ETV Bharat / state

अखिलेश यादव को राजा भैया का साथ मिलना आसान नहीं, मानी जा रही ये सियासी वजह

Rajya Sabha elections : राज्यसभा के चुनाव में भाजपा और सपा के बीच सियासी जंग जीतने को लेकर जोर आजमाइश चल रही है. बीते दिनों सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम राजा भैया से मिले थे. उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर समर्थन भी मांगा था. क्या अखिलेश यादव को राजा भैया का साथ मिलेगा? पढ़ें पूरी खबर

्िेप्
पि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:14 AM IST

जानकारी देते राजनीतिक विश्लेषक विजय शंकर पंकज

लखनऊ : अखिलेश यादव खेमे से उनके दूत बनकर नरेश उत्तम भले ही 'रामायण' कोठी में राजा भैया का राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगने गए हों लेकिन, यह राह इतनी आसान नहीं है. माना जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजा भैया का बीजेपी की तारीफ करना, 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का टिप्पणी करना और जियाउल हक हत्याकांड की जांच फिर से शुरू होना जैसे कई मुद्दे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को सपा के करीब जाने से रोक रहे हैं. पिछले काफी समय से राजा भैया के बयान भाजपा के समर्थन वाले हैं. ऐसे में क्या होगी राजा भैया की रणनीति यह देखने वाली बात होगी?

सियासी जंग जीतने को लेकर जोर आजमाइश : दरअसल, राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग जीतने को लेकर जोर आजमाइश चल रही है. समाजवादी पार्टी को अपने विधायकों की संख्या 108 को मिलाकर तीन और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. जिससे उनका तीसरा उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव जीत सके. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने आठवां प्रत्याशी घोषित करके पूरे राज्यसभा चुनाव की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच विधायकों के वोटों को क्रॉस वोटिंग में बदलने की जोर आजमाइश तेजी से चल रही है. इसी कवायद के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजा भैया के आवास पहुंचे थे. उनसे राज्यसभा चुनाव में वोट लेने का समर्थन मांगा. इस पर राजा भैया ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी राजा भैया के आवास पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन की बात कही.

बीजेपी ने संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा : बीजेपी ने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी तरफ सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ पिछले कुछ समय से चलने वाले राजा भैया राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजा भैया फिलहाल पिछले काफी समय से लगातार भारतीय जनता पार्टी और हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विधानसभा सदन में भी उन्होंने कई विषयों पर बीजेपी का समर्थन किया है. राम मंदिर के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी राजा भैया आमंत्रित किए गए थे और इस पूरे कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी थी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ राजा भैया पिछले कुछ समय से लगातार चलते हुए नजर आए हैं.


दोनों के बीच सामने आई थीं तल्खियां : 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच तल्खी भी सार्वजनिक रूप से सामने आई थी. ऐसे में अब राजा भैया का अखिलेश यादव के साथ आना और राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना बहुत आसान नहीं नजर आ रहा है. चुनाव प्रचार में कुंडा पहुंचे अखिलेश यादव ने यह बयान दिया था कि 'कुंडा में ऐसी कुंडी लगाना कि दोबारा खुल ना सके.' इस तरह का बयान अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान दिया था. इसके बाद राजा भैया ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि 'कुंडा में कुंडी लगाने वाला कोई माई का लाल अभी पैदा नहीं हुआ है...' वहीं अब जब राज्यसभा चुनाव या 2024 का लोकसभा चुनाव हो रहा है तो अखिलेश यादव राजा भैया से हाथ मिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सियासी जानकारों को कहना है कि राजा भैया अब फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ नहीं जाने वाले हैं. इसके पीछे की एक बड़ी सियासी वजह यह भी है कि जियाउल हत्याकांड में उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. खाद्यान्न घोटाले में भी उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. ऐसे में फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ जाकर वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार से किसी भी प्रकार की अदावत नहीं रखना चाहते जिससे उन्हें किसी प्रकार से कोई नुकसान हो.


'राजा भैया योगी सरकार के साथ' : राजनीतिक विश्लेषक विजय शंकर पंकज कहते हैं कि राजा भैया फिलहाल कोई करवट बदलने जैसी स्थिति में नहीं हैं. वह योगी सरकार के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. राजा भैया योगी सरकार के साथ पूरी तरह से हैं. राजा भैया के साथ एक दर्जन समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं. नरेश उत्तम पटेल जो सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने बातचीत भले की होगी उसका कोई औचित्य नहीं है. अखिलेश यादव ने सिर्फ इसलिए संदेश भेजा है कि राजा भैया समाजवादी पार्टी के विधायकों को तोड़ने में सफल न हों. इसलिए वह गए हैं. राजा भैया भारतीय जनता पार्टी के साथ ही रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : राजा भैया से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम: राज्यसभा चुनाव में मांगा समर्थन, गठबंधन पर हुई बातचीत

