ETV Bharat / state

झारखंड में गैर आदिवासी सीटों पर क्यों फेल रहा इंडिया गठबंधन, सिर्फ एसटी सीटों पर जीत से कैसे मिलेगी राज्य की सत्ता - Loksabha Result Review - LOKSABHA RESULT REVIEW

Election Result Review. झारखंड में बीजेपी को आदिवासियों के लिए रिजर्व सभी पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन बीजेपी ने सभी गैर आदिवासी सीट पर जीत दर्ज की है. क्या सिर्फ ट्राइबल सीट पर दबदबा होने से विधानसभा चुनाव में इसका फायदा इंडिया गठबंधन को मिल सकता है? यह बड़ा सवाल है.

Loksabha Result Review
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 7:59 PM IST

रांची: झारखंड में कभी आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा का दबदबा दिखता था. लेकिन वक्त के साथ आदिवासी वोटर्स भाजपा से छिटकते चले गये. इसका खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिखा. भाजपा ना सिर्फ अपनी तीनों एसटी सीटें गंवा बैठी बल्कि शेष दो सीटों पर जीत की उम्मीद पर भी पानी फिर गया.

तीन एसटी सीटें झामुमो तो दो सीटें कांग्रेस की झोली में चली गई. इस जीत से इंडिया गठबंधन बेहद उत्साहित है. प्रदेश भाजपा ने इन सीटों पर हुई हार का मंथन भी किया है. अब सवाल है कि इंडिया गठबंधन शेष 09 गैर आदिवासी सीटों में से किसी एक सीट पर भी करिश्मा क्यों नहीं दिखा पाया. क्या यह परिणाम इंडिया गठबंधन को राज्य की सत्ता तक पहुंचा जा सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र से इस मसले पर बात की गई. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पांचों एसटी सीटें जीत ली, इसले लिए बधाई तो मिलनी ही चाहिए. क्योंकि पूर्व में इनके पास दो सीटें ही थीं. इस बार शेष तीन सीटों पर भी जीत हुई. इससे अगर आप खुशी मना रहे हैं तो यह क्यों ना माना जाए कि विधानसभा में आप अपना बहुमत खो चुके हैं. आप अगर गैर रिजर्व सीटों पर करिश्मा दिखाते तो उसका आपको फायदा मिलता.

विधानसभा के दृष्टिकोण से देखें तो 81 में से 28 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. तब तो लोकसभा में जीत के हिसाब से इंडिया गठबंधन विधानसभा में बहुमत से दूर माना जाना चाहिए. यह अलग बात है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव का तौर-तरीका अलग होता है. लेकिन जब बात खुशी मनाने की हो तो दूसरे पहलू को भी समझना होगा. वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि इंडिया गठबंधन के विधायक प्रदीप यादव और विनोद कुमार सिंह समेत कई विधायक अपने क्षेत्र में ही पिछड़ गये थे. अनूप सिंह के बेरमो और झामुमो के डुमरी में भी इंडिया गठबंधन पीछे रहा.

Loksabha Result Review
एसटी सीट पर चुनाव परिणाम (ईटीवी भारत)

वरीष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि हद तो ये है कि सीएम चंपाई सोरेन की सरायकेला सीट पर भी झामुमो पीछे रहा. जमशेदपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा आगे रही. जबकि यहां की सभी सीटें झामुमो और कांग्रेस के पास हैं. मजेदार बात है कि दुमका और नाला में यानी बसंत सोरेन और स्पीकर के क्षेत्र में भी भाजपा को बढ़त मिली है. यही नहीं मांडू से विधायक जेपी पटेल भी अपने क्षेत्र में पिछड़ गये. बड़कागांव में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के क्षेत्र में भी भाजपा आगे रही. बरही में ही भाजपा आगे रही. इसलिए इंडिया गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आत्ममंथन करने की जरूरत है.

पांच एसटी सीटों का विधानसभावार समीकरण

एसटी के लिए रिजर्व पांचों लोकसभा सीटों की बात करें तो इसके दायरे में कुल 29 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से सारठ, तोरपा और खूंटी विधानसभा सीट भाजपा के पास है. सीता सोरेन की जामा सीट को भाजपा के साथ जोड़ने से यह संख्या 04 हो जाती है. शेष 25 सीटों पर झामुमो और कांग्रेस का कब्जा है. जाहिर है कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को 15 गैर रिजर्व सीटों की जरूरत होगी. वर्तमान में कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव जीतने के बाद सत्ताधारी दलों के पास विधायकों की कुल संख्या 49 हैं. इनमें झामुमो के 30 और कांग्रेस के 17 के अलावा भाकपा-माले और राजद के एक-एक विधायक हैं.

