ETV Bharat / state

आईएससी आईसीएसई रिजल्ट 2024, यहां देखिए नतीजे - ISC ICSE Result - ISC ICSE RESULT

आईसीएससी और आईएससी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.

ISC ICSE RESULT
आईसीएससी और आईएससी रिजल्ट (CANVA UPLOAD)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 1:48 PM IST

रायपुर: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र छात्राएं cice.org या या Results.cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी: आईसीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.31 प्रतिशत है, जबकि लड़कों ने 99.65 प्रतिशत अंक हासिल किए. आईएससी में भी लड़कियों ने 98.92 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि लड़कों ने 97.53 प्रतिशत अंक हासिल किए.

आईसीएसई के लिए कुल 2 लाख 43 हजार 617 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 1 लाख 30 हजार 506 यानी 53.57 प्रतिशत लड़के और 1,13,111 यानी 46.43 प्रतिशत लड़कियां थीं. वहीं, आईएससी के लिए 99,901 छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए. इनमें 52,765 लड़के और 47,136 लड़कियां थी. इस वर्ष आईसीएसई में कुल 2,42,328 छात्र पास हुए. यह कुल प्रतिभागी छात्रों का 99.47 प्रतिशत था. आईएससी में कुल 98088 छात्र यानी 98.19 प्रतिशत पास हुए.

यहां के बच्चों ने किया टॉप: छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली और एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के छात्र छात्राओं ने टॉप किया.

साल 2023 में ICSE छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94 प्रतिशत था. तब भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.71 था. आईएससी में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.96 प्रतिशत था.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट हुई कंफर्म , कैसे और कहां चेक करें नतीजे,पढ़िए पूरी खबर - CBSE RESULT 2024
ISC ICSE रिजल्ट 2024 अपडेट: जारी हुए CISCE कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, चेक करें - cisce ICSE board result 2024

रायपुर: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र छात्राएं cice.org या या Results.cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी: आईसीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.31 प्रतिशत है, जबकि लड़कों ने 99.65 प्रतिशत अंक हासिल किए. आईएससी में भी लड़कियों ने 98.92 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि लड़कों ने 97.53 प्रतिशत अंक हासिल किए.

आईसीएसई के लिए कुल 2 लाख 43 हजार 617 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 1 लाख 30 हजार 506 यानी 53.57 प्रतिशत लड़के और 1,13,111 यानी 46.43 प्रतिशत लड़कियां थीं. वहीं, आईएससी के लिए 99,901 छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए. इनमें 52,765 लड़के और 47,136 लड़कियां थी. इस वर्ष आईसीएसई में कुल 2,42,328 छात्र पास हुए. यह कुल प्रतिभागी छात्रों का 99.47 प्रतिशत था. आईएससी में कुल 98088 छात्र यानी 98.19 प्रतिशत पास हुए.

यहां के बच्चों ने किया टॉप: छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली और एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के छात्र छात्राओं ने टॉप किया.

साल 2023 में ICSE छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94 प्रतिशत था. तब भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.71 था. आईएससी में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.96 प्रतिशत था.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट हुई कंफर्म , कैसे और कहां चेक करें नतीजे,पढ़िए पूरी खबर - CBSE RESULT 2024
ISC ICSE रिजल्ट 2024 अपडेट: जारी हुए CISCE कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, चेक करें - cisce ICSE board result 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.