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन हैं संजय सेठ, जिनके पास है अरबों की संपत्ति पर नहीं है एक भी कार

जानकारी देते राजनीतिक विश्लेषक विजय शंकर पंकज

लखनऊ : अखिलेश यादव खेमे से उनके दूत बनकर नरेश उत्तम भले ही 'रामायण' कोठी में राजा भैया का राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगने गए हों लेकिन, यह राह इतनी आसान नहीं है. माना जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजा भैया का बीजेपी की तारीफ करना, 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का टिप्पणी करना और जियाउल हक हत्याकांड की जांच फिर से शुरू होना जैसे कई मुद्दे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को सपा के करीब जाने से रोक रहे हैं. पिछले काफी समय से राजा भैया के बयान भाजपा के समर्थन वाले हैं. ऐसे में क्या होगी राजा भैया की रणनीति यह देखने वाली बात होगी?

सियासी जंग जीतने को लेकर जोर आजमाइश : दरअसल, राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी जंग जीतने को लेकर जोर आजमाइश चल रही है. समाजवादी पार्टी को अपने विधायकों की संख्या 108 को मिलाकर तीन और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. जिससे उनका तीसरा उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव जीत सके. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने आठवां प्रत्याशी घोषित करके पूरे राज्यसभा चुनाव की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच विधायकों के वोटों को क्रॉस वोटिंग में बदलने की जोर आजमाइश तेजी से चल रही है. इसी कवायद के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजा भैया के आवास पहुंचे थे. उनसे राज्यसभा चुनाव में वोट लेने का समर्थन मांगा. इस पर राजा भैया ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी राजा भैया के आवास पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन की बात कही.

बीजेपी ने संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा : बीजेपी ने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी तरफ सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ पिछले कुछ समय से चलने वाले राजा भैया राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजा भैया फिलहाल पिछले काफी समय से लगातार भारतीय जनता पार्टी और हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. विधानसभा सदन में भी उन्होंने कई विषयों पर बीजेपी का समर्थन किया है. राम मंदिर के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी राजा भैया आमंत्रित किए गए थे और इस पूरे कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी थी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ राजा भैया पिछले कुछ समय से लगातार चलते हुए नजर आए हैं.


दोनों के बीच सामने आई थीं तल्खियां : 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच तल्खी भी सार्वजनिक रूप से सामने आई थी. ऐसे में अब राजा भैया का अखिलेश यादव के साथ आना और राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना बहुत आसान नहीं नजर आ रहा है. चुनाव प्रचार में कुंडा पहुंचे अखिलेश यादव ने यह बयान दिया था कि 'कुंडा में ऐसी कुंडी लगाना कि दोबारा खुल ना सके.' इस तरह का बयान अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान दिया था. इसके बाद राजा भैया ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि 'कुंडा में कुंडी लगाने वाला कोई माई का लाल अभी पैदा नहीं हुआ है...' वहीं अब जब राज्यसभा चुनाव या 2024 का लोकसभा चुनाव हो रहा है तो अखिलेश यादव राजा भैया से हाथ मिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सियासी जानकारों को कहना है कि राजा भैया अब फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ नहीं जाने वाले हैं. इसके पीछे की एक बड़ी सियासी वजह यह भी है कि जियाउल हत्याकांड में उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. खाद्यान्न घोटाले में भी उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. ऐसे में फिलहाल समाजवादी पार्टी के साथ जाकर वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार से किसी भी प्रकार की अदावत नहीं रखना चाहते जिससे उन्हें किसी प्रकार से कोई नुकसान हो.


'राजा भैया योगी सरकार के साथ' : राजनीतिक विश्लेषक विजय शंकर पंकज कहते हैं कि राजा भैया फिलहाल कोई करवट बदलने जैसी स्थिति में नहीं हैं. वह योगी सरकार के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. राजा भैया योगी सरकार के साथ पूरी तरह से हैं. राजा भैया के साथ एक दर्जन समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं. नरेश उत्तम पटेल जो सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने बातचीत भले की होगी उसका कोई औचित्य नहीं है. अखिलेश यादव ने सिर्फ इसलिए संदेश भेजा है कि राजा भैया समाजवादी पार्टी के विधायकों को तोड़ने में सफल न हों. इसलिए वह गए हैं. राजा भैया भारतीय जनता पार्टी के साथ ही रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : राजा भैया से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम: राज्यसभा चुनाव में मांगा समर्थन, गठबंधन पर हुई बातचीत

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन हैं संजय सेठ, जिनके पास है अरबों की संपत्ति पर नहीं है एक भी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.