  1. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा सीटें हैं.
  2. दुमका लोकसभा क्षेत्र में शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा और सारठ विधानसभा सीटें हैं.
  3. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा सीटें हैं.
  4. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीटें हैं.
  5. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर और लोहरदगा विधानसभा सीटें हैं.

सभी पांच एसटी सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में

झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए पांच सीटें रिजर्व हैं. इनमें खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, राजमहल और दुमका सीट शामिल है. 2024 के चुनाव में खूंटी से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा और लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत जीते हैं. वहीं सिंहभूम, राजमहल और दुमका में झामुमो की जोबा मांझी, विजय हांसदा और नलिन सोरेन की जीत हुई है.

भाजपा के लिए चिंता की बात यह है कि केंद्र में अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्री रहे अर्जुन मुंडा खूंटी से तो भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव लोहरदगा सीट गंवा बैठे. पहली बार शिबू सोरेन के परिवार में सेंध लगाकर उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन तक भाजपा को दुमका सीट नहीं दिला पाईं. लोहरदगा सीट पर झामुमो के चमरा लिंडा और राजमहल में झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम भी नाकाम साबित हुए. लेकिन सवाल वही है कि एसटी सीटों पर सफलता हासिल करने वाला इंडिया गठबंधन एससी के लिए रिजर्व एकमात्र पलामू सीट पर भी क्यों पिछड़ गया. लोकसभा की पांचों एसटी सीटों पर जीत से विधानसभा में बहुमत कैसे मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

एसटी सीटों पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को मिली हार, गीता कोड़ा भी फेल - Lok Sabha election results

राहुल मतलब जीत की गारंटी! इस मामले में पीएम मोदी से निकले काफी आगे, झारखंड विधानसभा चुनाव में भी पड़ सकता है असर - Modi vs Rahul

झारखंड में बागी विधायकों को जनता ने नकारा, अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पिछड़े बागी, अब खतरे में राजनीतिक भविष्य - Rebel MLAs performance in Jharkhand

ट्राइबल क्षेत्र में भाजपा की हार की ये रही वजह, मंथन में डूबी बीजेपी को अभी से सताने लगी विधानसभा चुनाव की चिंता - Review of BJP defeat

रांची: झारखंड में कभी आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा का दबदबा दिखता था. लेकिन वक्त के साथ आदिवासी वोटर्स भाजपा से छिटकते चले गये. इसका खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिखा. भाजपा ना सिर्फ अपनी तीनों एसटी सीटें गंवा बैठी बल्कि शेष दो सीटों पर जीत की उम्मीद पर भी पानी फिर गया.

तीन एसटी सीटें झामुमो तो दो सीटें कांग्रेस की झोली में चली गई. इस जीत से इंडिया गठबंधन बेहद उत्साहित है. प्रदेश भाजपा ने इन सीटों पर हुई हार का मंथन भी किया है. अब सवाल है कि इंडिया गठबंधन शेष 09 गैर आदिवासी सीटों में से किसी एक सीट पर भी करिश्मा क्यों नहीं दिखा पाया. क्या यह परिणाम इंडिया गठबंधन को राज्य की सत्ता तक पहुंचा जा सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र से इस मसले पर बात की गई. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पांचों एसटी सीटें जीत ली, इसले लिए बधाई तो मिलनी ही चाहिए. क्योंकि पूर्व में इनके पास दो सीटें ही थीं. इस बार शेष तीन सीटों पर भी जीत हुई. इससे अगर आप खुशी मना रहे हैं तो यह क्यों ना माना जाए कि विधानसभा में आप अपना बहुमत खो चुके हैं. आप अगर गैर रिजर्व सीटों पर करिश्मा दिखाते तो उसका आपको फायदा मिलता.

