10 दिन 10 महिला छात्रसंघ अध्यक्ष के अभियान के तहत अंतिम एक दिवसीय महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनी हैं. अब आज डूसू का ये अभियान समाप्त हो जाएगा.
ईशा ने बताया कि वह डीयू के हिंदी विभाग में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. कार्यभार संभालने के बाद ईशा ने डीयू के केंद्रीय पुस्तकालय में नई किताबों की मांग, विश्वविद्यालय में पीने के साफ पानी की व्यवस्था और कॉलेज में कक्षाओं के संचालन के लिए और कमरों की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया है. ईशा उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद एक दिवसीय महिला छात्रसंघ अध्यक्ष बनाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा का धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल से शुरू होंगे पीजी दाखिले के लिए पंजीकरण, जानें पीजी फॉर्म पर अपडेट
बता दें कि डूसू की ओर से 10 महिला अध्यक्ष चुनी गई छात्राएं, अलग-अलग कॉलेज और अलग-अलग राज्यों से संबंध रखती हैं. डूसू का यह अभियान नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुआ था. लेकिन, बीते शनिवार और रविवार की छुट्टी की वजह से दो दिन किसी छात्रा ने कार्यभार नहीं संभाला था. इसलिए इस अभियान को दो दिन आगे बढ़ाया गया है. शनिवार को इसका अंतिम दिन है.
यह भी पढ़ें-रूस के एचएसई विश्वविद्यालय के साथ डीयू ने किया समझौता, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस और मिरर लैब का किया उद्घाटन