विधानसभा के दृष्टिकोण से देखें तो 81 में से 28 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. तब तो लोकसभा में जीत के हिसाब से इंडिया गठबंधन विधानसभा में बहुमत से दूर माना जाना चाहिए. यह अलग बात है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव का तौर-तरीका अलग होता है. लेकिन जब बात खुशी मनाने की हो तो दूसरे पहलू को भी समझना होगा. वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि इंडिया गठबंधन के विधायक प्रदीप यादव और विनोद कुमार सिंह समेत कई विधायक अपने क्षेत्र में ही पिछड़ गये थे. अनूप सिंह के बेरमो और झामुमो के डुमरी में भी इंडिया गठबंधन पीछे रहा.

Loksabha Result Review
एसटी सीट पर चुनाव परिणाम (ईटीवी भारत)

वरीष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि हद तो ये है कि सीएम चंपाई सोरेन की सरायकेला सीट पर भी झामुमो पीछे रहा. जमशेदपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा आगे रही. जबकि यहां की सभी सीटें झामुमो और कांग्रेस के पास हैं. मजेदार बात है कि दुमका और नाला में यानी बसंत सोरेन और स्पीकर के क्षेत्र में भी भाजपा को बढ़त मिली है. यही नहीं मांडू से विधायक जेपी पटेल भी अपने क्षेत्र में पिछड़ गये. बड़कागांव में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के क्षेत्र में भी भाजपा आगे रही. बरही में ही भाजपा आगे रही. इसलिए इंडिया गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आत्ममंथन करने की जरूरत है.

पांच एसटी सीटों का विधानसभावार समीकरण

एसटी के लिए रिजर्व पांचों लोकसभा सीटों की बात करें तो इसके दायरे में कुल 29 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से सारठ, तोरपा और खूंटी विधानसभा सीट भाजपा के पास है. सीता सोरेन की जामा सीट को भाजपा के साथ जोड़ने से यह संख्या 04 हो जाती है. शेष 25 सीटों पर झामुमो और कांग्रेस का कब्जा है. जाहिर है कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को 15 गैर रिजर्व सीटों की जरूरत होगी. वर्तमान में कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव जीतने के बाद सत्ताधारी दलों के पास विधायकों की कुल संख्या 49 हैं. इनमें झामुमो के 30 और कांग्रेस के 17 के अलावा भाकपा-माले और राजद के एक-एक विधायक हैं.

  1. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा सीटें हैं.
  2. दुमका लोकसभा क्षेत्र में शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा और सारठ विधानसभा सीटें हैं.
  3. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा सीटें हैं.
  4. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीटें हैं.
  5. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर और लोहरदगा विधानसभा सीटें हैं.

सभी पांच एसटी सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में

झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए पांच सीटें रिजर्व हैं. इनमें खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, राजमहल और दुमका सीट शामिल है. 2024 के चुनाव में खूंटी से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा और लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत जीते हैं. वहीं सिंहभूम, राजमहल और दुमका में झामुमो की जोबा मांझी, विजय हांसदा और नलिन सोरेन की जीत हुई है.

भाजपा के लिए चिंता की बात यह है कि केंद्र में अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्री रहे अर्जुन मुंडा खूंटी से तो भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव लोहरदगा सीट गंवा बैठे. पहली बार शिबू सोरेन के परिवार में सेंध लगाकर उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन तक भाजपा को दुमका सीट नहीं दिला पाईं. लोहरदगा सीट पर झामुमो के चमरा लिंडा और राजमहल में झामुमो के लोबिन हेम्ब्रम भी नाकाम साबित हुए. लेकिन सवाल वही है कि एसटी सीटों पर सफलता हासिल करने वाला इंडिया गठबंधन एससी के लिए रिजर्व एकमात्र पलामू सीट पर भी क्यों पिछड़ गया. लोकसभा की पांचों एसटी सीटों पर जीत से विधानसभा में बहुमत कैसे मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

एसटी सीटों पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को मिली हार, गीता कोड़ा भी फेल - Lok Sabha election results

राहुल मतलब जीत की गारंटी! इस मामले में पीएम मोदी से निकले काफी आगे, झारखंड विधानसभा चुनाव में भी पड़ सकता है असर - Modi vs Rahul

झारखंड में बागी विधायकों को जनता ने नकारा, अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पिछड़े बागी, अब खतरे में राजनीतिक भविष्य - Rebel MLAs performance in Jharkhand

ट्राइबल क्षेत्र में भाजपा की हार की ये रही वजह, मंथन में डूबी बीजेपी को अभी से सताने लगी विधानसभा चुनाव की चिंता - Review of BJP defeat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.